तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : गौतम गंभीर के सवाल उठाने पर विराट कोहली ने दिया करारा जवाब

आईपीएल-2019 के पहले मुकाबले के प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने अपनी आलोचना का जवाब दिया।

IPL 2019: Virat Kohli responded to Gautam Gambhir's jibe for not winning a IPL title|वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली : आईपीएल (IPL -2019) के 12वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम (CSK) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के पहले मुकाबले से ठीक पहले विराट कोहली ने अपने चिरपरिचित अंदाज में अपने आलोचक पर हमला बोला है। आईपीएल के पहले मुकाबले पर प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने अपनी आलोचना का जवाब दिया और बताया कि 'अगर उन्हें IPL में टाइटल न जीतने से जज किया जाता है तो वो इस बात की चिंता बिल्कुल नहीं करते हैं'। जानिए विराट ने गौतम गंभीर की हालिया प्रतिक्रिया पर क्या-क्या कहा है।

बिना नाम लिए गंभीर पर बोला हमला

बिना नाम लिए गंभीर पर बोला हमला

विराट कोहली ने शुक्रवार को गौतम गंभीर का नाम लिए बिना उनके किए गए कमेंट पर करारा हमला बोला है। विराट ने कहा कि "अगर मैं भी मैदान के बाहर बैठे लोगों की तरह सोचने लगा तो मुझे शायद घर पर बैठना पड़ेगा"। गौतम गंभीर ने हाल में विराट और आईपीएल में उनकी कप्तानी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि "विराट को अपने फ्रेंचाइजी का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उन्हें आज तक RCB का कप्तान बनाए रखा है"। विराट और गंभीर आईपीएल खेलते हुए भी एक बार तीखी नोंक-झोंक करते हुए देखे गए थे और गंभीर की हालिया प्रतिक्रिया के बाद कोहली ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया है।

IPL 2019 : कितनी मजबूत या कमजोर हैं IPL की 8 टीमें

कोहली को गंभीर ने बताया भाग्यशाली

कोहली को गंभीर ने बताया भाग्यशाली

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने KKR को दो बार (2012 और 2014) आईपीएल का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने हाल में एक साक्षात्कार के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के कभी भी आईपीएल न जीत पाने और टीम के औसत प्रदर्शन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि "कोहली इस मामले में भाग्यशाली हैं कि RCB के साधारण प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इस फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाए रखा है और यह टीम कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है"। गंभीर की इस प्रतिक्रिया पर जब विराट से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब दिया जिसकी अब चर्चा होने लगी है।

कोहली ने दी गंभीर प्रतिक्रिया

कोहली ने दी गंभीर प्रतिक्रिया

विराट कोहली ने गंभीर की प्रतिक्रिया पर कहा "हर कप्तान और खिलाड़ी आईपीएल का खिताब जीतना चाहता है और मैं भी यही करने की कोशिश कर रहा हूँ। अगर मुझे आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाने से जज किया जाता है तो मैं इसके बारे में बहुत नहीं सोचता हूँ। बतौर खिलाड़ी आप हर मैच और खिताब जीतना चाहते हैं इसके लिए कोई उचित मापदंड नहीं होता है। कभी-कभी आप किसी खिताब को नहीं जीत पाते हैं और यह बहुत स्वभाविक है। प्रोफेशनल क्रिकेट में हमें प्रैक्टिकल होना पड़ता है, यह सच है कि हम आईपीएल खिताब नहीं जीत पाए हैं लेकिन दबाव की स्थिति में कभी-कभी फैसले आपके पक्ष में नहीं आ पाते हैं।"

IPL 2019 : कितनी मजबूत है 'थाला' महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स

माही और रोहित से भी हुई तुलना

माही और रोहित से भी हुई तुलना

गौतम गंभीर ने अपनी बातचीत के दौरान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की भी तुलना की। धोनी जिन्होंने अपने आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए तीन ख़िताब जिताए हैं वहीं विराट को आईपीएल जीतने का सौभाग्य नहीं मिला है। इन दोनों की तुलना करते हुए गंभीर ने कहा कि " इन दोनों को भी एक सांस में एक जैसा खिलाड़ी नहीं कहा जा सकता है" इतना ही नहीं गंभीर ने टीम इंडिया के मौजूदा उप-कप्तान रोहित शर्मा से भी विराट की तुलना की और कहा कि उनके नाम भी तीन आईपीएल के खिताब हैं।

विराट ने बताया कहां हुई चूक

विराट ने बताया कहां हुई चूक

विराट कोहली ने अपनी इस तुलना पर भी जवाब दिया, उन्होंने कहा "मैं जानता हूँ कि लोग इसके बारे में बात करते हैं और ऐसे मौकों की हमेशा तलाश में रहते हैं जहां वो ऐसी बातें कर सकें लेकिन मुझे एक जिम्मेदारी दी गई है और बतौर कप्तान मैं उस जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा हूँ और अपनी टीम के लिए IPL का खिताब जीतना चाहता हूँ। हम सभी इस खिताब को जीतने के लिए उत्सुक और मोटिवेटेड हैं। सच यही है कि हम इस खिताब को जीतने में नाकाम रहे हैं और इसके लिए मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहता हूँ। हमें अपनी गलतियों को सुधारना चाहिए। हमारी टीम ने 6 सेमीफइनल मुकाबले खेले हैं तो कुछ बात तो इस टीम में है कि हमने बढ़िया खेल दिखाया है। अगर हम अपनी उन गलतियों को सुधार लें तो इससे आगे भी जा सकते हैं और मैं अभी इसे ऐसे ही देख रहा हूँ।"

IPL 2019 : चेपॉक स्टेडियम में धोनी के ये धमाकेदार आंकड़े उड़ाएंगे विराट की नींद

Story first published: Saturday, March 23, 2019, 13:46 [IST]
Other articles published on Mar 23, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X