तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : कितना मजबूत है राजस्थान रॉयल्स का दुर्ग, जिसे ढहाना होगा मुश्किल

राजस्थान रॉयल्स की मजबूत कड़ी स्टीव स्मिथ की टीम में वापसी, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी, सैमसन का स्ट्रॉन्ग स्ट्रोक मेकिंग, जॉस बटलर की तूफानी पारी, स्टोक्स का ऑल राउंड प्रदर्शन, आर्चर के तीर जैसे तेज गें

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शेन वार्न की कप्तानी में साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला खिताब जीता था। यह पहली ऐसी टीम थी जिसने दुनिया में सबसे अधिक मशहूर हुए टी-20 लीग को एक चैंपियन टीम दी। 12 साल के सफर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ इस टीम पर भी दो साल का बैन लगा और साल 2018 में जॉस बटलर की कई तूफानी पारी से इस टीम ने प्ले ऑफ में जगह बनाई लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स से हारकर बाहर हो गई। राहुल द्रविड़ से लेकर शेन वार्न जैसे दिग्गज ने इस टीम की शोभा बढ़ाई है और अनुशासित खेल और शानदार क्रिकेटिंग स्पिरिट के लिए मशहूर इस टीम को 12वें सीजन का छुपा रूस्तम (डार्क हॉर्स) कहा जा रहा है। अब तक 132 मैच खेल चुके इस टीम के खिलाड़ियों ने आईपीएल इतिहास में 4 शतक जड़े हैं , 85 अर्धशतक जड़े हैं वहीं गेंदबाजों ने 681 विकेट लिए हैं। जानिए यह टीम बाकी 7 टीमों के मुकाबले कितनी मजबूत या कमजोर है। राजस्थान के कौन से पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जो किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकते हैं।

फिर दिखेगा बटलर का तूफान

फिर दिखेगा बटलर का तूफान

आईपीएल में लगे दो साल के बैन के बाद इस टीम ने भी शानदार वापसी की। साल 2018 में दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाज जॉस बटलर ने 548 रन बनाए और अपनी टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस बार भी उन पर बाकी सभी फ्रेंचाइजी की नजरें टिकी हैं। दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक कहे जाने वाले बटलर ने पिछले सीजन में बतौर ओपनर पांच लगातार मैचों में पांच अर्धशतक जड़ा था और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। इंग्लैंड के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक बटलर इस साल भी राजस्थान के लिए ओपनिंग करेंगे और अपनी टीम के लिए बड़ी भूमिका में नजर आएंगे।

सैमसन बनेंगे राजस्थान के रॉयल खिलाड़ी

सैमसन बनेंगे राजस्थान के रॉयल खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न ने संजू सैमसन को इंडिया का "अगला बड़ा सुपरस्टार" कहा है। 24 वर्षीय सैमसन को टीम इंडिया में भले ही बहुत मौके न मिले हों लेकिन राहुल द्रविड़ के इस शिष्य ने क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आईपीएल-2018 में इन्होंने अपना शानदार फॉर्म दिखाया और 15 मुकाबलों में 31.50 की औसत से 441 रन बनाए थे। यह उनके आईपीएल के किसी भी साल में बनाए सबसे अधिक रन थे। लंबी और मैच जिताऊ पारी खेलने के माहिर सैमसन ने IPL 11 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 45 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी। प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉर्ट खेलने के माहिर सैमसन IPL-2019 से टीम इंडिया में जगह पाने की भी उम्मीद करेंगे।

IPL 2019 : कितनी मजबूत या कमजोर हैं IPL की 8 टीमें

बेन स्टोक्स करेंगे ऑल राउंड प्रदर्शन

बेन स्टोक्स करेंगे ऑल राउंड प्रदर्शन

बेन स्टोक्स और विवाद साथ-साथ चलते हैं लेकिन इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की टीम में शानदार वापसी कर अपनी भूमिका और क्रिकेट को जस्टिफाई किया। राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले सीजन में 12.5 करोड़ में खरीदे गए स्टोक्स का प्रदर्शन बहुत औसत था। दुनिया के सबसे बेस्ट ऑल राउंडर की सूची में शामिल स्टोक्स ने साल 2017 में (राइजिंग पुणे सुपरजाइंट RPS के लिए) 11 पारियों में 142.98 के स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाए और 12 विकेट झटके थे। 2017 के सबसे कीमती खिलाड़ी राजस्थान के लिए पिछले सीजन पचासा तक नहीं जड़ पाए। इन पर परफॉर्म करने का दबाव होगा। इन्होंने पिछले सीजन 13 मैचों में 17 की औसत से रन बनाए थे। बेन स्टोक्स की स्ट्रोक मेकिंग राजस्थान के लिए एक रॉयल ट्रीट हो सकती है।

आर्चर के तरकश से निकलेंगे जीत के तीर

आर्चर के तरकश से निकलेंगे जीत के तीर

विश्व क्रिकेट में जोफ्रा आर्चर को टी-20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जाता है। आईपीएल टी-20 लीग में राजस्थान ने इन्हें तब खरीदा था जब दुनिया इनके बारे में बहुत कम जानती थी। आर्चर ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही शानदार गेंदबाजी की और 22 रन देकर 3 विकेट झटके थे। टी-20 के आधुनिक प्रारूप को देखते हुए ये नक्कल बॉल और तेज गेंदबाजी दोनों में माहिर हैं। आर्चर ने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए 21.6 की औसत से 15 विकेट झटके थे और उन 16 खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था। आर्चर की तरकश से इस बार भी राजस्थान की टीम हर मैच में ऐसे तीर निकलने की उम्मीद करेगी जो राजस्थान को जीत दिला सके।

रॉयल्स की रीढ़ हैं रहाणे

रॉयल्स की रीढ़ हैं रहाणे

राजस्थान रॉयल्स को तब बड़ा झटका लगा था जब स्टीव स्मिथ को बॉल टेम्परिंग विवाद की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम से निष्कासित कर दिया। टीम की कमान अब अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। रहाणे राजस्थान के एक रॉयल खिलाड़ी हैं जिन्होंने राजस्थान की कई बड़ी जीत में नींव रखने की भूमिका निभाई है। राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानने वाले इस खिलाड़ी का शांत स्वभाव बतौर कप्तान इनकी सबसे बड़ी खूबी है। राजस्थान के लिए इन्होंने दो बार 500 से अधिक रनों का आंकड़ा पार किया है और इनका जुझारूपन इनकी सबसे बड़ी खासियत है। विश्व कप 2019 में भारतीय टीम में अभी भी नंबर-4 का स्लॉट खाली है और इन्हें वो जगह पाने की उम्मीद है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान का यह रॉयल खिलाड़ी अपनी टीम को इस सीजन कहां ले जा पाता है।

IPL 2019 : कितनी मजबूत है 'थाला' महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स

टैलेंट का गढ़ है रॉयल्स का किला

टैलेंट का गढ़ है रॉयल्स का किला

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आईपीएल 2019 (IPL-2019) का डार्क हॉर्स (छुपा रूस्तम) टीम कहा जा रहा है। इसकी वजह है स्टीव स्मिथ की टीम में वापसी, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी, सैमसन का स्ट्रॉन्ग स्ट्रोक मेकिंग, जॉस बटलर की तूफानी पारी, स्टोक्स का ऑल राउंड प्रदर्शन, आर्चर के तीर जैसे तेज गेंद और जयदेव उनादकट (8.40 करोड़ में खरीदे खिलाड़ी) का सधा निशाना और शेन वार्न और पैडी उप्टन जैसे दिग्गज की मेंटरिंग। यह टीम अगर कोई बड़ा आश्चर्य कर दे तो शायद ही किसी को अचरज होगा। राजस्थान रॉयल्स का किला ढहाने के लिए इस बार बाकी टीमों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

Story first published: Tuesday, April 2, 2019, 15:07 [IST]
Other articles published on Apr 2, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X