तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020: CSK के सामने KKR का मुकाबला, संभावित XI, हेड टू हेड रिकॉर्ड

नई दिल्लीः आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला है। चेन्नई के लिए प्लेऑफ के नजरिए से यह मैच कोई मायने नहीं रखता क्योंकि वह पहले ही इससे बाहर हो चुकी है। देखा जाए तो अब धोनी दबाव के झंझट से मुक्त हैं लेकिन समस्या ये है कि कद इतना बड़ा है कि दबाव तो रहता ही है। अब दबाव इज्जत कमाने का है।

दूसरी और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तो मामला बहुत अहम है क्योंकि उनको पिछले मैच में किंग्स इलेवन ने नंबर चार की पदवी से नीचे उतार दिया है। ऐसे में एक जीत उनकी गाड़ी को पटरी पर ले आएगी। कोलकाता के 12 मैचों में इतने ही अंक हैं।

केकेआर की टीम अपने दोनों मैच जीतकर 16 अंक बटोर ले जाएगी और यह एक ऐसी स्थिति है जिसको ना तो राजस्थान रॉयल्स मैच कर सकती है और ना ही सनराइजर्स हैदराबाद। हालांकि कोलकाता दोनों में से केवल एक मैच जीतकर भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है लेकिन तब उसको बाकी टीमों के रिजल्ट पर ध्यान देना होगा।

स्टोक्स और उनकी पत्नी पर भद्दा कमेंट करने पर सैमुअल्स को वार्न ने दिया करारा जवाबस्टोक्स और उनकी पत्नी पर भद्दा कमेंट करने पर सैमुअल्स को वार्न ने दिया करारा जवाब

केकेआर की इस सीजन की सबसे बड़ी समस्या दिनेश कार्तिक को कहा जाएगा जो स्टार कप्तान थे लेकिन बैटिंग भी सही से नहीं कर पाए। उनके अंदर तेज रन बनाने की क्षमता एक दो मैचों के बाद नहीं दिखी। एक इंटरनेशनल खिलाड़ी से निरंतरता की उम्मीद की जाती है जहां कार्तिक फेल साबित हुए।

एक बार फिर केकेआर की टीम बैटिंग ऑर्डर के लिए मशक्कत करती नजर आ रही है। आंद्रे रसेल का ना होना भी समस्या है और होना भी क्योंकि होकर भी वे कुछ नहीं कर पाए। केकेआर की टीम वास्तव में उन पर निर्भर है। हालांकि पिछले तीन मैचों में बाहर बैठने वाले रसेल अगर अब पूरी तरह से फिट हैं तो वे शायद पैट कमिंस की जगह पर आएंगे।

दूसरी और चेन्नई सबसे दूर की सोचने की स्थिति में है। वह सीधा आईपीएल 2021 की तैयारी में उतर रही है, ऐसे में केरला के पेसर केएम आसिफ को जगह मिल सकती है और मोनू कुमार को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके अलावा तमिलनाडु के आर साई किशोर, जो एक ऑफ स्पिनर हैं, को अभी तक मौका नहीं मिला। उनको भी रविंद्र जडेजा के स्थान पर आना चाहिए।

दोनों प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती हैं-

केकआर- शुबमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (wk), इयोन मोर्गन (C), सुनील नरेन, पैट कमिंस / आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, कमल नागरकोटी, प्रिसिध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

सीएसके- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (सी, डब्ल्यूके), सैम कुरेन, एन जगदीसन, रवींद्र जडेजा / आर साई किशोर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, मोनू कुमार / केएम आसिफ, इमरान ताहिर

Story first published: Wednesday, October 28, 2020, 22:28 [IST]
Other articles published on Oct 28, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X