तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020: KKR और KXIP का रोमांचक मुकाबला, संभावित XI, हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2020 KKR vs KXIP: KL Rahul और Eoin Morgan करेंगे Playing XI में बदलाव | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्लीः आज किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स का अहम मुकाबला है और यह दूसरे हॉफ की सबसे मजेदार भिड़ंत में से एक है। किंग्स इलेवन ने पहले हॉफ में जैसा खेल दिखाया था उसके बाद उम्मीद नहीं थी कि वह वापसी कर पाएगी लेकिन लगातार चार जीतों के साथ राहुल एंड कंपनी प्लेऑफ की दौड़ में सम्मानजनक तरीके से बनी हुई है। यहां तक की उनकी स्थिति सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स से भी बेहतर है।

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 11 मैचों में 12 अंकों के साथ प्लेऑफ के सबसे संभावित चार दावेदारों में शुमार हैं। लेकिन आज के मैच में पंजाब की जीत पूरे समीकरण बदल देगी क्योंकि तब वह नंबर चार पर पहुंच जाएगी।

कुल मिलाकर पंजाब को मैच जीतना चाहिए क्योंकि मौजूदा फॉर्म तो यही कहती है पर कोलकाता एक अनिश्चित किस्म की टीम है जो कभी भी हार और जीत सकती है। पिछले मैच में वे नीतीश राणा की बैटिंग के अलावा पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती के दम पर बहुत अच्छी तरह से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीते थे।

196 रन चेज करने के बाद अपने बल्लेबाजों से अगले दो मैचों में यही 'आग' चाहते हैं स्मिथ196 रन चेज करने के बाद अपने बल्लेबाजों से अगले दो मैचों में यही 'आग' चाहते हैं स्मिथ

यह मैच शारजाह के मैदान पर है जहां एक बार फिर से आंद्रे रसेल का खेलना मुश्किल है। वे पिछले मैच में बेंच पर बैठकर मुकाबला देख रहे थे। जैसा की आमतौर पर होता है यहां भी हैमस्ट्रिंग का खिंचाव है। लेकिन अगर वे फिट हो जाएं तो केकेआर को भारी सिरदर्द का सामना करना होगा कि किसको बाहर बैठाएं।

कुछ यही स्थिति मयंक अग्रवाल के साथ है जो पिछले कुछ मैचों में नहीं खेल पा रहे हैं। अगर वे फिट होते हैं तो निश्चित तौर पर मनदीप सिंह की जगह पर आएंगे। इसके अलावा पंजाब को मैक्सवेल की फॉर्म पर अब गंभीरता से नजर डालनी चाहिए।

दोनों प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती हैं-

कोलकाता नाइट राइडर्स- शुबमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (wk), सुनील नारायण, इयोन मोर्गन (c), पैट कमिंस, शिवम मावी / कमलेश नागरकोटी, लॉकर फर्ग्यूसन, प्रिसिध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (c, wk), मयंक अग्रवाल / मंदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल / जेम्स नीशम, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, एम अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

Story first published: Monday, October 26, 2020, 10:27 [IST]
Other articles published on Oct 26, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X