तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

CSK vs KKR : सुनील नारायण के पास रहेगा आखिरी माैका, अभी तक रहे फेल

IPL 2020 CSK vs KKR: Sunil Narine will have last chance against CSK | Oneindia Sports

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-13 का 22वां मुकाबला जब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच होगा तो सभी की नजरें विंडीज के धुरंधर सुनील नारायण पर रहने वाली हैं जो अभी तक फेल साबित हो रहे हैं। केकेआर ने नारायण को आईपीएल 2017 में बताैर ओपनर भेजने का फैसला लिया था। उनका फैसला सही साबित भी हुआ, लेकिन यूएई की पिचों पर नारायण शांत दिख रहे हैं।

IPL 2020 : जोफ्रा आर्चर के बीमर ने पांड्या को डाला मुश्किल में, फिर सूर्यकुमार ने लिया बदलाIPL 2020 : जोफ्रा आर्चर के बीमर ने पांड्या को डाला मुश्किल में, फिर सूर्यकुमार ने लिया बदला

जब मुकाबला होगा तो ना सिर्फ कप्तान दिनेश कार्तिक पर मैच जितवाने की जिम्मेदारी होगी, बल्कि नारायण के लिए भी यह आखिरी माैका हो सकता है। बेंच पर टाॅम बैंटन बैठे हुए हैं। अगर नारायण खुद को साबित नहीं कर पाते हैं तो फिर केकेआर टाॅम बैंटन को प्लेइंग इलेवन में रखने में संकोच नहीं करेगी। नरेन ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी फेल साबित हुए हैं। वह अभी तक खेले 4 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ही दर्ज कर सके हैं।

IPL 2020 : प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस टाॅप पर, रबाडा ने किया पर्पल कैप पर कब्जाIPL 2020 : प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस टाॅप पर, रबाडा ने किया पर्पल कैप पर कब्जा

इसके अलावा उनके बल्ले से 9, 0, 15 और 3 रनों की ही पारी निकली है। केकेआर को अब चेन्नई के खिलाफ अच्छी शुरूआत की उम्मीद रहेगी। नारायण ने 2017 में 172.30 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए थे। वहीं 2018 में 189.89 की स्ट्राइक रेट से 16 मैचों में 357 रन बनाने में सफल हुए थे। वहीं टॉम बैंटन ने पिछले साल इंग्लैंड की ओर से टी20 इंटरनैशनल में डेब्यू किया था। टॉम ने 40 टी20 मैचों में 29.54 की औसत से 154.16 के स्ट्राइक रेट से 1093 रन बनाए हैं। बैंटन एक सेंचुरी लगा चुके हैं और आठ हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं।

MI vs RR : 'मुझे पता था वो बड़ी पारी खेलेगा', रोहित शर्मा ने की इस बल्लेबाज की तारीफMI vs RR : 'मुझे पता था वो बड़ी पारी खेलेगा', रोहित शर्मा ने की इस बल्लेबाज की तारीफ

Story first published: Wednesday, October 7, 2020, 14:55 [IST]
Other articles published on Oct 7, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X