तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020 Sponsorship: BCCI से नाराज हो TATA ने नहीं लगाई आखिरी बोली, जानें क्यों

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को आखिरकार आईपीएल 2020 के लिये अपने टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान कर दिया है। भारत और चीन के बीच सीमा पर चल रहे विवाद के चलते चीनी कंपनी वीवो ने आईपीएल के मुख्य प्रायोजक के करार से खुद को एक साल के लिये अलग कर दिया है। वीवो की ओर से बीसीसीआई को हर 440 करोड़ रुपये मिलते थे। लेकिन कोरोना वायरस और लीग शुरु होने के 1 महीने पहले करार को सस्पेंड करने के चलते बीसीसीआई को इस साल इससे सिर्फ 222 करोड़ रुपये ही मिल पाये हैं।

और पढ़ें: BCCI ने 222 करोड़ में बेचा IPL का टाइटल स्पॉन्सर, अब इन तरीकों से करेगा नुकसान की भरपाई

आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिये ड्रीम 11 ने 222 करोड़ की बोली लगाकर करार अपने नाम कर लिया है। इस रेस में ड्रीम 11 के अलावा टाटा एंड संन्स, बायजूस और अनअकेडमी भी शामिल थी, जिन्हें पीछे छोड़ते हुए ड्रीम 11 ने अंत में स्पॉन्सरशिप अपने नाम कर ली। इस बीच बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने भी आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप में दिलचस्पी दिखाई थी, हालांकि आखिरी समय पर उन्होंने खुद को प्रक्रिया से अलग कर लिया।

और पढ़ें: ऋषभ पंत को लेकर आशीष नेहरा ने दिया बड़ा बयान, कहा- धोनी से ज्यादा टैलेंट

रेस में सबसे आगे थी टाटा एंड सन्स

रेस में सबसे आगे थी टाटा एंड सन्स

उल्लेखनीय है कि आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप की बिड के दौरान टाटा एंड सन्स सबसे आगे चल रही थी और मीडिया रिपोर्टस की मानें तो वह एक मोटी रकम के साथ बोली लगाने वाला था और इस करार को हासिल करने की रेस में सबसे आगे था, हालांकि बीसीसीआई और टाटा के बीच कुछ ऐसी शर्तें थी जिस पर बात नहीं बन पाने के कारण टाटा समूह ने अंतिम बोली नहीं लगाई और यह करार ड्रीम 11 को मिल गया।

इन शर्तों के चलत टाटा के हाथ से गया टाइटल स्पॉन्सरशिप

इन शर्तों के चलत टाटा के हाथ से गया टाइटल स्पॉन्सरशिप

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार टाटा ने बीसीसीआई के सामने मांग रखी थी कि वह तीन कैटेगिरी (ग्रुप के अलग तीन ब्रांड) के लिए स्लॉट ब्लॉक करना चाहता था लेकिन बीसीसीआई ने पहले से तय कर रखा है कि वह मौजूदा समय में सिर्फ सिंगल-ब्रांड ऐक्टिविटी के तहत तीनों कैटेगिरी के लिये अलग-अलग स्लॉट बुक करेगा।

एक सूत्र के अनुसार बीसीसीआई सिर्फ एक कैटगिरी के लिए ही स्लॉट बुक कर सकता था और यही बात टाटा के पक्ष में नहीं गई, जिसको लेकर टाटा ने आखिरी सेशन में बिड करने से इंकार कर दिया।

आईपीएल की स्पॉन्सरशिप के लिये ऐसे लगी बोलियां

आईपीएल की स्पॉन्सरशिप के लिये ऐसे लगी बोलियां

टाटा के पीछे हट जाने से ड्रीम 11 के लिये टाइटल स्पॉन्सरशिप की राह आसान हो गई और उसने अगले 3 साल के लिये बोली लगाकर करार अपने नाम किया। ड्रीम11 की बोली इस तरह रही- 222 करोड़ रुपये पहले साल के लिए, 240 करोड़ रुपये दूसरे साल के लिए और तीसरे साल के लिए भी 240 करोड़ रुपये। यह औसत बोली 234 करोड़ रुपये रही। जबकि दो कंपनियां बायजूस (201 करोड) और अनएकेडमी (170 करोड़) क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर रहें।

Story first published: Tuesday, August 18, 2020, 17:58 [IST]
Other articles published on Aug 18, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X