तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : गोपाल के Wrong'un से सामने आई विराट और डिविलियर्स की 'बड़ी कमजोरी'

गोपाल ने क्रिकेट के लीजेंड कहे जाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली और मिस्टर 360 ए.बी. डिविलियर्स का विकेट झटक कर इनकी एक बड़ी कमजोरी को जगजाहिर कर दिया है।

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) दुनिया का एकलौता ऐसा टी-20 लीग है जहां आप क्रिकेटिंग वर्ल्ड के दो बड़े दिग्गजों को एक गेंदबाज के खिलाफ आउट होते देख सकते हैं। यह नजारा रोज देखने को नहीं मिल सकता है और शायद ही दुनिया के किसी और क्रिकेट इवेंट में आपको देखने को मिले। जब ऐसी चीजें मैदान पर घटित होती हैं तो वो अपने आप में किसी इतिहास से कम नहीं है। इस अदभुत और अकल्पनीय घटना को अंजाम देने वाले राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) को खुद पर और अपनी उंगलियों के मैजिक पर भरोसा नहीं हो रहा था क्योंकि उनका रिएक्शन कुछ ऐसा ही था। गोपाल ने क्रिकेट के लीजेंड कहे जाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली और मिस्टर 360 ए.बी डिविलियर्स (ABD) का विकेट झटक कर इनकी एक बड़ी कमजोरी को जगजाहिर कर दिया है। RCB की टीशर्ट पर लिखे WROGN को राजस्थान के गेंदबाज ने कहीं सीरियस तो नहीं ले लिया।

सुपर ह्यूमन की

सुपर ह्यूमन की "बड़ी कमजोरी"

दुनिया के सबसे महान लेग स्पिनर शेन वार्न से टिप्स लेकर जब बेंगलुरू के श्रेयस गोपाल ने RCB के दो दिग्गज धुरंधर को पवेलियन की ओर भेज दिया तो आईपीएल इतिहास में उन्होंने यह करिश्मा दूसरी बार किया। आईपीएल के 12 सालों के इतिहास में 19 बार ऐसा हुआ है जब किसी एक गेंदबाज ने विराट कोहली और डिविलियर्स को आउट किया है। RCB के मौजूदा गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने भी यह करिश्मा दो बार किया है। टेस्ट क्रिकेट में ये दोनों गेंदबाज Wrong'un को बड़ी आसानी से पढ़ लेते हैं लेकिन फटाफट क्रिकेट में यह शायद इनक सबसे बड़ी कमजोरी है। आंकड़ों में जानिए इन दो सुपर ह्यूमन कहे जाने वाले बल्लेबाज की "बड़ी कमजोरी" की कहानी।

READ MORE -IPL 2019 : BCCI ने बताया ऋषभ पंत के 'मैच फिक्सिंग' वाले VIDEO का सच

wrong'un के सामने विराट और AB हैं बेबस

wrong'un के सामने विराट और AB हैं बेबस

आईपीएल-2018 से डिविलियर्स wrong'un गेंदों के खिलाफ जूझते दिख रहे हैं। स्पिनर की ऐसी गेंदों के खिलाफ उनका औसत 5.2 और स्ट्राइक रेट 83.87 है। दुनिया में हर गेंदबाज के छक्के छुड़ाने वाले विराट कोहली का औसत wrong'un गेंदों के खिलाफ 6 और स्ट्राइक रेट 104.35 है। आईपीएल-2018 में भी श्रेयस गोपाल ने इन दोनों दिग्गजों को आउट किया था। डिविलियर्स, गोपाल के खिलाफ पिछली तीन पारियों में 27 गेंदों का सामना कर 21 रन बना पाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 77.78 रहा है। श्रेयस ने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में एक मेडन ओवर फेंकते हुए कुल 12 रन खर्च किए। उन्होंने इस मैच में महज 13 गेंदों में विराट, डिविलियर्स और हेटमायर का विकेट झटका।

READ MORE - IPL 2019: अश्विन-बटलर के बीच हुई MANKAD-ING की ये है पूरी ABCD

गोपाल की उंगलियों पर घूमती है RCB

गोपाल की उंगलियों पर घूमती है RCB

श्रेयस गोपाल, आईपीएल-2019 में राजस्थान रॉयल्स को मिली पहली जीत के हीरो रहे और वो RCB के खिलाफ तीन बार इस तरह का प्रदर्शन तिहरा चुके हैं। इससे पहले (साल 2018) उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर कोहली और ABD का विकेट झटका था। एक और मैच में उन्होंने 4 ओवर में महज 16 रन देकर 4 विकेट (ABD,पार्थिव,मनदीप, मोईन अली) झटके थे और मंगलवार को खेले गए मैच में अपने शानदार प्रदर्शन की हैट्रिक लगा दी। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में जब हर्षा भोगले ने बेंगलुरू के खिलाड़ी होने के बावजूद RCB के खिलाफ इस तरह के प्रदर्शन (मजाकिया अंदाज में) की बात पूछी तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा " यह मेरे क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा क्षण है और ऐसे मौके आपको बार-बार नहीं मिलते हैं "।

“Wrong 'un” आखिर बला क्या है?

“Wrong 'un” आखिर बला क्या है?

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मैच में राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी युजवेंद्र चहल के "Wrong 'un का शिकार बने थे। विराट और डिविलियर्स ही नहीं आईपीएल-2018 में आपने महेंद्र सिंह धोनी और लोकेश राहुल को भी कई बार ऐसी गेंदों पर आउट (बैट-पैड के बीच से बोल्ड) होते हुए देखा होगा। आखिर लेग स्पिनर की तरकश का ब्रहास्त्र कहा जाने वाला यह गेंद होता क्या है? "Wrong 'un" एक ब्रिटिश स्लैंग है जिसका हिंदी मतलब 'बेईमान' होता है लेकिन क्रिकेट की भाषा में जब एक दाएं हाथ का (राइट आर्म रिस्ट स्पिनर) गेंदबाज wrong'un फेंकेगा तो वह गेंद ऑफ ब्रेक घूमेगी जिसे गुगली कहा जाता है, राशिद खान ऐसी गेंदें सबसे बेहतर फेंकते हैं। वहीं ऑफ ब्रेक गेंदबाज (आर अश्विन-फिंगर स्पिनर) के लिए यह गेंद लेग ब्रेक की तरह घूमती है जिसे क्रिकेट की भाषा में 'दूसरा' कहा जाता है। पाकिस्तान के शकलेन मुश्ताक़ को गेंदबाजी की इस कला में महारत हासिल थी।

READ MORE : IPS अफसर बनना चाहत थे IPL 2019 के पहले 'शतकवीर' संजू सैमसन, 7 अनसुनी कहानी

Story first published: Wednesday, April 3, 2019, 13:05 [IST]
Other articles published on Apr 3, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X