तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : लगातार 4 जीत के बावजूद इस बात से दुखी हैं 'कैप्टन कूल' धोनी

आईपीएल-2019 में चेपॉक की पिच पर मिली लगातार चार जीत के बावजूद माही ने अपनी यह चिंता जाहिर की है जो बाकी टीमों के लिए भी किसी चेतावनी से कम नहीं है।

IPL 2019: MS Dhoni again criticized slow cheapuk pitch| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को IPL 2018 के ऑक्शन के बाद Dad's Army की संज्ञा दी गई थी। इस टीम ने न सिर्फ उन 'बूढ़े शेरों' के दम पर खिताब जीता बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में भी अपने दमदार प्रदर्शन से अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। टीम इंडिया के कैप्टन कूल कहे जाने वाले माही स्पिन गेंदबाजों के लिए मैजिकल कप्तान कहे जाते हैं। मंगलवार को चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों की गेंदबाजी के दौरान तब माही का मैजिक दिखा जब इमरान ताहिर शुबमन गिल को गेंद फेंकते ही जश्न मनाने लगे और धोनी ने उन्हें महज एक 0.01 सेकेंड में स्टंप आउट कर दिया। यह दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का साझा प्लान था जो सफल हुआ। 6 मैच में 5 मुकाबले जीतने और टेबल टॉपर बनने के बावजूद धोनी (MS Dhoni) को एक चिंता सता रही है और उन्होंने आईपीएल-2019 (IPL-2019) में मिली लगातार चार जीत के बावजूद अपनी यह चिंता जाहिर की है जो बाकी टीमों के लिए भी किसी चेतावनी से कम नहीं है।

स्पेशल कनेक्शन पर क्या बोले माही

स्पेशल कनेक्शन पर क्या बोले माही

पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में जब हर्षा भोगले ने धोनी को चेन्नई (Chennai Super Kings) से स्पेशल कनेक्शन पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि "मैं यहां लंबे समय से हूँ और बहुत सी अच्छी चीजें मेरे साथ यहां हुई हैं, मैं इस फ्रेंचाइजी से शुरू से जुड़ा हूँ और यहां तक कि टेस्ट डेब्यू भी यहीं हुआ था तो यहां से एक खास रिश्ता है और यहां के लोगों ने मुझे अपना लिया है। आईपीएल को हाई स्कोरिंग गेम का प्रारूप माना जाता है लेकिन चेपॉक में कोलकाता बनाम चेन्नई के बीच हुए मैच के बाद माही ने घरेलू मैदान पर सभी 4 गेम जीतने के बावजूद एक चिंता जताई। कोलकाता इस मैच में महज 108 रनों पर सिमट गई थी, चेन्नई ने 16 गेंद शेष रहते ही यह मैच जीत 7 विकेट से जीत लिया लेकिन यह कम स्कोर वाला गेम माही की चिंता बढ़ा गया।

READ MORE : IPL 2019 : कितनी मजबूत है 'थाला' महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स

माही ने बताई चेपॉक में चिंता

माही ने बताई चेपॉक में चिंता

माही ने चेपॉक में खेले मैच के बाद कहा "मुझे नहीं लगता है कि हम ऐसी कम स्कोर वाली पिचों पर खेलना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में हमारे बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाना मुश्किल हो जाता है। ब्रावो के चोटिल होने के बाद बेहतर टीम कॉम्बिनेशन चुनना थोड़ी सी चुनौती पैदा कर रहा है। हम हमेशा ऐसी पिचों के बारे में सवाल उठाते रहे हैं लेकिन यहां हमें अंत में जीत मिली है। हालांकि धोनी ने मैच जीतने के बाद इमरान ताहिर और हरभजन सिंह की जमकर तारीफ की और इन दो दिग्गजों की तुलना ओल्ड वाइन (पुरानी शराब) से की और कहा कि ये दोनों उम्र के साथ और भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

ताहिर के मुरीद हुए माही

ताहिर के मुरीद हुए माही

उन्होंने भज्जी और इमरान की तारीफ पर हँसते हुए कहा उम्र को अलग रख देते हैं लेकिन भज्जी को जितने मौके मिले उन्होंने अपना बेस्ट दिया है और इमरान ताहिर की ओर जब भी मैं गेंद फेंकता हूँ वो हमेशा डेलिवर करते हैं। ताहिर की विशेष प्रशंसा करते हुए माही ने कहा कि 'वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अगर सिर्फ ये बता दो कि किस गति और जगह पर गेंद डालनी है तो वो हमेशा अपना बेस्ट देते हैं। ऐसे प्लान बल्लेबाज के लिए नहीं बनाए जा सकते हैं। धोनी ने कहा कि चेपॉक में तो हम जीत जा रहे हैं लेकिन बाकी जगहों पर हमें देखना होगा कि क्या टीम के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन होगा। हर जगह मैदान और पिच एक जैसे नहीं हो सकते हैं इसलिए हमें पिच और कंडीशन के हिसाब से टीम में बदलाव करना होगा।

सोशल मीडिया पर भी हुई आलोचना

सोशल मीडिया पर भी हुई आलोचना

आईपीएल या फटाफट क्रिकेट के इस लीग को हाई स्कोरिंग मैच वाले टूर्नामेंट के तौर पर देखा जाता है। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच पर भी रिकी पोंटिंग ने क्यूरेटर को लताड़ लगाई थी जब दिल्ली कैपिटल्स एक लो स्कोर वाला मैच यहां हार गई थी। चेपॉक में चेन्नई ने चार मैच जीते हैं। आईपीएल-12 के पहले मैच में यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम 70 रनों पर सिमट गई थी। मैच चेन्नई ने भले जीता लेकिन इस पिच की तब भी आलोचना हुई थी। आईपीएल के 12वें सीजन में दुसरे कम स्कोर वाले मैच के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने ऐसी पिचों पर कड़ी आपत्ति जताई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आईपीएल के फाइनल मुकाबले के लिए बनाई गई पिच का मिजाज कैसा होगा।

IPL 2019 : कितनी मजबूत या कमजोर हैं IPL की 8 टीमें और कब-कब हैं इनके लीग मैच

Story first published: Wednesday, April 10, 2019, 15:44 [IST]
Other articles published on Apr 10, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X