तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020: 5 दिग्गज खिलाड़ी जो 13वें सीजन में रहे फ्लॉप, शायद अब न मिले मौका

IPL 2020
Photo Credit: BCCI/IPL

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का लीग स्टेज समाप्त हो चुका है आईपीएल 2020 के खिताब के लिये अब 4 टीमें भिड़ने को तैयार हैं। इस बार आईपीएल का सीजन काफी शानदार रहे है, जहां पर पहली बार अंकतालिका में सबसे नीचे रहने वाली टीम के पास भी पहली बार 12 अंक बटोरने का काम किया है। हालांकि इस साल जहां कई टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का मनोरंजन किया है तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनके लिये यह सीजन नाम बड़े दर्शन छोटे वाला काम किया।

और पढें: Women IPL 2020: मंधाना की टीम के सामने पस्त हुई मिताली सेना, 47 रन पर ऑल आउट, 9 विकेट से रौंदा

इन खिलाड़ियों की फ्लॉप बल्लेबाजी के चलते इन टीमों को कई बार बेहद करीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले सीजन में इन खिलाड़ियों की टीमें रिलीज करती हुई नजर आ सकती हैं और शायद आने वाले सीजन में उन्हें मौका भी न मिले। एक नजर डालते हैं उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों पर-

और पढ़ें: आतंकी साजिश के आरोप में मुश्किल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का भाई, हुई सजा

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)

इस फेहरिस्त में पहला नाम किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल का है जिन्हें मैदान पर बड़े शॉट खेलने के लिये जाना जाता है, हालांकि इस साल इस खिलाड़ी का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब री टीम ने इस खिलाड़ी को नीलामी के दौरान 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर खरीदा था।

हालांकि ग्लेन मैक्सवेल ने पंजाब के लिये इस सीजन 13 मैचों की 11 पारियों में महज 15.42 की औसत से 106 रन ही बना सकी। इतना ही नहीं मैक्सवेल ने इस पूरे सीजन एक भी छक्का नहीं लगाया।

जयदेव उनादकट (jaidev Unadkat)

जयदेव उनादकट (jaidev Unadkat)

इस फेहरिस्त में शामिल दूसरा नाम राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का है, जिन पर खराब प्रदर्शन के बावजूद लगातार 3 सीजन तक दांव लगाने वाली राजस्थान की टीम भी शायद इस बार दांव लगाने से कतरायेगी। जयदेव उनादकट को राजस्थान की टीम ने इस सीजन 7 मैचों में खेलने का मौका दिया और सिर्फ 4 विकेट ही हासिल कर सके। इस दौरान उन्होंने 23 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उन्होंने 228 रन लुटा दिये। इसके चलते राजस्थान रॉयल्स ने बीच सीजन में ही बेंच पर बैठा दिया और उनकी जगह कार्तिक त्यागी को मौका दिया जिन्होंने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

इस फेहरिस्त में तीसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का है जिन्होंने आईपीएल 2020 में अपनी टीम को काफी निराश किया।अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 8 मैचों में मौका दिया और वो महज 15.50 की औसत से 111 रन ही बना सके। लीग स्टेज के आखिरी मैच में इस खिलाड़ी ने 60 रनों की पारी खेली जिसके चलते उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 84 से बढ़कर 107.76 हो गई, लेकिन इसके बावजूद उनका प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में कोई टीम दोबारा खरीदती नजर आये।

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)

वहीं इस फेहरिस्त में चौथा नाम चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का है जिन्होंने इस सीजन दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते सीजन में खेलने से इंकार कर दिया था। हालांकि हरभजन सिंह के अगले सीजन न खेलने के पीछे उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि उनकी बढ़ती उम्र है।

हरभजन सिंह 40 के हो चुके हैं और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस सीजन खराब प्रदर्शन के बाद अपने कोर ग्रुप में बदलाव का फैसला लिया है और साफ किया है कि अगले सीजन वह अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को जोड़ने का काम करेंगे।

केदार जाधव (kedar Jadhav)

केदार जाधव (kedar Jadhav)

इस फेहरिस्त में आखिरी नाम चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी केदार जाधव का नाम है जिन्होंने इस साल बेहद खराब प्रदर्शन किया। सुरेश रैना की अनुपस्थिति में इस साल उनके पास मौका था कि वह टीम के मध्यक्रम को संभाल कर वो काम करें जो रैना ने किया लेकिन उनके लिये यह सीजन काफी खराब रहा।

कई मैचों में जब केदार जाधव के पास मौका था कि वह टीम को जिताने के लिये उपयोगी पारी खेल सकें लेकिन वहां पर नाकाम साबित हुये। जाधव ने इस सीजन 8 मैचों की 5 पारियों में 20.66 की औसत से महज 62 रन ही बनाये और उनका स्ट्राइक रेट भी 93.93 का रहा। इतना ही नहीं उन्होंने पूरे सीजन में एक भी छक्का नहीं लगाया। ऐसे में उन्हें शायद ही कोई टीम खरीदना चाहेगी।

Story first published: Friday, November 6, 2020, 2:23 [IST]
Other articles published on Nov 6, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X