तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

MIvSRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराया, 87 रनों पर ऑल आउट हुई टीम

IPL 2018 MI vs SRH: Sunrisers Hyderabad beat Mumbai Indians by 31 runs, Match Highlight | वनइंडिया

मुंबई। आईपीएल-11 का 23वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जहां हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हरा दिया। इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद में तीन बदलाव हुए थे। हैदराबाद में शिखर धवन, मोहम्मद नवी और बासिल थंपी को टीम में शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार और बिली स्टेनलेक नहीं खेले थे।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी समराइजर्स हैदराबाद के लिए शिखर धवन और केन विलियमसन ने ओपनिंग की। पिछले दो मैच मिस करने के बाद शिखर धवन मैदान में उतरे लेकिन कुछ कमाल नहीं कर सके और केवल 6 गेंदों में 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद एक छोर से विकेट गिरते गए और एक छोर से विलियमसन पारी को संभालते रहे। धवन के बाद साहा आए और 0 पर आउट होकर चले। मनीष पांडे (16) ने थोड़ी देर साथ देना चाहा लेकिन उनकी फॉर्म एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुई। हालांकि कप्तान विलियसमन ज्यादा देर नहीं टिक सके और मुंबई इडियंस की घातक गेंदबाजी के आगे 21 गेंदों में 29 रन बनाकर चलते बने। इसके अलावा युसुफ पठान (29 रन) और मोहम्मद नबी (14 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

वहीं मुंबई की तरफ से गेंदबाजी काफी अनुशासित रही। मिशेल मैक्लेनांघन ने मुंबई की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की और शुरुआत में दो विकेट झटक डाले। मैक्लेनांघन ने 3 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। मयंक मार्कंडे सबसे किफायती रहे और 3 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट झटके। मुस्तफिजुर और बुमराह को एक-एक विकेट मिला। हैदराबाद 18.4 ओवर में ऑल आउट होकर 118 रन ही बना सकी।

जीत के लिए 119 रनों के लक्ष्य का पीा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी बेहद खराब रही और ओपनर ईविन लुईस 5 रन बनाकर चलते बने। मुंबई की तरफ से केवल सूर्यकुमार यादव (38 गेंदों में 34 रन) और क्रुणाल पांड्या (20 गेंदों में 24 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। इसके अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज 9 से ज्यादा रन नहीं बना सके। वहीं हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार की गैर-मौजूदगी में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने 4 ओवर में 23 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। इसके अलावा राशिद और बासिल थंपी 2-2 विकेट मिले। संदीप, नबी और शाकिब को एक-एक विकेट मिला। जहां हैदराबाद 18.4 ओवर में ऑलआउट हुई थी तो वहीं मुंबई इंडियंस 18.5 ओवर में मात्र 87 रनों पर ऑल आउट हो गई। ये मुंबई इंडियंस की 6 मैचों में 5वीं हार है।

ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर डिफेंड किया गया है। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2009 में डर्बन में खेले गए पंजाब के खिलाफ मैच में 116 रनों का स्कोर डिफेंड करते हुए जीत हासिल की थी। आज हैदराबाद ने 118 रन डिफेंड कर लिए।


यहां पढ़ें MIvSRH का LIVE CRICKET SCORE:-

मुंबई की पारी-

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराया, 87 रनों पर ऑल आउट हुई टीम
  • हार के करीब मुंबई इंडियंस, हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर आउट। 81 के स्कोर पर गिरा 9वां विकेट।
  • 80 के स्कोर पर मुंबई का आठवां विकेट, मार्कंडे 1 रन बनाकर आउट। कौल ने विकेट।
  • हार के करीब मुंबई इंडियंस, 78 के स्कोर पर सातवां विकेट गिरा। कौल ने मैक्लेनांघन को 0 पर किया आउट
  • मुश्किल में मुंबई इंडियंस, सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर आउट। 77 के स्कोर छठा विकेट गिरा। 15 ओवर के बाद स्कोर 77/6
  • 75 के स्कोर पर मुंबई को लगा पांचवा झटका, पोलार्ड 9 रन बनाकर आउट। राशिद ने लिया विकेट।
  • 61 के स्कोर पर मुंबई का चौथा विकेट गिरा, पांड्या 24 रन बनाकर आउट, राशिद ने लिया विकेट
  • मुश्किल में मुबंई का तीसरा विकेट गिरा, फिर फ्लॉप साबित हुए रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट। 21 के स्कोर पर गंवाया तीसरा विकेट।
  • 17 के स्कोर पर मुंबई का दूसरा विकेट गिरा, ईशान किशन 0 पर आउट। नबी ने लिया विकेट।
  • 12 के स्कोर पर मुंबई को लगा पहला झटका, लुईस 5 रन बनाकर आउट। संदीप शर्मा ने लिया विकेट।
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस, ईविन लुईस और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर

हैदराबाद की पारी-

  • 118 पर ऑलआउट हुई सराइजर्स हैदराबाद। मुस्तफिजुर ने युसुप पठान (29 रन) को किया आउट।
  • 109 के स्कोर पर हैदराबाद का 9वां विकेट गिरा, कौल 2 रन बनाकर रन आउट
  • 106 के स्कोर पर हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा, बासिल थंपी बने मार्कंडे का दूसरा शिकार
  • 100 के स्कोर पर हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा, राशिद बने बुमराह का शिकार
  • 85 के स्कोर पर हैदराबाद का छठा विकेट गिरा, मोहम्मद नबी 14 रन बनाकर बोल्ड। मार्कंडे ने किया बोल्ड
  • 65 के स्कोर पर आधी सनराइजर्स हैदराबाद पवेलियन लौटी, कप्तान विलियमसन 29 रन बनाकर आउट। हार्दिक पांड्या ने लिया विकेट।
  • 47 के स्कोर पर हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, शाकिब अल हसन 2 रन बनाकर रन आउट
  • 44 के स्कोर पर हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, मनीष पांडे 16 रन बनाकर आउट। हार्दिक पांड्या ने लिया विकेट।
  • 20 के ही स्कोर पर एक के बाद एक हैदराबाद को लगा दोहरा झटका, साहा 0 पर आउट मैक्लेनांघन ने लिया विकेट
  • दूसरे ही ओवर में हैदराबाद को लगा झटका, शिखर धवन 5 रन बनाकर बोल्ड। 20 के स्कोर मैक्लेनांघन ने लिया विकेट
  • बल्लेबाजी के लिए उतरी सनराइजर्स हैदराबाद। शिखर धवन और केन विलियमसन क्रीज पर।
  • ---------------------------------------------------------------------------
  • मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मुंबई इंडियंस की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद में तीन बदलाव हुए हैं। हैदराबाद में शिखर धवन, मोहम्मद नवी और बासिल थंपी को टीम में शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार और बिली स्टेनलेक नहीं खेल रहे हैं।
  • सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (कीपर), शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, रशीद खान, बासिल थम्पी, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।
  • मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): सूर्यकुमार यादव, इविन लुईस, ईशान किशन (कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), किरॉन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, मिशेल मैकक्लेनाघन, मयंक मार्कांडे, जसप्रित बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान

Story first published: Wednesday, April 25, 2018, 0:05 [IST]
Other articles published on Apr 25, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X