तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019, RR vs CSK: 4 विकेट से रोमांचक जीत में चेन्नई के हीरो रहे धोनी और रायडु

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन में बढ़िया फार्म जारी रखते हुए राजस्थान की टीम को उसके ही घर में 4 विकेट से हरा दिया है। आखिरी गेंदों तक चले इस मैच में जहां धोनी और रायडु के अर्धशतक हीरों रहे तो वहीं बेन स्टोक्स की अंतिम ओवर में की गई दो नो-बॉल राजस्थान को बहुत भारी पड़ी।

अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी लेकिन यहां गेंदबाज बेन स्टोक्स ने गलती पर गलती हुए ओवर में दो नो बॉल डाली जिसकी बदौलत दबाव पूरी तरह से राजस्थान पर आ गया। इस ओवर में धोनी भले ही आउट हुए लेकिन उसके बाद एक और नो-बॉल ने नए बल्लेबाज की मुंह मांगी मुराद पूरी कर दी। आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब स्टोक्स ने अंतिम ओवर में मैच हराया हो। ऐसा वे इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप में भी कर चुके हैं।

IPL 2019, KKR vs DC, Preview: रसेल और रबाडा के बीच टक्कर का गवाह बनेगा ईडन गार्डनIPL 2019, KKR vs DC, Preview: रसेल और रबाडा के बीच टक्कर का गवाह बनेगा ईडन गार्डन

धोनी और रायडु के आउट होने के बाद जडेजा (9) और सैंटनर (10) ने मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। आईए अब मैच का पूरा हाल जानते हैं- 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने एक खराब शुरुआत की। उसके टॉप तीन बल्लेबाज केवल 15 रनों के अंदर ही आउट हो गए। वॉटसन ने जीरो, फाफ ने 7 और रैना ने 4 रनों का योगदान किया। इसके बाद अंबाती रायडू ने एक छोर पर विकेट गिरने से बचाए रखा लेकिन केदार जाधव (1) के रूप में चेन्नई ने चौथा झटका भी जल्दी ले लिया। इस तरह से केवल 24 रनों के अंतराल पर सीएसके 4 विकेट गंवा चुकी थी।

यही से धोनी और रायडू के बीच बड़ी साझेदारी बननी शुरू हुई। रायडू टीम को जीत के कुछ नजदीक लाकर 47 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद मैच को अंतिम ओवर तक लेकर गए और जीत के बिल्कुल करीब लाकर स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। आउट होने से पहले धोनी ने आईपीएल करियर में एक और अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 43 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली।

IPL 2019: स्टार खिलाड़ी का दावा, भारत के लिए खेलते समय कोहली में होती है अलग भूखIPL 2019: स्टार खिलाड़ी का दावा, भारत के लिए खेलते समय कोहली में होती है अलग भूख

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम भी मिली-जुली शुरुआत से जूझती नजर आई। लेकिन इस टीम के लिए अच्छी बात यह रही कि चोट के बाद लौटे संझू सैमसन (6) के अलावा बाकी सभी बल्लेबाजों ने कम से कम अपना दहाई का आंकड़ा पूरा किया। रहाणे (11) और बटलर (23) के बाद स्मिथ भी हालांकि (15) कुछ खास नहीं कर सके और बाद में राहुल त्रिपाठी (10) के विकेट ने भी राजस्थान के चिंता की लकीरे बढ़ा दी।

एक समय राजस्थान 78 रनों पर अपनी आधी टीम गंवा चुका था। लेकिन उसके बाद बेन स्टॉक्स (28) ने निचले मध्यक्रम पर महत्वपूर्ण साझेदारियां करके राजस्थान को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। निचले क्रम पर जोफ्रा आर्चर (13) और श्रेयस गोपाल ने अहम योगदान दिया और दोनों अंत तक नाबाद रहे। गोपाल ने 7 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रनों की पारी खेली।

Story first published: Friday, April 12, 2019, 0:08 [IST]
Other articles published on Apr 12, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X