तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

KKRvRR: राजस्थान के लिए मुश्किल हुईं प्ले-ऑफ की राहें, केकेआर ने 6 विकेट से दी करारी शिकस्त

IPL 2018 : Kolkata Knight Riders beat Rajasthan Royals by 6 wicket, Match Highlight | वनइंडिया हिंदी

KKRvRR: राजस्थान के लिए मुश्किल हुईं प्ले-ऑफ की राहें, केकेआर ने 6 विकेट से दी करारी शिकस्त

कोलकाता। आईपीएल 11 का 49वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। जहां केकेआर ने राजस्थान को 6 विकेट से हरा दिया। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर की टीम में केवल एक बदलाव हुआ था पियूष चावला की जगह शिवम मावी को शामिल किया गया। वहीं राजस्थान की टीम में तीन बदलाव हुए थे। दरअसल ईश सोढ़ी, अनुरीत सिंह और राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सकी और 19 ओवरों में ऑल आउट होते हुए 142 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम ने नरेन (7 गेंदों में 21 रन), क्रिस लिन (42 गेंदों में 45 रन) और कार्तिक की (31 गेंदों में 41 रन) की पारी की बदौलत 18 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।


यहां पढ़ें केकेआर बनाम राजस्थान का LIVE CRICKET SCORE:-

1
43459

11:29 PM

मुश्किल हुईं राजस्थान की राहें, केकेआर ने 6 विकेट से दी करारी शिकस्त। केकेआर ने 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर की तरफ से कप्तान कार्तिक ने 18वें ओवरी की आखिरी दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर केेकआर को आसानी से जीत दिला दी। कार्तिक 31 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे।

11:13 PM

117 के स्कोर पर केकेआर को लगा चौथा झटका, क्रिस लिन 42 गेंदों में 45 रन बनाकर बेन स्टोक्स का तीसरा शिकार बने। केकेआर को जीत के लिए 28 गेंदों में 26 रन चाहिए।

10:38 PM

69 के स्कोर पर केकेआर का तीसरा विकेट गिरा, नितीश राना 17 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट। ईश सोढ़ी ने झटका विकेट।

10:18 PM

36 के स्कोर पर केकेआर का दूसरा विकेट गिरा, उथप्पा 4 रन बनाकर आउट। स्टोक्स ने झटका दूसरा विकेट।

10:11 PM

केकेआर को लगा पहला झटका, सुनील नरेन 7 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट। नरेन ने पहले ही ओवर में गौथम को 2 छक्के और 2 चौके जड़ दिए। हालांकि बेन स्टोक्स ने अगले मेडन ओवर में नरेन को पवेलियन भेज दिया।

10:10 PM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर, सुनील नरेन और क्रिस लिन क्रीज पर

09:45 PM

142 पर ढेर हुई राजस्थान, केकेआर को 143 रनों का लक्ष्य। राजस्थान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19 ओवर में ढेर हो गई। राजस्थान का आखिरी विकेट जयदेव उनादकट (18 गेंदों में 26 रन) के रूप में गिरा। कृष्णा ने उनादकट को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट झटका.

09:35 PM

135 के स्कोर पर राजस्थान का 9वां विकेट गिरा, जोफ्रा आर्चर 6 रन बनाकर आंद्रे रसल का शिकार बने।

09:31 PM

128 के स्कोर पर राजस्थान का आठवां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर ईश सोढ़ी आउट। प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया विकेट।

09:21 PM

107 के स्कोर पर राजस्थान का सातवां विकेट गिरा, बेन स्टोक्स 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट। कुलदीप यादव ने झटका चौथा विकेट।

09:19 PM

103 के स्कोर पर राजस्थान का छठा विकेट गिरा, गौथम 3 रन बनाकर शिवम मावी का शिकार बने।

09:04 PM

96 के स्कोर पर आधी राजस्थान की टीम पवेलियन लौटी, 1 रन बनाकर स्टुअर्ट बिन्नी स्टंप आउट। कुलदीप ने लिया तीसरा विकेट।

08:58 PM

95 के स्कोर पर राजस्थान का चौथा विकेट गिरा, सैमसन 10 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट। सुनील नरेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

08:51 PM

राजस्थान को लगा तीसरा झटका, जोस बटलर 22 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट। 86 के स्कोर पर कुलदीप यादव ने झटका दूसरा विकेट।

08:40 PM

राजस्थान को लगा दूसरा झटका, फिर फ्लॉप हुए रहाणे 11 रन बनाकर आउट। 76 के स्कोर पर रहाणे को कुलदीप यादव ने किया बोल्ड। अब बल्लेबाजी के लिए हैं संजू सैमसन।

08:25 PM

63 के स्कोर पर राजस्थान को लगा पहला झटका, 15 गेंदों में 27 रन बनाकर राहुल त्रिपाठी आउट। आंद्रे रसल ने लिया विकेट।

08:22 PM

जोस बटलर ने शिवम मावी के तीसरे ओवर में हर गेंद पर बाउंड्री लगाते हुए 28 रन बटोर लिए। बटलर ने 2 छक्के और 4 चौके जड़े। 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 59/0

07:42 PM

राजस्थान की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। दरअसल ईश सोढ़ी, अनुरीत सिंह और राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

07:42 PM

केकेआर की टीम में केवल एक बदलाव हुआ है पियूष चावला की जगह शिवम मावी को शामिल किया गया है।

07:41 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कीपर / कप्तान), नीतीश राणा, शुबमन गिल, जेवन सियरल्स, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, कुलदीप यादव।
  • राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (कीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गोथम, जयदेव उनादकट, ईश सोढ़ी, अनुरीट सिंह।

Story first published: Tuesday, May 15, 2018, 23:49 [IST]
Other articles published on May 15, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X