तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी क्वारंटीन से छूट, CSK ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच इन दिनों इंग्लैंड की मेजबानी ऑस्ट्रेलियाई टीम सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची है, जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को यूएई में आयोजित किये जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने के लिये पहुंचना है। रिपोर्ट के अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ी 17 सितंबर तक यूएई पहुंच जायेंगे। ऐसे में खिलाडियों को कोरोना वायरस संक्रमण देखते हुए 6 दिनों के क्वारंटीन में जाने का अनिवार्य नियम बनाया गया है। हालांकि आरसीबी के सीईओ ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि इन खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट कराने के बाद सीधे टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है क्योंकि वह अभी जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में क्रिकेट खेल कर आ रहे हैं।

वहीं अब इस मुद्दे पर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने भी अपनी राय रखी है और साफ किया है कि भले ही यह खिलाड़ी बायो-बबल से आ रहे हैं लेकिन इसके चलते उन्हें क्वारंटीन नियमों से कोई छूट नहीं दी जायेगी। सिमंस के अनुसार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को क्वारंटीन नियमों में कोई छूट नहीं दी जायेगी और उन्हें 6 दिनों तक क्वारंटीन रहना ही होगा।

और पढ़ें: IPL 2020: मैदान पर कभी नहीं देखा होगा विराट कोहली का ऐसा अंदाज, वायरल हो रहा मस्ती करने का Video

मैनर्स ऑन क्रिकेट से बात करते हुए सिमंस ने कहा,' सुनने में आया है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के टीम से जुड़ने में क्वारंटीन नियमों में ढिलाई की बात की जा रही थी, हालांकि यह साफ है कि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों को टीम से जुड़ने से पहले 6 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना होगा। हमें पहले उम्मीद थी कि वो मौजूदा बायो-बबल से सीधा हमारे बायो-बबल में आयेंगे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इसमें कोई भी ढील दी जायेगी।'

गौरतलब है कि क्वारंटीन के दौरान इन खिलाड़ियों का पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना टेस्ट किया जायेगा जिसमें नेगेटिव आने के बाद ही इन खिलाड़ियों को बायो-बबल में एंट्री करने की इजाजत दी जायेगी।

और पढ़ें: ENG vs AUS, 2nd ODI: इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें कैसी है Playing XI

इस दौरान सिमंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों के सुरक्षा इंतजामों पर बात करते हुए बताया कि मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों के लिये स्मार्थ हेल्थ ट्रैकिंग का इंतजाम किया है जो कि पहले एक गले में पहनने वाले पेंडेट जैसा था लेकिन फिजियोथेरेपिस्ट ने उसे घड़ी में बदल दिया। इस ट्रैकिंग उपकरण को खिलाड़ियों को होटल के कमरों से निकलते हुए पहनना जरूरी होगा।

आपको बता दें कि यूएई पहुंचने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में 2 खिलाड़ियों समेत 13 सदस्यों को कोरोना हो गया था, जिसके बाद टीम को 6 दिन के लिये तो कोरोना पीड़ित सदस्यों को 14 दिन के लिये क्वारंटीन कर दिया गया था।

Story first published: Monday, September 14, 2020, 15:28 [IST]
Other articles published on Sep 14, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X