तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : माही की 'येलो आर्मी' ने IPL Final में पहुंचते ही बनाए ये 5 शानदार रिकॉर्ड

आईपीएल के 12 संस्करणों में से 8वें फाइन में पहुंचने वाली चेन्नई ने IPL-2019 के फाइनल में जगह बनाकर एक नया मुकाम हासिल किया है। जानिए दिल्ली को हराने के बाद इस टीम के नाम कौन से 5 बड़े रिकॉर्ड दर्ज हुए

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सपना और उनके फैंस का दिल तोड़ दिया और इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें एडिशन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन के बाद जिस टीम को Dads' Army की संज्ञा दी गई थी उस टीम के कप्तान ने साबित किया कि अनुभव और तजुर्बा युवा सोच और जोश पर हमेशा हावी रहता है। कहते हैं माही की येलो आर्मी को यह फॉर्मेट जीतना आता है यह उनकी आदत सी बन गई है। इस प्रारूप में माही अपनी सफलता का राज भले दुनिया को नहीं बताना चाहते हैं लेकिन जिस टीम और कप्तान में मैन मैनजेमेंट, सही खिलाड़ियों का सही मैच में चयन और पिच का मिजाज भांपना आता हो वह कैसे बेस्ट टीम बनती है इसे धोनी ने परिभाषित किया। आईपीएल के 12 संस्करणों में से 8वें फाइन में पहुंचने वाली इस टीम ने IPL-2019 के फाइनल में जगह बनाकर एक नया मुकाम हासिल किया है। जानिए दिल्ली को हराने के बाद इस टीम के नाम कौन से 5 बड़े रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं।

'जीत का चौका' लगाने का मौका

'जीत का चौका' लगाने का मौका

आईपीएल के 12 संस्करणों में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार IPL FINAL में आमने-सामने होंगे। इन दो टीमों को आईपीएल का बादशाह कहा जाता है और रविवार को इन दोनों दिग्गज टीमों के बीच में टक्कर होगी। दोनों टीमें 3-3 बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं और यह चौथा मौका है जब दोनों टीमों के पास 'जीत का चौका' लगाने का मौका है। चेन्नई सुपर किंग्स जहां 8वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है वहीं मुंबई इंडियंस ने 5वीं बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया है। पिछले सीजन (साल 2018) बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई की टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था।

READ MORE - IPL 2019 : "तीन दुश्मनों" की तिकड़ी ने ऐसे बदली दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत

चेन्नई ने लगाया जीत का शतक

चेन्नई ने लगाया जीत का शतक

मुंबई और चेन्नई आईपीएल की दो सफल टीमों में शामिल हैं और आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं। आईपीएल के 12 सालों के इतिहास में इन दोनों टीमों ने इस प्रारूप में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए हैं। आईपीएल-12 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली को हराने के बाद चेन्नई ने आईपीएल में अपनी 100वीं जीत दर्ज की वहीं मुंबई इंडियंस के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक 108 जीत दर्ज है। दोनों टीमों के लिए एक बार फिर इस प्रारूप के बादशाह बनने की जंग होगी।

भज्जी का नया करिश्मा

भज्जी का नया करिश्मा

आईपीएल में उम्रदराज टीम के खिलाड़ियों की टीम कहे जाने वाली चेन्नई की टीम ने ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को खूब मौका दिया और उन्होंने हमेशा माही के भरोसे को परफॉरमेंस में बदलकर उन्हें जीत दिलाई। हरभजन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और वो आईपीएल इतिहास में 150 विकेट लेने का करिश्मा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। अमित मिश्रा के नाम 147 मैच में 157 विकेट हैं वहीं पीयूष चावला के नाम 157 मैच में 150 विकेट की उपलब्धि दर्ज है।

READ MORE - IPL 2019 : कौन हैं रियान पराग, जिनके पिता से जुड़ा है धोनी का 'कनेक्शन'

प्ले-ऑफ से जुड़ा यह 'संयोग'

प्ले-ऑफ से जुड़ा यह 'संयोग'

आईपीएल के प्ले-ऑफ मुकाबलों में पहुँचने के लिए आठ टीमों के बीच जोर-आजमाइश होती है, इसके आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं। आईपीएल के 12 सालों के इतिहास में जब से प्ले-ऑफ की शुरूआत हुई है (2011 में हुआ प्ले-ऑफ का आगाज) तब से अब तक जो टीमें अंक तालिका में नंबर-1 और 2 पर काबिज रही हैं उन्होंने 9 में से 7 फाइनल मुकाबले खेले हैं। साल 2012 और 2016 आईपीएल के दो ऐसे सीजन हैं जिसमें यह अपवाद है। यानी इन दो सीजनों में ऐसा नहीं हो सका था।

READ MORE - IPL 2019 : कितनी मजबूत है 'थाला' महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स

स्कोर डिफेंड करने में फिसड्डी है दिल्ली

स्कोर डिफेंड करने में फिसड्डी है दिल्ली

इसे दिल्ली कैपिटल्स का दुर्भाग्य कहें या कुछ और लेकिन यह सच है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम (IPL-2019) पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद बड़े मैच की बाधा पार नहीं कर पाई। आईपीएल के 12 सालों के इतिहास में दिल्ली की टीम कभी भी 150 या उससे कम का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई है। बड़े मैच में यह टीम अक्सर दक्षिण अफ्रीका की तरह चोक कर जाती है। पूरे सीजन धमाकेदार पारी खेलने वाले शिखर धवन का भी आईपीएल के नॉक आउट मैच में बड़ा खराब रिकॉर्ड है। उन्होंने 12 पारियों में 14.75 की औसत और 96.19 के स्ट्राइक रेट से कुल 177 रन बनाए हैं। वहीं चेन्नई के शेन वाटसन और फ्रांसुआ डुप्लेसिस नॉक आउट मैच में हमेशा बड़ी पारी खेलते हैं।

IPL 2019 : अपने 'GAME से NAME' बनाने वाले हैट्रिक ब्वॉय श्रेयस गोपाल की कहानी

Story first published: Saturday, May 11, 2019, 14:59 [IST]
Other articles published on May 11, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X