तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

चौथी बार IPL का KING बना मुंबई इंडियंस तो बने ये 6 शानदार रिकॉर्ड

टी-20 लीग IPL-2019 के फाइनल जीतते ही मुंबई इंडियंस के नाम एक से बढ़कर एक 6 रिकॉर्ड दर्ज हुए, जानिए उन सभी रिकार्ड्स की पूरी कहानी।

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें एडिशन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को एक रन से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) अपने नाम की। बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह खिताब चार बार वहीं एक खिलाड़ी के तौर पर यह उनकी 5वीं आईपीएल ट्रॉफी है। साँसें थम जाने वाले मैच में चेन्नई और मुंबई के बीच पहली बार इस तरह का कोई मैच देखने को मिला जिसमें अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर यह तय हुआ की आईपीएल-2019 का असली सिकंदर कौन सी टीम है। टी-20 लीग के फाइनल जीतते ही मुंबई इंडियंस के नाम एक से बढ़कर एक 6 रिकॉर्ड दर्ज हुए, जानिए उन सभी रिकार्ड्स की पूरी कहानी।

ODD नंबर से मुंबई का 'किस्मत कनेक्शन'

ODD नंबर से मुंबई का 'किस्मत कनेक्शन'

मुंबई इंडियंस ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है और इनके चार ट्रॉफी जीतने में ODD नंबर का एक बड़ा संयोग जुड़कर सामने आया है। मुंबई इंडियंस ने साल 2013,2015,2017 और अब 2019 में ट्रॉफी जीती है। हर्षा भोगले ने जब रोहित से पहले एलिमिनेटर के पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में Odd नंबर और मुंबई के आईपीएल जीत के कनेक्शन पर सवाल पूछा था तो वो इसे नकार गए थे लेकिन आईपीएल के ऑड नंबर ट्रिक में वो सफल साबित हुए। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 4 बार और बतौर खिलाड़ी डेक्कन चार्जर्स (हैदराबाद की टीम) से खेलते हुए आईपीएल का फाइनल जीता है। आईपीएल के 5 फाइनल जीत के साथ रोहित आईपीएल जीतने में सुपरहिट हिटमैन साबित हुए हैं।

IPL Final 2019 : धोनी के दांव से उन्हीं की टीम को हराया, रोहित शर्मा के 4 विनिंग फॉर्मूले

आखिरी गेंद पर कब-कब मिली जीत

आखिरी गेंद पर कब-कब मिली जीत

आईपीएल के 12 सालों के इतिहास में कई रिकॉर्ड बने और टूटे लेकिन मुंबई ने जिस तरह जीत दर्ज की वह आईपीएल में एक नए युग की शुरूआत मानी जा रही है। आईपीएल के इतिहास में लीग मैच के बाद 3 बार टेबल टॉपर रही टीमों ने आईपीएल का फाइनल जीता है। आईपीएल की इन तीनों टीमों ने आखिरी गेंद पर फाइनल मुकाबला जीता है। साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुंबई के खिलाफ DY पाटिल स्टेडियम में, साल 2017 में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपर जाइन्ट्स को भी आखिरी गेंद पर हराकर फाइनल जीता वहीं साल 2019 का फाइनल भी मुंबई ने आखिरी गेंद पर जीता है।

IPL 2019: खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस ने साधा रैना पर निशाना

वार्नर के ऑरेंज कैप से मुंबई का कनेक्शन

वार्नर के ऑरेंज कैप से मुंबई का कनेक्शन

आईपीएल के फाइनल मैच खत्म होने के बाद कई रिकॉर्ड ऐसे भी बने हैं जिनका टूटना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। डेविड वार्नर आईपीएल इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने तीन बार ऑरेंज कप अपने नाम किया है। साल 2015 में उन्होंने 562 रन बनाए, साल 2017 में 641 रन और साल 2019 में उन्होंने 692 रन बनाए हैं। इसे संयोग कहें या कुछ और लेकिन जब-जब वार्नर ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया है तब-तब मुंबई इंडियंस आईपीएल की चैंपियन बनी है।

'उम्रदराज' ताहिर का 'पर्पल पैच'

'उम्रदराज' ताहिर का 'पर्पल पैच'

चेन्नई सुपर किंग्स को भले ही डैड्स आर्मी की संज्ञा दी जाती हो लेकिन इस टीम की सफलता में 40 वर्षीय इमरान ताहिर ने बड़ी भूमिका निभाई है। ताहिर ने आईपीएल-2019 में सबसे अधिक 26 विकेट लिए और पर्पल कैप के विजेता भी बने।किसी भी स्पिन गेंदबाज के द्वारा एक आईपीएल सीजन में उन्होंने सबसे अधिक विकेट लिया है। इससे पहले सुनील नारायण और हरभजन सिंह ने साल 2013 में 24 विकेट लिए थे। इमरान ताहिर 40 साल की उम्र में आईपीएल फाइनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं इससे पहले माइकल हसी ने 39 साल की उम्र में साल 2015 में आईपीएल फाइनल खेला था।

150 रन से कम के स्कोर में चैंपियन बनी 4 टीमें

150 रन से कम के स्कोर में चैंपियन बनी 4 टीमें

आईपीएल के इतिहास में यह चौथा मौका था जब आईपीएल फाइनल में किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 से कम रन बनाए। चारों बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने खिताब जीता। डेक्कन चार्जर्स ने (143 रन बनाकर) साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराया था। साल 2013 में मुंबई इंडियंस ने (148 रन बनाकर) चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। साल 2017 में मुंबई इंडियंस ने ही (129 रन बनाकर) राइजिंग पुणे सुपरजाइन्ट्स को हराया था वहीं साल 2019 में मुंबई इंडियंस ने 149 रन बनाए और चेन्नई को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की।

दो बार हुआ है 4-0 का करिश्मा

दो बार हुआ है 4-0 का करिश्मा

आईपीएल-2019 में मुंबई इंडियंस ने न सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स को हरकार चौथी बार ट्रॉफी जीती बल्कि इस सीजन में मुंबई ने चेन्नई को 4-0 के अंतर से भी हराया। मुंबई ने चेन्नई को आईपीएल-2019 की तीनों लीग और फाइनल यानी सभी मुकाबले हराए। ऐसा लगता है रोहित ने चेन्नई को हराने का नया फॉर्मूला निकाल लिया है। कुछ इसी तरह का करिश्मा चेन्नई ने पिछले साल किया था जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को सभी चार मुकाबले हराया था।

READ MORE : IPL 2019: क्या धोनी खेलेंगे अगला आईपीएल, जानिए क्या था उनका जवाब

Story first published: Monday, May 13, 2019, 17:39 [IST]
Other articles published on May 13, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X