तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, शुरुआती मैचों से बाहर हो सकता है यह तेज गेंदबाज

IPL 2020: Delhi Capital's Kagiso Rabada ruled out of India tour after groin injury | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से होगा और इसके साथ ही आईपीएल में भाग लेने वाली 8 टीमें एक बार फिर खिताब की रेस में दौड़ पड़ेंगी। इस टूर्नामेंट में देश-दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी भाग लेते हैं और खिताब के लिये जोर-आजमाइश करते हैं। पिछले सीजन इस खिताब की रेस में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लग सकता है।

और पढ़ें: अभी तय नहीं है एशिया XI के लिये विराट कोहली का खेलना, इस बात पर करेगा निर्भर

दिल्ली कैपिटल्स के लिये पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा चोटिल हो गये हैं जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हो गये हैं।

और पढ़ें: IND vs NZ: विराट कोहली की तरह खराब दौर से गुजरे थे गौतम गंभीर, बताया- कैसे वापस मिली फॉर्म

चोटिल हुए कगिसो रबाडा, 4-6 हफ्तों के लिये हुए बाहर

चोटिल हुए कगिसो रबाडा, 4-6 हफ्तों के लिये हुए बाहर

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ऐलान किया है कि उनकी टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा मांसपेशियों में खिंचाव के चलते भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने की सूचना वह पहले ही दे चुके थे।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जानकारी देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को हुए आखिरी टी20 मैच में कगिसो रबाडा चोटिल हो गये थे जिसके बाद वह 4-6 हफ्तों के लिये बाहर हो गये हैं। ऐसे में न तो वह ऑस्ट्रेलिया और न ही भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा बन पायेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे कगिसो रबाडा

दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे कगिसो रबाडा

कगिसो रबाडा को रिकवर होने में 6 हफ्तों का समय लगने के चलते उन्हें आईपीएल में अपनी फ्रैंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने में समय लगेगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 30 मार्च से नये सीजन में खिताबी रेस का आगाज करेगी। ऐसे में कगिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं।

टी20 सीरीज को 1-2 से गंवाने के बाद अब साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा जिसके बाद उसे इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलने भारत आना है। इस सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसके साथ ही घोषणा की दायें हाथ के बल्लेबाज टेम्बा बावुमा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए फिट हो गए हैं।

आईपीएल 2020 में ऐसी है दिल्ली कैपिटल्स की टीम

आईपीएल 2020 में ऐसी है दिल्ली कैपिटल्स की टीम

आईपीएल 2020 में भाग लेने के लिये दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम इस प्रकार है। इशांत शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, रविचंद्रन अश्विन, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स, हर्षल पटेल, मोहित शर्मा, अक्षर पटेल, मार्कस स्टॉयनिस, एलेक्स कैरी, श्रेयस अय्यर, कगिसो रबाडा, आवेश खान, शिमरोन हेटमायर, ऋषभ पंत, संदीप लमिच्छाने, कीमो पॉल, तुषार देशपांडे, ललित यादव।

Story first published: Sunday, March 1, 2020, 14:25 [IST]
Other articles published on Mar 1, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X