तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019: केएल राहुल ने किया खुलासा, क्यों की SRH के खिलाफ 'धीमी' बल्लेबाजी

नई दिल्ली। 29 अप्रैल को हुए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 45 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। कई जानकारों का मानना है कि 213 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने कुछ धीमी शुरुआत की जिससे बाद में रनगति का दबाव बल्लेबाजों पर बढ़ता गया और नतीजन एक के बाद एक विकेट भी गिरते रहे।

पंजाब की पारी की शुरुआत केएल राहुल ने की थी उन्होंने इस मैच में 56 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली थी जो किसी भी लिहाज से इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज नहीं कही जा सकती लेकिन इतनी ही एक सच ये भी कि दूसरे छोर पर राहुल को भरोसेमंद सहारा भी नहीं मिला। अब राहुल ने अपेक्षाकृत धीमी शुरुआत करने के कारणों का खुलासा किया है। उनका कहना है ये टीम प्लान का हिस्सा था। जिसके तहत उनको या गेल को 15-16 ओवर तक क्रीज पर डटे रहना था ताकि अन्य बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलता रहे।

पारी के शुरुआती स्तर पर 36 गेंदों पर 39 रन बनाने वाले राहुल ने आगे कहा, 'आप हमेशा शानदार शुरुआत नहीं कर पाते हैं। कई बार आप अपनी लय नहीं पकड़ पाते हैं और तब आपको क्रीज पर टिके रहना होता है। मुझे पता था कि जब मैं सेट हो जाउंगा तब मैं तेजी से रन बना पाउंगा।' राहुल ने माना कि उनकी टीम में पार्टनरशिप का ना बनना काफी नुकसान पहुंचाने वाला साबित हुआ।

यह भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन ने फिर की मांकड़िग की कोशिश! Twitter पर लगी क्लास, VIDEO हुआ वायरल

इसके अलावा उन्होंने पांच गेंदाबाजों को खिलाने के फैसला का भी बचाव करते हुए कहा, 'चोट के कारण हम छठा गेंदबाज या ऑलराउंडर नहीं खिला सके। ऐसे में जो आपको पास विकल्प होता है, उस पर भरोसा जताना जरूरी है। आप उम्मीद करते हैं कि वे हर बार अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं हो पाता।'

Story first published: Tuesday, April 30, 2019, 18:59 [IST]
Other articles published on Apr 30, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X