तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

CSK vs MI: चिर प्रतिद्वंदियों में क्या इस बार भी होगा कड़ा मुकाबला? संभावित XI, हेड टू हेड रिकॉर्ड

CSK vs MI: MS Dhoni की CSK की कमियों को और उभराना चाहिए Rohit Sharma की Mumbai | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्लीः धोनी के लिए आईपीएल का यह मुकाबला इस सीजन की शुरुआत जैसा नहीं होगा जब उनसे हर कोई उम्मीद कर रहा था और उन्होंने उसको बिना दबाव के पूरा भी किया। सीजन ओपनर में चेन्नई ने मुंबई को ऐसे हरा दिया मानो ये तो बस आने वाले तूफान की झलक मात्र है। सबने धोनी की जयकार की, उनका कप्तान एक साल से ज्यादा समय 22 गज की पट्टी से बाहर बिताकर आया था लेकिन अब भी वही परिणाम दे रहा है मानो क्रिकेट से कभी दूर गया ही नहीं।

लेकिन यही तो खेल की विडंबना है। चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस मुंबई इंडियंस को हराकर शुरुआत की आज वह सीजन की टॉप टीम में है और सीएसके सबसे फिसड्डी। कमाल रोहित ने भी बल्ले से नहीं किया लेकिन धोनी कप्तानी और बैटिंग दोनों मोर्चों पर विफल हुए।

सवाल ये है क्या वे इस बार भी मुंबई इंडियंस को हराने जा रहे है? सवाल सुनकर ही हंसी आती है क्योंकि येलो आर्मी की दुर्गति ही ऐसी है लेकिन हमको मुकाबले तक का इंतजार करना होगा और किंग्स इलेवन के खिलाफ सुपर ओवर में अप्रत्याशित हार का सामना करने वाली रोहित एंड कंपनी को देखना होगा वे कैसे वापसी करते हैं।

IPL 2020: स्टीव स्मिथ ने बताया- क्यों नहीं दिया जोफ्रा आर्चर को पॉवरप्ले में एक और ओवरIPL 2020: स्टीव स्मिथ ने बताया- क्यों नहीं दिया जोफ्रा आर्चर को पॉवरप्ले में एक और ओवर

मुकाबला शारजाह के मैदान पर है जो रन बरसाऊ मिजाज के लिए बदनामी और शोहरत दोनों पा चुका।

चेन्नई आधारित फ्रेंचाइजी नारायण जगदीशन और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवाओं पर दांव लगाएगी और धोनी चाहेंगे अब जो होना था हुआ, फिलहाल खेल को दबाव मुक्ति पर लाया जाए और हर गेंद का आनंद लिया जाए। अगर किसी को मौका मिल सकता है तो इमरान ताहिर को जगह देनी चाहिए।

दूसरी ओर मुंबई की टीम जानती है कूल्टर नाइल ने प्लेइंग इलेवन को आकर मजबूत नहीं किया है जबकि जेम्स पैटिसन एक आजमाए गेंदबाज साबित हुए हैं। ऐसे में पैटिसन को मिला ब्रेक अगर पूरा हो गया है तो यह कंगारू तेज टीम में वापसी करेगा।

दोनों प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती हैं-

चेन्नई सुपर किंग्स- सैम करन, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन / रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, केदार जाधव / एन जगदीसन, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला / इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल / जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

Story first published: Friday, October 23, 2020, 7:45 [IST]
Other articles published on Oct 23, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X