तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020: क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं क्रिस गेल, तोड़ना नामुमकिन

IPL 2020 : Chris Gayle needs 28 sixes to complete 1000 sixes in World Cricket | Oneindia Sports

नई दिल्ली। क्रिकेट के इतिहास में अगर सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों का नाम लिया जाये तो वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम जरूर लिया जायेगा। कैरिबियाई टीम के लिये खेलने वाले इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिये अपने करियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। खास तौर से टी20 क्रिकेट के आगाज के बाद, क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप शुरुआत के बाद से ही इस खिलाड़ी ने लीग क्रिकेट की दुनिया में अपना बड़ा नाम बनाया है। अगले हफ्ते से शुरु होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में यह खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलता हुआ नजर आयेगा।

और पढ़ें: IPL 2020: नये सीजन में अलग रंग में दिखेंगी टीमें, देखें UAE के लिये सभी टीमों की जर्सी

इस लीग के दौरान क्रिस गेल के पास क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है जिसे तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा। मैदान पर लंबे-लंबे शॉट लगाने वाले क्रिस गेल ने आईपीएल में पहले ही सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है और अब वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने की ओर हैं।

और पढ़ें: IPL 2020: युजवेंद्र चहल ने बताया कैसे मंगेतर धनश्री से हुई मुलाकात, सुनाई अपनी लव स्टोरी

1000 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे क्रिस गेल

1000 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे क्रिस गेल

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल (IPL) समेत दुनिया भर की क्रिकेट लीग में हिस्सा लिया है और वह क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में 1000 छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। वह आईपीएल में 326 छक्के लगा चुके हैं तो वहीं इस प्रारूप में उनके नाम अब तक 978 छक्के दर्ज हैं। इस तरह से वह 1000 छक्कों के जादुई आंकड़े को पार करने से महज 22 छक्के दूर हैं। क्रिस गेल ने आईपीएल के 12 सीजन में से 11 में शिरकत की है और इस दौरान उन्होंने 6 बार 22 से ज्यादा छक्के लगाने का काम किया है। इस दौरान गेल के नाम टी20 में सबसे ज्यादा चौके (1026) का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

आईपीएल में 4 बार सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है गेल के नाम

आईपीएल में 4 बार सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है गेल के नाम

आईपीएल के इतिहास में क्रिस गेल इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक नहीं बल्कि 4 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। गेल ने साल 2011 (44 छक्के), 2012 (59), 2013 (51) और 2015 (38) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। क्रिस गेल ने 2013 में आरसीबी की तरफ से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान 17 छक्के लगाए थे, जो आईपीएल का रिकॉर्ड है। टी20 के किसी एक मैच में सर्वाधिक 18 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है, लेकिन उन्होंने यह कारनामा 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया था।

टी20 प्रारूप के कई बड़े रिकॉर्ड हैं गेल के नाम

टी20 प्रारूप के कई बड़े रिकॉर्ड हैं गेल के नाम

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड की बात करें तो क्रिस गेल के बाद एबी डिविलियर्स (212) और महेंद्र सिंह धोनी (209) का नाम आता है, वहीं टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के की बात करें तो दूसरे नंबर पर उन्हीं के हमवतन काइरन पोलार्ड (672) का नंबर आता है, लेकिन वह भी 1000 के आंकड़े को छूने के लिये उनसे काफी पीछे हैं।

यही नहीं टी20 में सर्वाधिक रन (13 हजार 296), सर्वाधिक शतक (22), सर्वाधिक अर्धशतक (82), एक पारी में सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 175), सबसे तेज शतक (30 गेंद), हारने वाली टीम की तरफ से मैच में सर्वाधिक रन (नाबाद 151), एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (2015 में 1665), सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच (58) और एक पारी में चौके-छक्कों से सर्वाधिक रन (154 बनाम पुणे वारियर्स) का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है।

क्रिस गेल के नाम हो सकता है यह शर्मनाक रिकॉर्ड

क्रिस गेल के नाम हो सकता है यह शर्मनाक रिकॉर्ड

गौरतलब है कि आईपीएल 2020 के दौरान क्रिस गेल के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड भी बन सकता है जिसके करीब कोई भी बल्लेबाज नहीं जाना चाहेगा। क्रिस गेल इस आईपीएल के दौरान टी20 लीग में सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले आउट होने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।

फिलहाल वह इस प्रारूप में अब तक 27 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं और इस मामले में वह पाकिस्तान के उमर अकमल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के ही ड्वेन स्मिथ (28) हैं।

दिलचस्प बात यह है कि टी20 में शून्य पर आउट हुए बिना सर्वाधिक पारियां (145) खेलने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर दर्ज है। यह रिकॉर्ड उन्होंने 10 फरवरी 2012 से पांच फरवरी 2016 के बीच बनाया था।

Story first published: Friday, September 11, 2020, 16:05 [IST]
Other articles published on Sep 11, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X