तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020: कोरोना से ठीक होकर मैदान पर लौटे दीपक चाहर, CSK ने शेयर किया वीडियो

IPL 2020: Deepak Chahar second corona test returns negative, back to team bubble| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। इंंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को शुरु होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बाकी है और लीग के शुरु होने से पहले आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिये एक अच्छी खबर सामने आई है। कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर जो कि आईपीएल में सीएसके के लिये खेलते हैं ने अब मैदान पर वापसी कर ली है। इस बात की जानकारी खुद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके दी है।

और पढ़ें: IPL 2020: रोहित शर्मा ने मारा इतना लंबा छक्का, स्टेडियम पार कर चलती बस में गिरी गेंद, देखें Video

उल्लेखनीय है कि आईपीएल शुरु होने से कुछ वक्त पहले कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हुए दीपक चाहर ने बुधवार को अपने दो हफ्ते क्वारंटीन रहने की अवधि पूरी कर ली है और कोरोना टेस्ट में भी उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दीपक चाहर समेत जो 13 सदस्य यूएई पहुंचने के बाद इस महामारी का शिकार हुए थे उन सभी को 2 हफ्ते के लिये क्वारंटीन कर दिया था। इन सभी खिलाड़ियों का क्वारंटाइन पीरियड के 13वें और 14वें दिन कोरोना टेस्ट कराया गया और जांच रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आने के बाद वे सभी टीम होटल लौट आये हैं।

और पढ़ें: ENG vs PAK: सरफराज अहमद ने बताया आखिरी मैच में खेलेने से क्यों किया था इंकार

2 खिलाड़ी अभी भी क्वारंटीन में पूरा कर रहे हैं समय

2 खिलाड़ी अभी भी क्वारंटीन में पूरा कर रहे हैं समय

उल्लेखनीय है कि सीएसके के मध्यक्रम बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अभी भी टीम के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा करना बाकी है। क्वारंटाइन पूरा होने के बाद उन्हें दो कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा। टीम के एक अन्य सदस्य भी अभी अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक सूत्र ने कहा, 'ऋतुराज और एक अन्य सदस्य के अलावा, टीम के जितने भी खिलाड़ी और सदस्य संक्रमित थे, वे सभी कोरोना जांच में नेगेटिव आने के बाद टीम होटल में लौट आए हैं। अगले कुछ दिनों में ऋतुराज का भी क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो जाएगा।'

ओपनिंग मैच में मुंबई से भिड़ेगी चेन्नई

ओपनिंग मैच में मुंबई से भिड़ेगी चेन्नई

गौरतलब है कि 6 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया और परंपरा के अनुसार मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स 19 सितंबर को अबुधाबी में पहले मैच में पिछले साल के उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा। भारत में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में किया जा रहा है।

टूर्नामेंट के उदघाटन मैच के बाद अगले दिन दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे, जबकि 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच होगा। शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

इस बार खेला जायेगा आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा टूर्नामेंट

इस बार खेला जायेगा आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा टूर्नामेंट

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार कुल दस दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। इनमें पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से, जबकि दूसरा मैच शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। दुबई कुल 24 मैचों की मेजबानी करेगा। अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। फाइनल 10 नवंबर को होगा। यह टूर्नामेंट कुल 53 दिन तक चलेगा और इस तरह से यह आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला सत्र बन जाएगा।

Story first published: Wednesday, September 9, 2020, 23:53 [IST]
Other articles published on Sep 9, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X