तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

3 देश जिनके खिलाड़ियों का IPL 2020 में खेलना बेहद जरूरी, नहीं तो बढ़ जायेगी परेशानी

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते इस समय लगभग सब कुछ ठप्प पड़ गया है। इस महामारी के चलते अब तक लगभग एक लाख लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार बन चुके हैं। इस बीमारी की वजह से खेल जगत भी काफी प्रभावित हुआ है, ओलंपिक से लेकर आईपीएल तक सभी खेलों को उनके तय शुदा वक्त से आगे के लिये टाल दिया गया है। हालांकि इन सबके बीच आईपीएल के आयोजन को लेकर अभी भी अनिश्चितता के बादल छाये हुए हैं। कोरोनावायरस के चलते इस लीग के रद्द होने की बहुत ज्यादा संभावना हैं।

और पढ़ें: शिखर धवन ने बताया कैसे बनें टीम के 'गब्बर', जानें क्यों नहीं रखते सिर पर बाल

ऐसे में अगर इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को रद्द किया जाता है तो भारत से ज्यादा कई ऐसे देश हैं जिन पर इसका बुरा असर पड़ेगा। कई विदेशी खिलाड़ी इस समय आईपीएल के आयोजन को लेकर उम्मीदें लगाये बैठे हैं, क्योंकि उनके लिये होने वाला आईपीएल का यह सीजन काफी मायने रखता है। विश्व क्रिकेट में कई देशों के लिये आईपीएल के जरिये टी20 विश्व कप की तैयारियों में मदद मिलनी थी। ऐसे में अगर इसका आयोजन नहीं हुआ तो कई देशों की उम्मीद पर पानी फिर जाना है।

अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के चलते आईपीएल 2020 कई मायनों में अहम हो जाता है। आइये उन 3 देशों पर नजर डालते हैं जिनके खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2020 का आयोजन होना बेहद जरूरी है नहीं तो इन टीमों के लिये परेशानी बढ़ जाएगी।

और पढ़ें: यह हैं 3 कैरिबियाई खिलाड़ी जिनके दम पर फिर ऊंचाई हासिल करेगा वेस्टइंडीज क्रिकेट

दक्षिण अफ्रीका ( South Africa)

दक्षिण अफ्रीका ( South Africa)

आईपीएल के 13वें सीजन में दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के लिये इमरान ताहिर और फाफ डुप्लेसिस भी शामिल हैं। जो कि अगर इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करते तो टी20 विश्व कप के लिये राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते थे। टीम के नव नियुक्त कप्तान क्विंटन डिकॉक भी इस टूर्नामेंट के जरिये अपनी फॉर्म को बेहतर करने की कोशिश करते।

इस विश्व कप टीम में लुंगी एंगिडी, डेल स्टेन, क्रिस मोरिस और एबी डिविलियर्स भी शानदार प्रदर्शन के दम पर वापसी कर सकते थे। आईपीएल में दिल्ली के लिये खेलने वाले कगिसो राबाडा को इस टूर्नामेंट से फॉर्म को वापस पान में मदद मिलती तो डेविड मिलर को भी टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए आईपीएल का सहारा चाहिए।

ऐसे में अगर यह खिलाड़ी आईपीएल 2020 नहीं खेल पायेंगे तो क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका जिस शानदार टीम के सपने देख रहा है वह टी20 विश्व कप के लिये उसे देखने को नहीं मिलेगी।

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

ऑस्ट्रेलिया को इस बार अक्टूबर में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी करना है। ऐसे में उनकी टीम को इस खिताबी प्रतियोगिता के लिये फैवरिटस माना जा सकता है। लेकिन बावजूद उसके क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईपीएल के जरिये अपने खिलाड़ियों की फॉर्म को देखना पसंद करती, जिससे उनकी टीम को तैयारी करने में काफी मदद मिलती।

आईपीएल के 13वें सीजन के लिये खिलाड़ियों की नीलामी में भी हमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला। चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने वाले जोश हेजलवुड के लिये यह बड़ा मौका था जबकि डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, क्रिस लिन और नाथन कुल्टर नाइल को अपनी फॉर्म को साबित करना था और टी20 विश्व कप में खेलने की दावेदारी पेश करनी थी।

अच्छी फॉर्म से गुजर रहे एरॉन फिंच और केन रिचर्डसन भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर इसे जारी रख सकते थे जबकि एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने के लिये पूरी तरह से आईपीएल पर निर्भर थे।

एंड्रयू टाई के लिए वापसी का एकमात्र विकल्प आईपीएल ही था जबकि ग्लेन मैक्सवेल अगर टीम में वापसी चाहते हैं तो उनके लिये इस आईपीएल का आयोजित होना बेहद जरूरी है।

इंग्लैंड (England)

इंग्लैंड (England)

पिछले साल वनडे विश्व कप का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम इस साल टी20 विश्व कप का खिताब भी अपने नाम करना चाहेगी, जिसके लिये इस साल आईपीएल का आयोजन होना काफी जरूरी है। इंग्लैंड के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम में वापसी के लिये आईपीएल पर नजरें टिकाये बैठे हैं। इसमें से एक खिलाड़ी सैम कुरेन है।

जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली और जेसन रॉय भी आईपीएल में अपनी फॉर्म को वापस हासिल करने को बेताब हैं ताकि टी20 विश्व कप टीम में जगह बना सकें। जहां इयोन मोर्गन फॉर्म के लिये तो वहीं युवा क्रिकेटर टॉम बंटन टीम में जगह बनाने के लिये आईपीएल में अपनी जान लगा देते।

बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और टॉम कुरेन आदि खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2020 काफी अहम है क्योंकि इससे उन्हें फॉर्म और लय हासिल करने में काफी मदद मिलती। क्रिस जॉर्डन को भी टीम में अपनी जगह मजबूत करने के लिए आईपीएल 2020 होने की बहुत जरुरत है।

इन खिलाड़ियों को ना सिर्फ इसी साल के टी20 विश्व कप बल्कि 2021 में होने वाले टी20 विश्व कप में भी अपनी जगह पक्की करनी होगी जिसके कारण आईपीएल का महत्व बढ़ गया है।

Story first published: Saturday, April 11, 2020, 14:21 [IST]
Other articles published on Apr 11, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X