तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : बटलर-अश्विन कंट्रोवर्सी पर रहाणे की बात से अश्विन को होगा 'पछतावा'

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच हारने के बावजूद भी जो बात कही उसे सुनकर शायद अश्विन को अपनी गलती पर 'पछतावा' होगा।

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का शायद ही कोई ऐसा सीजन रहा है जब इस टी-20 लीग में कोई कंट्रोवर्सी न हुई हो। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बनाम किंग्स एलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) के बीच सोमवार को हुए मैच में पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने जिस तरह ('Mankading के जरिए) जॉस बटलर को आउट किया उसने क्रिकेट जगत में एक नई बहस को जन्म दे दिया है। क्रिकेट दिग्गज और विश्लेषक इस वाकये पर अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं। किसी ने इसे क्रिकेट नियम के तहत बताया तो अधिकांश दिग्गजों ने अश्विन की इस 'चालाकी' को स्पोर्ट्स स्पिरिट के खिलाफ बताया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच हारने के बावजूद भी जो बात कही उसे सुनकर शायद अश्विन को अपनी गलती पर 'पछतावा' होगा।

खेल भावना पर हुई बहस

खेल भावना पर हुई बहस

किसी भी खेल में खेल भावना (Sports Spirit) एक ऐसा शब्द है जिसे उस खेल की आत्मा कहा जाता है लेकिन जीत के लिए कभी-कभी खिलाड़ी कुछ ऐसा कर जाते हैं जिस पर सवाल उठना लाजमी है। अश्विन ने बटलर को आउट करने का जो तरीका अपनाया, शायद उन्होंने उस समय इसे सही बताया हो लेकिन बतौर खिलाड़ी उन्हें यह चीज कभी न कभी चुभेगी। अश्विन मैच जीतकर भी लोगों का दिल नहीं जीत पाए और रहाणे मैच हारकर भी अपने इस बयान की वजह से लोगों का और खासकर राजस्थान रॉयल्स के फैन का दिल जीत लिया।

IPL 2019: अश्विन-बटलर के बीच हुई MANKAD-ING की ये है पूरी ABCD

रहाणे का दिल जीतने वाला बयान

रहाणे का दिल जीतने वाला बयान

अजिंक्य रहाणे को उनके शांत और विनम्र स्वभाव के लिए जाना जाता है। क्रिकेट और निजी जिंदगी दोनों में वे राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानते हैं। क्रिकेट दिग्गजों की मानें तो उनमें द्रविड़ का अक्श भी दिखता है। पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद जब हर्षा भोगले ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहाणे से बटलर-अश्विन विवाद पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा "हम किसी भी विवादित चीज पर कमेंट नहीं कर सकते। इस पर मैच रफेरी उचित फैसला लेंगे। हम उस निर्णय को भी खेल भावना के तहत ही स्वीकार करेंगे"। रहाणे की कही यह बात क्रिकेट का अनुसरण करने वाले युवाओं के लिए एक शानदार संदेश और सीख दोनों हैं।

13वें ओवर में हुआ विवाद

13वें ओवर में हुआ विवाद

किंग्स एलेवन के कप्तान आर अश्विन ने 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर को मैच के 13वें ओवर में नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज को अपनी गेंदबाजी के दौरान क्रीज से बाहर जाते देखा,उन्होंने गेंद फेंकने की जगह पहले खुद को रोका, बटलर जैसे ही क्रीज से बाहर गए, नॉन स्ट्राइकर एंड पर अश्विन ने गिल्लियां बिखेर दी। अंपायर से अपील करने के बाद बटलर को क्रीच से बाहर पाया गया और उन्हें आउट करार दिया गया।

IPL 2019: अश्विन के 'गलत व्यवहार' पर वायरल हुआ डेल स्टेन का यह ट्वीट

Story first published: Tuesday, March 26, 2019, 18:24 [IST]
Other articles published on Mar 26, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X