तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019, Qualifier 1, Preview: MI के खिलाफ घरेलू हालातों का फायदा उठाना चाहेगी CSK

नई दिल्ली। लीग मैचों की रस्साकशी से निकलने के बाद आईपीएल 2019 (IPL 2019) में प्लेऑफ का रोमांच शुरू हो चुका है। और रोमांच भी ऐसा कि आईपीएल के इतिहास की दो सबसे कद्दावर टीमों के बीच पहला क्वालीफायर होने जा रहा है। 7 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) से है। यह मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इसमें कोई शक नहीं कि धोनी एंड कंपनी यहां पर अपने घरेलू हालातों का फायदा उठाना चाहेगी लेकिन यह भी एक सच है कि उसको अब तक मुंबई इंडियंस के हाथों अधिकतर मौकों पर हार ही मिली है।

क्वालीफायर 1 (Qualifiler 1) में दोनों टीमों की नजरें जीत पर हैं, लीग मैचों में शीर्ष दो पर होने का बड़ा फायदा यह है कि प्लेऑफ में दो मौके मिल जाते हैं। ऐसे में आज के मैच के साथ ही यह जरूर तय हो जाएगा कि फाइनल में कौन सी एक टीम पहुंचने वाली है। इस सीजन की बात करें तो मुंबई ने चेन्नई को दोनों लीग मैचों में शिकस्त दी है। इतना ही नहीं, मुबंई इंडियंस ऐसी पहली टीम थी जिसने चेन्नई को उसके घर में मात दी थी। मुंबई के खिलाफ अधिकतर मौकों पर कमजोर नजर आने वाली धोनी सेना जानती है कि रोहित एंड कंपनी को उस पर मनोवैज्ञानिक बढ़त शामिल है। ऐसे में इस मैच को हल्के में लेने की भूल कोई खिलाड़ी नहीं करेगा।

टीम संयोजन की बात करे तो मुंबई के पास रोहित शर्मा (Rohit Sharma), डिकॉक जैसी बेहतरीन सलामी जोड़ी होने के साथ ही सूर्यकुमार जैसा भरोसमंद युवा भी टॉप ऑर्डर में है। जबकि मध्यक्रम पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने की कुव्वत रखते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे डेथ ओवर विशेषज्ञों का साथ मिलने से मुंबई बेहद ही संतुलित टीम बन जाती है और ये लीग मैचों में हमने देखा भी है।

IPL 2019 : प्लेऑफ मैचों के लिए बदला गया समय, जानिए कब और किसके बीच होगी टक्करIPL 2019 : प्लेऑफ मैचों के लिए बदला गया समय, जानिए कब और किसके बीच होगी टक्कर

वहीं, चेन्नई धोनी (MS Dhoni) के बिना आधी ताकत के साथ खेलती हुई नजर आती है। अब धोनी टीम के साथ हैं लेकिन केदार जाधव (Kedar Jadhav) की असमय चोट ने उनको नाजुक मौके पर झटका दिया है। धोनी के अलावा चेन्नई की बल्लेबाजी शेन वॉटसन, सुरेश रैना, ब्रावो, अंबाती रायडू जैसे बल्लेबाजों पर टिकी है। इन सभी ने टुकड़ो में अच्छा खेल भी दिखाया है। लेकिन मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी के सामने चेन्नई की गेंदबाजी की परीक्षा होनी तय है। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) के खिलाफ पिछले मैच में चेन्नई के सभी गेंदबाजों को जमकर मार पड़ी थी। हालांकि हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, ड्वेन ब्रावो जैसे अनुभवी गेंदबाजों से अहम मैचों में बढ़िया वापसी की उम्मीदें की जा सकती हैं।

यह मैच लीग मैचों के मुकाबले 30 मिनट पहले यानी भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। दोनों टीमें इस प्रकार हो सकती हैं-

Chennai Super Kings- शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, ध्रुव शौरी, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, इमरान ताहिर

Mumbai Indian- क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान) , सूर्यकुमार यादव, इशान किशन / एविन लुईस, हार्दिक पंड्या, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, मिशेल मैक्लेघन / अनुकुल रॉय, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा

Story first published: Tuesday, May 7, 2019, 12:23 [IST]
Other articles published on May 7, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X