तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : किस खिलाड़ी और टीम को मिला क्या इनाम और किसकी जेब में बरसे 'धन-धना धन' पैसे

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का रोमांचक समापन हो चुका है। आईपीएल ना केवल अपने क्रेज, फॉर्मेट, आयोजन आदि में विश्व की तमाम टी-20 लीगों में नंबर एक स्थान रखती है बल्कि इसमें बरसने वाली धन-दौलत का भी दुनिया की बाकी समकक्ष लीगों में कोई मुकाबला नहीं हैं। दुनिया की इस सबसे अमीर टी-20 लीग में जाहिर है कि जीतने वाली टीम को क्या इनाम मिलता है, इस पर भी देखने वालों की नजर रहती है। ऐसे में हम आपके सामने पेश कर रहे हैं खिलाड़ियों और टीमों की पूरी सूची जो इस आईपीएल में विभिन्न किस्म की इनाम राशि की हकदार बनी-

विजेता कप्तान रोहित शर्मा-

विजेता कप्तान रोहित शर्मा-

मुंबई इंडियंस को आईपीएल खिताब जीतने के लिए 20 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम का चौथा खिताब है। इससे पहले रोहित मुंबई को 2013, 2015, 2017 में भी जीत दिला चुके हैं। रोहित ने इस मौके पर अपनी 25 सदस्यीय टीम, सपोर्ट स्टॉफ आदि सब की तारीफ की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में टीम के हिसाब से जो प्लान किया था, वैसा ही किया। अंतिम गेंद पर विकेट लेकर जीत दिलाने वाले मलिंगा को रोहित ने चैंपियन बताया।

रनर-अप टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

रनर-अप टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

उपविजेता के रूप में चेन्नई की टीम को 12.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मैच के बाद धोनी ने कहा है कि दोनों ही टीमों ने गलतियां की लेकिन कम गलतियां करने वाली टीम विजेता बनी। धोनी ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए अब अपना अगला ध्यान विश्व कप पर लगाने की बात कही है। वहीं, अगले आईपीएल में भी खेलने की इच्छा जताते हुए उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि आप लोग हमको अगले साल भी देखेंगे।

इमरान ताहिर और डेविड वार्नर

इमरान ताहिर और डेविड वार्नर

सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को 10 लाख रुपए मिलेंगे। ऑरेंज कैंप सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर के पास है। जबकि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए मिलने वाली पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर के पास है। सबसे ज्यादा विकेट के लिए उनको भी दस लाख रुपए मिलेंगे। ताहिर के नाम इस सीजन में 17 मैचों में 26 विकेट हैं। वहीं वार्नर ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 12 मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 692 रन बनाए हैं।

IPL 2019: धोनी की बेटी जीवा ने सिखाई ऋषभ पंत को हिंदी की वर्णमाला, वायरल हुआ VIDEO

राहुल चाहर, केएल राहुल, शुभमन गिल-

राहुल चाहर, केएल राहुल, शुभमन गिल-

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी राहुल चाहर को इस टूर्नामेंट का गेम चेंजर प्लेयर ऑफ द सीजन घोषित किया गया है। जबकि लोकेश राहुल स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन बने। इन दोनों को 10-10 लाख रुपए मिले। इसके अलावा शुभमन गिल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं। उनको भी इतनी ही राशि मिली है।

IPL 2019: गेंदबाजी से ज्यादा इस बात के लिए बुमराह को मिल रही है हर तरफ से तारीफ

हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल

हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल

इन तीनों खिलाड़ियों का नाम बल्लेबाजी में तूफान का पर्याय है। पांड्या ने जहां सीजन का सबसे तेज फिफ्टी का अवॉर्ड पाया तो वहीं 204.81 के स्ट्राइक रेट के साथ रसेल सुपर स्ट्राइकर बने। जबकि पोलार्ड को सुरेश रैना का शानदार कैच लेने के कारण परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन का पुरुस्कार मिला है। इन तीनों ही खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपए मिले हैं। रसेल को इस राशि के अलावा एक कार भी दी गई है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने फाइनल में शानदार गेंदबाजी की, जिसके चलते उनको 5 लाख रुपए की इनामी राशि मिली।

Story first published: Monday, May 13, 2019, 18:14 [IST]
Other articles published on May 13, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X