तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL छोड़ भारत आने को लेकर रैना पर भड़के श्रीनिवासन,कहा- कभी-कभी अहंकारी हो जाते हैं खिलाड़ी

Suresh Raina will going to lose 11 cr from this season, says CSK owner N Srinivasan | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। बीसीसीआई की ओर से 19 सितंबर से यूएई में आयोजित कराई जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग पर संकट के बादल छाये हुए हैं। शनिवार को 2 खिलाड़ियों समेत 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद फैन्स की पसंदीदा टीम चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से आइसोलेशन में चली गई है, जिसके चलते अब वह एक हफ्ते और देरी से अपनी ट्रेनिंग शुरु करेगी। वहीं निजी कारणों के चलते सुरेश रैना की स्वदेश वापसी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

और पढ़ें: ENG vs PAK: मोर्गन की कप्तानी पारी से जीता इंग्लैंड, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

वहीं सुरेश रैना की वापसी से चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन काफी नाराज नजर आ रहे हैं। रैना की वापसी को लेकर श्रीनिवासन ने कुछ ऐसी बातें कही हैं जो कि न सिर्फ हैरानी भरी है बल्कि फ्रैंचाइजी के साथ उनके भविष्य को भी खतरे में डाल सकती है।

और पढ़ें: इस खिलाड़ी ने एक ही दिन में 2 टी20 मैच खेलकर बनाया क्रिकेट इतिहास का अटूट रिकॉर्ड

कभी-कभी अहंकारी हो जाते हैं खिलाड़ी

कभी-कभी अहंकारी हो जाते हैं खिलाड़ी

सुरेश रैना के आईपीएल छोड़कर वापस चले आने को लेकर श्रीनिवासन ने कहा है कि वह जब से दुबई पहुंचे थे तभी से काफी शिकायती हो गये थे, इस दौरान वह अलग-अलग बातों के लिए शिकायत करते रहे।

आउटलुक को दिये इंटरव्यू में श्रीनिवासन ने कहा,'क्रिकेटर्स खुद को आत्मदंभी समझने लगे हैं, जैसे पिछले जमाने में नखरा करने वाले ऐक्टर्स होते थे। सीएसके हमेशा से एक परिवार की तरह रहा है और सभी सीनियर क्रिकेटरों ने इसमें रहना सीखा है। मेरी सोच है कि अगर आप किसी बात पर अड़े हैं या किसी बात से नाखुश हैं, तो वापस जाइए। मैं किसी को कुछ करने के लिए फोर्स नहीं करता। कभी-कभी कामयाबी आपके सिर पर चढ़ जाती है।'

रैना को समझ आयेगा कि क्या खोया

रैना को समझ आयेगा कि क्या खोया

इसके साथ ही श्रीनिवासन ने सीएसके क कप्तान धोनी को लेकर कहा कि उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जो भी खिलाड़ी कोरोनावायरस की वजह से संक्रमण का शिकार बने हैं उनकी रिकवरी तेजी से हो रही है और जल्द ही रैना को यह बात समझ आयेगी कि वो क्या खो रहे हैं, खासकर पैसे को लेकर।

उन्होंने कहा, 'मैंने एमएस से बात की और उन्होंने मुझे कहा कि अगर और खिलाड़ी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जूम कॉल के जरिए खिलाड़ियों से बात की और सबसे सेफ रहने के लिए कहा है, आपको नहीं पता कि कौन पैसिव कैरियर है।' उन्होंने आगे कहा, 'सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और रैना को समझ में आएगा कि वो क्या खो रहे हैं, और पैसा (हर सीजन के लिए 11 करोड़ रुपये की सैलरी) जो वो खोएंगे।'

क्या होटल रूम की वजह से शिकायती हो गये थे रैना

क्या होटल रूम की वजह से शिकायती हो गये थे रैना

गौरतलब है कि सीएसके के उप-कप्तान सुरेश रैना ने अचानक से आईपीएल 2020 से हटने का फैसले कर सभी को चौंका दिया। पहले खबरें आईं कि रैना के परिवार में हुए डकैतों के हमले के चलते वो स्वदेश लौटे, फिर दैनिक जागरण के हवाले से खबर आई कि रैना ने कहा है कि उनके लिए बच्चों की सेहत सबसे बड़ी प्राथमिकता है और सीएसके में ऐसे अचानक कोविड-19 पॉजिटिव केस आने के बाद वो थोड़ा घबरा गए और स्वदेश लौटने का फैसला लिया।

इसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें आई कि रैना ने होटल रूम को लेकर हुए विवाद के चक्कर में स्वदेश लौटने का फैसला लिया।

Story first published: Monday, August 31, 2020, 15:39 [IST]
Other articles published on Aug 31, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X