तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

RRvCSK: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया

IPL 2018 : Rajasthan Royals beat Chennai Super Kings by 4 wicket, Match Highlights | वनइंडिया हिंदी

जयपुर। आईपीएल 11 का 43वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की टीम ने धोनी ब्रिगेड को 4 विकेट से पटखनी दी। इसस पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। चेन्नई ने अपनी टीम में दो बदलाव किए थे। ध्रुव शोरे और लुंगी एन्गिडी की जगह कर्ण शर्मा और सैम बिलिंग्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी दो बदलाव करते हुए अंकित शर्मा और प्रशांत चोपड़ा को शामिल किया था।

इस मैच में जीत के साथ ही राजस्थान अब 11 मैच में से कुल 5 जीत कर अभी भी आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में बनी हैं। राजस्थान के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला था। अगर वह यह मैच हार जाती तो आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाती। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स इस मैच में हारने के बाद 11 में से 7 मैच जीतकर टॉप 4 में बनी हुई है और उसका आईपीएल प्लेऑफ में जगह पक्का माना जा रहा है। पढ़िए इस सांसे रोक देने वाले मैच के अपडेट्स ..


यहां पढ़ें राजस्थान बनाम चेन्नई का LIVE CRICKET SCORE:-

1
43453
  • ओपनिंग करने आए बटलर ने नाबाद 95 रनों (60 गेंद) की पारी खेल टीम को अहम मुकाबले में दिलाई जीत
  • बेहद रोमांचक मुकाबले में राज्सथान ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया
  • आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 12 रन की जरूरत, बटलर 83 रन बना क्रीज पर
  • डेविड विली ने राजस्थान को दिया छठा झटका, कृष्षणपा गौथम 13 रन बना आउट
  • 18वें ओवर में राजस्थान को 5वां झटका, स्टुअर्ट बिन्नी 22 रन बना आउट
  • 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 114/4, बटलर 41 गेंद पर 65 रन बना अभी भी क्रीज पर
  • राजस्थान को चौथा झटका, प्रशांत चोपड़ा 8 रन बना आउट। सर्दुल ठाकुर ने लिया विकेट
  • संजू सैमसन 21 रन बनाकर रन आउट, राजस्थान को लगा तीसरा झटका
  • 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 88/2, जीत के लिए 89 और रनों की जरूरत
  • जडेजा ने दिया राजस्थान को दूसरा झटका, रहाणे 4 रन बना आउट
  • राजस्थान को पहला झटका, बेन स्टोक्स 11 रन बना आउट। हरभजन ने लिया विकेट।
  • जोस बटलर की पहले 2 ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी, 12 गेंद में 27 रन बनाए। 5 चौके और 1 छक्के लगाए
  • 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल, जोस बटलर और बेन स्टोक्स ओपनिंग करने आए
  • ---------------------------------------------------------------------------------
  • राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट झटके
  • पारी खत्म होते समय धोनी 33 रन (23 गेंद) और ब्रॉवो 1 रन बनाकर नाबाद थे
  • 20 ओवर के बाद चेन्नई ने 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए, राजस्थान रॉयल को जीत के लिए 177 रन बनाने की दी चुनौती
  • आखिरी ओवर में सैम बिलिंग्स 27 रन बना आउट, बेन स्टोक्स ने लिया विकेट
  • 18वें ओवर में चेन्नई को स्कोर 150 के पार
  • 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 134/3, धोनी-बिलिंग्स क्रीज पर
  • चेन्नई को लगा तीसरा झटका, रैना 52 रन बनाकर आउट। इश सोढ़ी ने लिया विकेट।
  • रैना ने जड़ा पचासा, 12ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 111//2
  • चेन्नई को लगा दूसरा झटका, वाटसन 39 रन बनाकर आउट। जोफ्रा आर्चर ने लिया विकेट।
  • 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 90/1, रैना-वॉटसन क्रीज पर
  • 19 के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने चेन्नई को दिया पहला झटका, रायडू 12 रन बनाकर बोल्ड
  • बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स, शेन वॉटसन और अंबाती रायडू क्रीज पर
  • ---------------------------------------------------------------------------------
  • चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
  • चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, एमएस धोनी (कीपर / कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, डेविड विली, हरभजन सिंह, शारदुल ठाकुर।
  • राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (कीपर), प्रशांत चोपड़ा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गोथम, जोफरा आर्चर, अंकित शर्मा, जयदेव उनादकट, ईश सोढ़ी।

Story first published: Saturday, May 12, 2018, 1:12 [IST]
Other articles published on May 12, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X