तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019: खतरे में पड़ा डेविड वाॅर्नर का रिकाॅर्ड, ऋषभ पंत को चाहिए सिर्फ 74 रन

नई दिल्ली। इस आईपीएल(IPL) सीजन में दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals टीम शुरूआती मैचों में अच्छा खेल दिखाती दिख रही है। श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली इस टीम ने तीन मैचों में 2 मैच जीत लिए हैं और अंक तालिका में चाैथे स्थान पर कब्जा किया हुआ है। दिल्ली के लिए युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत(Rishabh Pant) फायदेमंद साबित हो रहे है। वह 3 मैचों में 114 रन बना चुके हैं। आज दिल्ली का सीजन का 13वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होना है। इस मैच के दाैरान दिल्ली को जीत की दरकरार रहेगी। साथ में पंत पर भी नजर रहेगी जो डेविड वाॅर्नर(David Warner) का एक खास रिकाॅर्ड तोड़ने के बेहद करीब आ चुके हैं।

दरअसल, पंत दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वाॅर्नर से आगे निकलने के करीब हैं। पंत ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 41 मैचों में 1362 रन बना लिए हैं। वह 2016 के सीजन से दिल्ली के साथ जुड़े थे। वहीं वाॅर्नर सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) से पहले दिल्ली के लिए भी खेल चुके हैं, जिन्होंने दिल्ली के लिए 1435 रन बनाए हैं। वहीं अगर पंत को इस मामले में आगे निकलने के लिए महज 74 रनों की जरूरत है। अगर वो मोहाली में होने वाले पंजाब के खिलाफ मुकाबले के दाैरान 74 रन बना लेते हैं तो वह दिल्ली टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

मैच से पहले सनी सन्नी लियोन से मिले विराट कोहली, जानिए वायरल वीडियो की सच्चाईमैच से पहले सनी सन्नी लियोन से मिले विराट कोहली, जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

इसने बनाए हैं दिल्ली के लिए सर्वाधिक रन
वहीं अगर बात की जाए दिल्ली के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की तो वो हैं वीरेंद्र सहवाग। सहवाग ने आईपीएल में 2,728 रन बनाए हैं, जिसमें 2,382 रन तो उन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए बनाए है। उनके इस रिकाॅर्ड को अगर कोई तोड़ सकता है तो वह पंत ही हैं। पंत की दिल्ली घरेलू टीम हैं। ऐसे में अगर वो दिल्ली के साथ जुड़े रहे तो तय है कि वह आने वाले कुछ सीजनों में सहवाग को पछाड़ दिल्ली के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल पंत दिल्ली के लिए 1 शतक व 9 अर्धशतक भी बना चुके हैं।

Story first published: Monday, April 1, 2019, 17:02 [IST]
Other articles published on Apr 1, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X