तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

बड़ी खबर: IPL में दिल्ली कैपिटल्स को लगा दूसरा बड़ा झटका, अमित मिश्रा के बाद अब इशांत भी हुए बाहर

Ishant Sharma
Photo Credit: BCCI/IPL

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का पहला चरण लगभग समाप्त हो चुका है और हर टीम ने अब तक अपने 7-7 मैच खेल लिये हैं। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 5 मैच जीत कर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस बार खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। हालांकि इस बीच दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगा है।

और पढ़ें: RCB vs KKR: विराट ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी आरसीबी, बैंटन करेंगे डेब्यू

पिछले हफ्ते टीम के मुख्य लेग स्पिनर अमित मिश्रा के बाहर होने के बाद अब टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी आईपीएल से बाहर हो गये हैं। भले ही फ्रैंचाइजी ने इस बात को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन उसने आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल को मेल लिखकर इशांत के रिप्लेसमेंट की मांग की है, जिसका मतलब है कि फ्रैंचाइजी उन्हें बाहर करने वाली है।

और पढ़ें: Google से हुई बड़ी गलती, अनुष्का को विराट के बजाय बताया इस खिलाड़ी की पत्नी

दिल्ली ने गवर्निंग काउंसिल से की इशांत के रिप्लेसमेंट की मांग

दिल्ली ने गवर्निंग काउंसिल से की इशांत के रिप्लेसमेंट की मांग

उल्लेखनीय है कि इशांत शर्मा इस सीजन अभी तक सिर्फ एक ही मैच खेल पाये हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गये इस मैच में वह चोटिल हो गये थे जिसके बाद हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया गया।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इशांत शर्मा के रिप्लेसमेंट के लिये आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को मेल लिखने वाली बात की पुष्टि एक आधिकारिक सूत्र ने की है।

लगातार चोटों से जूझ रही है दिल्ली कैपिटल्स की टीम

लगातार चोटों से जूझ रही है दिल्ली कैपिटल्स की टीम

उल्लेखनीय है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रही है। अश्विन के कंधे में चोट लगने के बाद अमित मिश्रा केकेआर के खिलाफ नितिश राणा का कैच लेने की कोशिश में खुद को चोटिल कर बैठे और लीग से बाहर हो गये।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पीठ की परेशानी से जूझ रहे इशांत शर्मा का भी लीग से बाहर होना तय हो गया है। इस बीच टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी मांसपेशियों में खिंचाव का सामना कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिये यह चोटें खिताब के सपने पर रोक लगा सकती हैं।

इशांत शर्मा को चोटों का रहा है इतिहास

इशांत शर्मा को चोटों का रहा है इतिहास

गौरतलब है कि इशांत शर्मा पिछले कुछ समय से चोटों के चलते लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। इस साल जनवरी में टखने की चोट के चलते वह लगभग एक महीने तक टीम से बाहर रहे थे जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में दोबारा अपने टखने को घायल कर बैठे।

आपको बता दें कि इशांत शर्मा अपने करियर में 97 टेस्ट और 80 वनडे खेल चुके हैं लेकिन चोटों के चलते अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उनके भविष्य को लेकर लगातार सवाल उठता नजर आता है। वहीं आईपीएल करियर में भी इशांत शर्मा ने अब तक 89 मैच खेल कर 71 विकेट हासिल किया है, इस दौरान उनका 12 रन देकर 5 विकेट हासिल करना उनका बेस्ट प्रदर्शन है।

Story first published: Monday, October 12, 2020, 19:42 [IST]
Other articles published on Oct 12, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X