तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

CSK vs RCB Match Preview: चेन्नई खेमे का रिकाॅर्ड है शानदार, बेंगलुरू की बढ़ सकती है परेशानी

IPL 2019, CSK Vs RCB: Virat Kohli and MS Dhoni eye for winning start| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 12 का आगाज कल यानि की 23 मार्च को चिनास्वामी स्टेडियम में होने वाला है। सीजन का पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की कप्तानी वाली राॅयल चैलेंजर्स बेंगुलरू टीम के बीच होगा। अगर दोनों टीमों के बीच आईपीएल दाैरान हुए मैचों के रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो चेन्नई खेमे का रिकाॅर्ड बेहद शानदार है। वहीं बेंगलुरू की परेशानी बढ़ सकती है। क्या कहते हैं पुराने आंकड़े आइए जानें-

इन दोनों टीमों के बीच अबतक 23 मुकाबले हो चुके हैं जिसमें 15 चन्नई ने तो 7 मैच बेंगलुरू ने जीते हैं, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा। वहीं चेन्नई में इन दोनों का सात बार आमना-सामना हुआ। यहां भी चेन्नई का 6 जीत के साथ पलड़ा भारी रहा, जबकि बेंगलुरू एक ही मैच जीत सकती। वहीं अपने घर में भी बेगलुरू सातठ मुकाबलों में चार गंवा बैठी। इसके अलावा दोनों टीमों में अपने-अपने घर से बाहर आठ मुकाबले हुए जिसमें चेन्नई ने पांच को बेंगलुरू तीन ही मैच जीत सकी है।

IPL 2019 : चिदंबरम स्टेडियम में धोनी के ये धमाकेदार आंकड़े उड़ाएंगे विराट की नींदIPL 2019 : चिदंबरम स्टेडियम में धोनी के ये धमाकेदार आंकड़े उड़ाएंगे विराट की नींद

बेंगलुरू की ताकत
बेंगलुरू टीम ने पिछले सीजन के शुरूआती मैचों में खराब शुरूआत की थी लेकिन अंमित समय कुछ मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की कुछ उम्मीदें जगाईं थी। हालांकि ये टीम 12 अंकों के साथ 6वें स्थान पर काबिज रही। लेकिन इस बार बेंगलुरू के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछली टीम से कुछ मजबूत नजर आती है। बेंगलुरू की ताकत उनके कप्तान कोहली, एबी डीविलियर्स, शिमरोन हेटमायर और पार्थिव पटेल हैं। अगर इन चारों में से किसी एक का बल्ला भी चला तो मैच का पासाल पलटना तय है। कैरेबियाई बल्लेबाज हेटमायर वैसे भी फाॅर्म में है। उनकी बल्लेबाजी के आगे बढ़े-बढ़े गेंदबाज अपनी लेंथ भूल जाते हैं।

चेन्नई की ताकत
धोनी खुद टीम के लिए महत्तपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। पिछले सीजन में धोनी 16 मैचों में तीन अर्धशतक के साथ 455 रन बनाए थे। इनके अलावा शेन वाॅटसन, अंबाती रायडू फाॅफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, डवेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा जैसे धुरंधर हैं जो अपने दम पर मैच का पासा बदलने में दम रखते हैं। वाॅटसन ने पिछले सीजन के फाइनलम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेल टीम को चैंपियन बनाया था।

IPL 2019 : CSK के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाएगा यह बल्लेबाज, VIDEO में देखें तैयारीIPL 2019 : CSK के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाएगा यह बल्लेबाज, VIDEO में देखें तैयारी

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
चेन्नईः एम एस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डू प्लेसी, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, सैम बिलिंग्स, मिचेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, लुंगी एन्गिडी, इमरान ताहिर, केदार जाधव, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, दीपक चहर, के एम आसिफ, कर्ण शर्मा, ध्रुव शौरी, एन जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार और चैतन्य विश्नोई, मोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड।

बेंगलुरूः विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, ब्रेंडन मैकलम, नवदीप सैनी, क्विंटन डी कॉक, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मोइन अली, मनन वोहरा, कुलवंत खेजरोलिया, अनिकेत चौधरी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नाथन कुल्टर नाइल, मुरुगन अश्विन, पार्थिव पटेल, मंदीप सिंह, पवन नेगी, टिम साउदी, पवन देशपांडे और अनिरुद्ध जोशी।

Story first published: Friday, March 22, 2019, 16:27 [IST]
Other articles published on Mar 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X