तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2018: विराट कोहली ने गाली देकर इस खिलाड़ी को दिया था बल्ला, रच दिया इतिहास

नई दिल्ली। आईपीएल 2018 का चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए हर खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के पास महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो जैसे सुपरस्‍टार खिलाड़ी मौजूद हैं। यहां तक कि और भी कई बड़े खिलाड़ी हैं जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन चेन्नई का एक खिलाड़ी है जो पूरे आईपीएल छाया रहा। वो है अंबाती रायडू।

चेन्नई के सबसे बड़े हीरो रहे रायडू

चेन्नई के सबसे बड़े हीरो रहे रायडू

रायडू ने इस सीजन चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए 8 सीजन खेलने वाले रायडू को इस बार नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने साथ जोड़ा और नतीजा निकला जीत और सिर्फ जीत। सही मायने में अंबाती रायडू ना सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्‍स बल्कि आईपीएल 11 के भी सुपरस्‍टार रहे हैं। रायडू ने इस बार 16 मैचों में 43 के औसत और 149.75 के स्‍ट्राइक रेट से 602 रन बनाये हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले प्‍लेयर्स की लिस्‍ट में चौथे नंबर पर रहे। लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने जिस बल्ले से रन उगले वो बल्ला उनका नहीं बल्कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का था?

विराट ने गाली देकर दिया था बल्ला

विराट ने गाली देकर दिया था बल्ला

रायडू ने इस बार चेन्नई के लिए शतकीय पारी भी खेली। उन्होंने नाबाद 100 रन की पारी के अलावा तीन अर्धशतक भी लगाये। जबकि वह चेन्‍नई के लिये 53 चौके और 34 छक्‍के लगाने में सफल रहे हैं। लेकिन उन्होंने ये सारा कारनामा विराट कोहली के बल्ले से किया। दरअसल इस बात का खुलासा खुद रायडू ने किया है। हरभजन सिंह के साथ एक शो 'क्विक हील भज्जी ब्लास्ट शो' में जब रायडू से पूछा गया कि वो बैटिंग करने के लिए जाने से पहले क्या कोई टोटका करते हैं? इस पर हंसते हुए रायडू ने जवाब दिया कि "मैं हर एक बैट लेता हूं विराट से, उसको भी मालूम हो गया है कि टशन है। इस साल तो गाली देके दिया है।"

मुंबई के भी रन मशीन थे रायडू

मुंबई के भी रन मशीन थे रायडू

रायडू ने 2010 से 2017 तक मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेला। इस बीच उन्होंने 2416 रन बनाए। उन्होंने 2010 में अपने डेब्यू आईपीएल में 356 रन बनाए थे।

रायडु का साल दर साल प्रदर्शन

2011 में 16 मैचों में 395 रन

2012 में 17 मैचों में 333 रन

2013 में 19 मैचों में 265 रन

2014 में 15 मैचों में 361 रन

2015 में 15 मैचों में 281 रन

2016 में 13 मैचों में 334 रन

2017 में पांच मैचों में 91 रन

धोनी ने बनाया ओपनर और पलट गई किस्मत

धोनी ने बनाया ओपनर और पलट गई किस्मत

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने रायडू को 2.20 करोड़ की कीमत में अपने साथ शामिल किया। शायद ये धोनी का ही भरोसा था कि जिस खिलाड़ी को आईपीएल के पहले आठ साल मिडल ऑर्डर में खेलने का मौका मिला उसे उन्‍होंने ओपनर बना दिया। रायडू कुछ मैचों में डुप्लेसिस के खेलने के चलते ओपनिंग नहीं कर पाए लेकिन वैसे वे चेन्नई के सबसे भरोसेमंद ओपनर रहे। उन्होंने शेन वॉटसन के साथ जोड़ी बनाते हुए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं। बतौर ओपनर रायडू ने 22, 39, 12, 82,46, 32, 12, 100*, 50 और 1 रन की पारियां खेली। नंबर चार पर उन्‍होंने 79, 31, 21 और नाबाद 16 रन की पारियां खेली हैं।

यहां देखें वीडियो

रायडू ने अपनी हैदराबादी लाइफ से जुड़ी कई अहम बातें बताई हैं। आप भी सुनिए।

Story first published: Wednesday, May 30, 2018, 13:04 [IST]
Other articles published on May 30, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X