तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020: आज होगा CSK का DC से मुकाबला, ऐसी हो सकती हैं दोनों प्लेइंग XI

IPL 2020 Match 7, CSK vs DC: Best Predicted Playing XI | Fantasy XI | Best players | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्लीः आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सीजन का अपना तीसरा मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हारने वाली धोनी एंड कंपनी इस बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने जा रही है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर में जीत मिली थी। इस जीत के बाद वे एक बढ़े हुए हौसले के साथ येलो आर्मी का सामना करने के लिए बेकरार होंगे।

सीएसके के लिए पहले मैच विजेता अंबाती रायडू के फिट होने में अभी शायद एक मैच लगेगा ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ को एक मौका और मिल सकता है। ड्वेन ब्रावो के भी प्रगति करने की खबरें हैं और चेन्नई का अगला मैच अब 2 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास खुद को फिट करने का पर्याप्त समय होना चाहिए।

टीम की चिंता मुरली विजय की फॉर्म होगी जो पिछले दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं लेकिन शेन वॉटसन की चिर-परिचित शैली में वापसी के चलते धोनी को राहत की सांस मिली होगी। इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी ऊपरी क्रम पर आकर फाफ के साथ ठोस साझेदारी करने की योजना बनाते हैं या नहीं।

होटल में डीन जोंस के गिरने के बाद ब्रेट ली ने की थी उनको जीवित रखने के लिए भरसक कोशिशहोटल में डीन जोंस के गिरने के बाद ब्रेट ली ने की थी उनको जीवित रखने के लिए भरसक कोशिश

गेंदबाजी में फिरकी विभाग पिछले मैच में संजू सैमसन के सामने फेल हो गया था लेकिन सीएसके के स्पिनर अनुभवी हैं ऐसे में उम्मीद है कि पिछली गलतियों से सबक लिया जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित इलेवन- शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (c & wk), सैम क्यूरन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम से ईशांत शर्मा बाहर हैं और रविचंद्रन अश्विन फिट होकर टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। आज शाम अश्विन का मुकाबले से पहले एक और टेस्ट होगा लेकिन अगर वे फिट नहीं हैं तो अमित मिश्रा को खेलना चाहिए।

इसके अलावा ईशांत की जगह पर खेल रहे मोहित शर्मा आवेश खान के लिए रास्ता बना सकते हैं। मोहित ने पिछले मैच में 4 ओवर में 45 रन दिए थे।

बल्ले के साथ इस बार शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ओपनिंग में बेहतर करना चाहेंगे तो वहीं हेटमायर और पंत बड़ी पारियों पर फोकस करेंगे। फिनिशर के तौर पर स्टोनिस की मौजूदगी दिल्ली की ताकत बन सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिम्रोन हेटमेयर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन / अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, मोहित शर्मा / अवेश खान

Story first published: Friday, September 25, 2020, 12:34 [IST]
Other articles published on Sep 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X