तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020: कोरोना पर आई मेडिकल रिपोर्ट ने उड़ाये CSK के होश, ठीक होने के बाद भी रहेगा वापसी का खतरा

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) ने न सिर्फ कई देशों में तहलका मचाया है बल्कि दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग आईपीएल को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इस महामारी के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल को भारत के बजाय यएई में आयोजित कराने का फैसला किया हालांकि बोर्ड को वहां भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) समेत 13 सदस्यों को कोरोना संक्रमित होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया।

और पढ़ें: Bob Willis Trophy 2020: मैच के दौरान खिलाड़ी मिला कोरोना पॉजिटिव, रद्द करना पड़ा काउंटी क्रिकेट

सीएसके की ओर से खेलने वाले दोनों खिलाड़ी फिलहाल मेडिकल एक्टपर्ट्स के मुताबिक कोरोना से उबर रहे हैं, हालांकि एक नई रिपोर्ट ने टीम की सिरदर्दी को बढ़ा दिया है। इस रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों का नेगेटिव कोरोना टेस्ट इस बात की गारंटी नहीं है कि वह पूरी तरह फिट हो गए हैं। दुनिया भर में खिलाड़ियों के शरीर पर इस वायरस के असर को लेकर की गई स्टडी के अनुसार यह वायरस फिर से वापसी कर सकता है।

और पढ़ें: IPL 2020: डेविड हसी ने बताया कौन सा खिलाड़ी आईपीएल में लगा सकता है दोहरा शतक

कोरोना के चलते खिलाड़ियों के फेफड़ों और दिल पर पड़ेगा असर

कोरोना के चलते खिलाड़ियों के फेफड़ों और दिल पर पड़ेगा असर

बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कि कारडिया टेस्ट से पता लगाया जा रहा है कोरोना से उबरने वाले खिलाड़ी किस हद तक रिकवर हो चुके हैं औऱ वायरस ने उनके शरीर के किस हिस्से पर असर डाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक शरीर से जाने के बाद भी वायरस का असर फेफड़ों पर देखा जा सकता है।

हालांकि कोई भी पुख्ता तौर पर यह नहीं बता पाया है कि कोविड-19 का एथलीट के दिल और फेफड़ों पर कितना असर पड़ेगा। कुछ मामलों में बिना लक्षण के पॉजिटिव पाए गए लोगों में दिल की कुछ बीमारियों के लक्षण मिले हैं।

ठीक होने के बाद 15 दिन का क्वारंटीन जरूरी

ठीक होने के बाद 15 दिन का क्वारंटीन जरूरी

साल 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के हाई परफॉरमेंस के मुताबिक खिलाड़ियों को वापसी की जल्दी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, 'यह जीने-मरने का सवाल है। सिर्फ एक सट्रेस टेस्ट से खिलाड़ी के पूरी तरह ठीक होने का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। हमें समझना होगा कि यह कि यह एक इंजरी की तरह है। इस बार आईपीएल काफी ज्यादा तापमान वाली जगह खेला जाएगा। आईपीएल में खिलाड़ियों पर काफी दबाव होगा। तेज गेंदबाज जिस तरह का दबाव इस दौरान झेलते हैं उसमें कोविड-19 से उबरने के बाद कैसे काम करेगी हम नहीं जानते। हमें रिकवरी के लिए अच्छी मेडिकल टीम की जरूरत है। दुनिया भर में इसे लेकर शोध हो रहे हैं।'

नेगेटिव आने के बाद भी वापस आ सकता है कोरोना

नेगेटिव आने के बाद भी वापस आ सकता है कोरोना

श्रीराम ने कहा कि जैसे डॉक्टर कह रहे हैं और स्टडी सामने आई है उसके मुताबिक खिलाड़ियों को नेगेटिव टेस्ट होने के बाद भी कम से कम दो हफ्ते तक क्वारंटीन में ही रहना चाहिए।

उन्होने कहा, 'पहले शरीर को स्थिर होने देने की जरूरत है। इसके बाद आराम से मॉनिटर करते हुए खिलाड़ियों के इसीजी और बल्ड टेस्ट किए जाने चाहिए जिससे खिलाड़ियों की रिकवरी के बारे में पता चल सके। बाद में पछताने से बेहतर है कि पहले समझदारी दिखाएं।

Story first published: Tuesday, September 8, 2020, 6:40 [IST]
Other articles published on Sep 8, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X