तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019: ऋषभ पंत ने किया खुलासा, कैसे मार पाते हैं इतनी आसानी से छक्के

नई दिल्ली। लीग मैचों में शुरुआती स्तर पर शानदार खेल दिखाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) की टीम ने अंतिम चरण तक आते-आते अपने स्टार ओपरर्स डेविड वार्नर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो (Jony Baistow) को बहुत मिस किया। इसकी बानगी प्लेऑफ के एलिमिनेटर (Eliminator Match) मैच में भी तब देखने को मिली जब हैदराबाद ने ठीक-ठाक शुरुआत और मध्यक्रम के बाद भी निर्धारित 20 ओवरों में ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बनाया। इस मैच में यह टीम 162 रन ही बना सकी जिसको दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

पंत ने बताया अपने छक्के जड़ने का राज-

पंत ने बताया अपने छक्के जड़ने का राज-

दिल्ली की पारी के सबसे मुख्य बल्लेबाज रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant), जिन्होंने एक और विस्फोटक पारी खेलते हुए दिल्ली को जीत के लिए अग्रसर कर दिया। इससे पहले भी दो लीग मैचों में अकेले अपने दम पर टीम को मैच जिता चुके हैं। एलिमिनेटर मैच में पंत ने 21 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 छक्के जड़े थे। पंत के मुताबिक गेंद को छक्के के लिए उनकी मसल्स मेमोरी में दर्ज हो चुका है और इसी कारण आक्रामक रूप अख्तियार करने के बाद उनको यह देखने की जरूरत नहीं होती कि कौन गेंदबाजी कर रहा है।

मसल्स मेमोरी और प्रैक्टिस का है सारा खेल-

मसल्स मेमोरी और प्रैक्टिस का है सारा खेल-

पंत ने कहा, 'टी-20 क्रिकेट में आपको 20 गेंदों पर 40 रन के आसपास चाहिए होते हैं, तब आपको किसी एक गेंदबाज पर प्रहार करना ही होता है। मैं नहीं देखता हूं कि कौन गेंदबाजी कर रहा है। ये हमारी मांसपेशिया की याददाश्त में हैं, इसी वजह से हम इतनी प्रैक्टिस करते हैं।' हालांकि पंत ने कहा कि 8 मई की पारी स्पेशल थी क्योंकि तब उन्होंने गेंद को बहुत तेजी से मारने की कोशिश नहीं की। पंत ने बताया, 'मैं बस गेंद को देख रहा था और उसको टाइम करने की कोशिश कर रहा था।'

जब श्रेयस अय्यर के टॉस उछालने पर मांजरेकर ने टोका- 'इतनी भी क्या जल्दी है कप्तान', देखें VIDEO

पंत ने दिलाई दिल्ली को एक और जीत-

पंत ने दिलाई दिल्ली को एक और जीत-

आपको बता दें कि हैदराबाद की टीम के दिए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के एक समय 5 विकेट पर 151 रन थे लेकिन उसके बाद जल्दी-जल्दी तीन विकेट गिरते हुए यह टीम संघर्षपूर्ण तरीके से जीत हासिल करती नजर आई। दिल्ली को छठां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा था जिन्होंने केवल 21 गेंदों पर शानदार 49 रनों की पारी खेलकर यह मैच दिल्ली की ओर पलट दिया। हालांकि पंत अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए।

Story first published: Thursday, May 9, 2019, 12:39 [IST]
Other articles published on May 9, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X