तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : कितनी मजबूत या कमजोर हैं IPL की 8 टीमें और कब-कब हैं इनके लीग मैच

आईपीएल फैंस के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है कि उन्हें दुनिया के सबसे चर्चित और मशहूर टी-20 लीग के मुकाबले घर में देखने को मिलेंगे।

नई दिल्ली : फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के सभी लीग मुकाबलों की तारीख तय हो चुकी हैं। आईपीएल के आठ अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विट्टर हैंडल से अपने-अपने लीग मुकाबलों की तारीखें शेयर की हैं। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की वजह से ऐसे कयास लग रहे थे कि आईपीएल के दूसरे चरण के मुकाबले शायद देश से बाहर हों लेकिन बोर्ड ऑफ क्रिकेट फॉर कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने सभी आईपीएल मैचों को भारत में कराने का फैसला लिया। आईपीएल फैंस के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है कि उन्हें दुनिया के सबसे चर्चित और मशहूर टी-20 लीग के मुकाबले घर में देखने को मिलेंगे।

बूढ़े शेर करेंगे सबको ढेर

बूढ़े शेर करेंगे सबको ढेर

चेन्नई सुपर किंग्स को बूढ़े शेरों की टीम कही जा रही है लेकिन डिफेंडिंग चैंपियंस CSK (Chennai Super Kings) इस बार भी आईपीएल खिताब अपने नाम करना चाहेगी इसकी पहली झलक तो चेन्नई के प्रैक्टिस सेशन में ही देखने को मिल गई। थाला धोनी की अगुवाई में येलो आर्मी एक बार फिर मैजिक करना चाहेगी। रायडू, फैफ डुप्लेसिस सुरेश रैना, ब्रावो और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की इस टीम की करिश्माई खेल की दुनिया दीवानी है। अगर आप भी येलो आर्मी के फैन तो कैलेंडर में टिक कर लें कब और कहां होने हैं सभी लीग मुकाबले।

कितनी मजबूत है 'थाला' महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स

मुंबई इंडियंस का दिखेगा मैजिक

मुंबई इंडियंस का दिखेगा मैजिक

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पहली ऐसी फ्रेंचाइजी थी जिसने आईपीएल ऑक्शन में इस बार सबसे कम खिलाड़ी खरीदे और बोली लगानी बंद कर दी। पिछले सीजन के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा इस बार बतौर खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं और वो सबसे अधिक 2 करोड़ की ऑक्शन में खरीदे गए। आईपीएल के शुरुआती दौर में खूब मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस अचानक बुलेट की तरह पिक-अप पकड़ती है। रोहित शर्मा इस फ्रेंचाइजी के लिए टी-20 के शानदार कप्तान साबित हुए हैं वहीं विश्व के नंबर एक गेंदबाज एक स्पेशल टैलेंट हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। 2011 विश्व कप जीत के हीरो युवराज सिंह पर इस बार सबकी नजर होगी जिन्हें तीसरी बार ऑक्शन में आखिरकार मुंबई ने खरीद लिया था। युवराज के लिए भी शायद यह आखिरी मौका होगा जहां उनमें कितना क्रिकेट बचा है इसकी पहचान हो जाएगी।

सूरज की तरह चमकेंगे सनराइजर्स हैदराबाद

सूरज की तरह चमकेंगे सनराइजर्स हैदराबाद

जब भी कभी फटाफट क्रिकेट की बात होती है तो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आईपीएल की सबसे फाइटिंग टीम के तौर पर देखा जाता है। इस टीम ने टी-20 क्रिकेट की अवधारणा को बदल दिया और दुनिया को बताया कि टी-20 क्रिकेट शानदार गेंदबाजों से भी जीती जा सकती है। भुवनेश्वर कुमार इसके सबसे प्रत्यक्ष उदाहरण हैं जिन्होंने कई मौकों पर इस टीम को बड़ी जीत दिलाई और साधारण लक्ष्य को भी डिफेंड किया। डेविड वार्नर इस टीम की रीढ़ हैं जिन्होंने पिछले दो सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं वहीं प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉर्ट खेलने वाले केन विलियमसन एक शानदार कप्तान और चतुर खिलाड़ी। गेंदबाजी का जिक्र हो और राशिद खान की बात न हो ऐसा भले कैसे हो सकता है। अपने ऑल राउंड प्रदर्शन से दुनिया का दिल जीतने वाले इस खिलाड़ी पर सबकी निगाहें हैं वहीं जॉनी बेस्टो और मार्टिन गुप्टिल जैसे धुंआधार बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज इस बार आईपीएल की चकाचौंध में चार चांद लगाने को बेताब हैं।

दिल्ली का गेम बनाएगा नेम

दिल्ली का गेम बनाएगा नेम

दिल्ली डेयर डेविल्स इस बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नाम से खेलेगी। टीम ने नए खिलाड़ियों के साथ नाम और जर्सी भी बदली है लेकिन क्या इनकी किस्मत बदलेगी यह देखना दिलचस्प होगा। रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे दो दिग्गज इन्हें कोच और सलाहकार के तौर पर मिले हैं। शिखर धवन की घर वापसी हुई है। अक्षर पटेल इनके सबसे बड़े ऑक्शन वाले खिलाड़ी हैं जिन्हें इन्होंने 5 करोड़ में खरीदा है। गौतम गंभीर पिछले सीजन में असफल कप्तान रहे, टूर्नामेंट के बीच में ही श्रेयस अय्यर को कप्तानी दी और इस टीम ने कई शानदार मैच खेले। युवा प्रतिभाओं को तरजीह देने वाली टीम के सामने गेम बनाएगा नेम का टैगलाइन फिट बैठता है।

क्या शेर की तरह दहाड़ेंगे KXIP

क्या शेर की तरह दहाड़ेंगे KXIP

पंजाब के लोगों को शेर दिल कहा जाता है लेकिन इस टीम की किस्मत आईपीएल में इनके खिलाड़ियों से आँख मिचौली करती दिखी है। टीम में भले ही बड़े नाम हों लेकिन उनके प्रदर्शन छोटे पड़ जाते हैं। लोकेश राहुल ने आईपीएल-2018 में इस टीम के लिए एक से एक बेहतरीन पारियां खेली लेकिन अपनी टीम को बहुत आगे नहीं लेकर जा सके। न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन इस टीम के नए कोच हैं और उन्होंने अपनी निगरानी में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (8.40 crore) और इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुर्रन (7.20 crore) को टीम में खरीदा है। गेल, मयंक अग्रवाल क्या इस टीम की किस्मत बदल पाएंगे यह देखना दिलचस्प होगा।

क्या आखिरी सांस तक लड़ेंगे KKR

क्या आखिरी सांस तक लड़ेंगे KKR

इनोवेटिव थीम सॉन्ग, सबसे अधिक संतुलित और नए प्रयोग करने में माहिर कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल-2019 में आर या पार की लड़ाई है। गौतम गंभीर ने इस टीम को दो बार आईपीएल खिताब जीतने में बड़ी भूमिका निभाई और अब जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक के कंधे पर है। कार्तिक और उनकी टीम ने आईपीएल-2018 में अदभुत खेल का प्रदर्शन किया था।आंद्रे रसेल और सुनील नारायण जैसे ऑल राउंडर पर बाकी फ्रेंचाइजी की भी नजर होगी। पिछले साल विदेशी खिलाड़ियों का बैकअप न होना इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी थी। कार्लोस ब्रैथवेट (विंडीज के लिए एक ओवर में चार लगातार छक्के मारकर टी-20 विश्व कप जिताने वाले खिलाड़ी) KKR के सबसे शानदार खिलाड़ी बनकर उभर सकते हैं। इस टीम ने मिचेल स्टार्क और मिशेल जॉनसन को हटाकर एनरिक नोर्त्जे को टीम में चुना है जो 150kph की रफ्तार से गेंद फेंकने में माहिर हैं। क्या KKR IPL की सबसे छोटी टीम (21 खिलाड़ी) के साथ कोई करिश्मा कर पाएगी ?

रॉयल्स हैं छुपा रूस्तम

रॉयल्स हैं छुपा रूस्तम

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आईपीएल 2019 (IPL-2019) का डार्क हॉर्स (छुपा रूस्तम) टीम कहा जा रहा है। स्टीव स्मिथ की वापसी जहां इस टीम को मजबूती प्रदान कर रही है वहीं वो ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह पाने के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। अजिंक्य रहाणे को अब भी विश्व कप की टीम इंडिया में जगह पाने की उम्मीद है वहीं जॉस बटलर,बेन स्टोक्स और संजू सैमसन पर होंगी दुनिया की निगाहें। शेन वार्न की कप्तानी में आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली इस टीम ने जयदेव उनादकट पर 8.40 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे धुरंधर खिलाड़ी इस टीम के रॉयल प्रदर्शन में चार चांद लगा सकते हैं। जानिए आईपीएल की सबसे अनुशासित और देसी खिलाड़ियों की धनी इस टीम के कब-कब और कौन से मैच कहां होंगे।

विराट के सामने है रॉयल चैलेंज

विराट के सामने है रॉयल चैलेंज

विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन बतौर कप्तान गौतम गंभीर ने उन्हें बहुत ही 'साधारण कप्तान' बताया है। आक्रामक खेल के माहिर विराट के फैसले कभी-कभी लुंज पुंज होते हैं। टीम इंडिया के कप्तान कोहली की Royal Challengers Bangalore कई बार तो बॉटम में रही है। अब विराट की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। जिस टीम में मिस्टर 360 ए बी डिविलियर्स जैसे दुनिया के हर शॉर्ट खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी हों, शेमरॉन हेटमायर इस बार रॉयल चैलेंजर्स के सबसे बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं जो बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं। शिवम दुबे (दो बार पांच छक्के लगाने वाले खिलाड़ी) इस बार RCB के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी पावर हिटिंग देखने के लिए क्रिकेट फैंस बेताब होंगे।

Story first published: Wednesday, March 20, 2019, 16:19 [IST]
Other articles published on Mar 20, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X