तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL के लिये कुलदीप यादव का खास प्लान तैयार, बताया- कैसे करेंगे भारतीय टीम में वापसी

Kuldeep Yadav hoping for good perfomance for KKR in IPL 2020 | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय टीम के चाइनमैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव पिछले काफी समय से प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर होते रहे हैं। ऐसे में आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कुलदीप यादव ने बताया कि वह कैसे भारतीय टीम कि नियमित प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना चाहते हैं। कुलदीप यादव ने 29 मार्च से शुरु हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी शुरु कर दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले कुलदीप यादव पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं जिसके चलते वह लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं।

और पढ़ें: Women's T20 World Cup: इंग्लैंड के बाहर होने पर लोगों ने कहा 'Karma', माइकल वॉन ने लगाई लताड़

ऐसे में कुलदीप यादव आईपीएल 13 में अच्छे प्रदर्शन के साथ आगामी विश्व कप के लिये भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जा रहा है। कुलदीप इसको लेकर केकेआर के अभ्यास सत्र से जुड़ गये हैं। इस दौरान कुलदीप ने अपनी रणनीति के बारे में बताया।

और पढ़ें: SA vs AUS: क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक ही टीम के 2 खिलाड़ियों को मिला 'मैन ऑफ द मैच'

न्यूजीलैंड दौरे पर न चुने जाने पर जानें क्या बोले कुलदीप

न्यूजीलैंड दौरे पर न चुने जाने पर जानें क्या बोले कुलदीप

एक साल पहले तक विदेशों में भारत के लिये बेस्ट स्पिन गेंदबाज के रूप में देखे जाने वाले कुलदीप यादव विश्व कप के बाद से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह अपनी इस पहचान को लगभग खो चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह न मिलने को लेकर कुलदीप ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं था।

उन्होंने कहा,'मुझे नहीं लगता कि कुछ भी गलत हुआ था। यह कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है। न्यूजीलैंड में विकेट काफी अलग था, आपने शायद देखा ही होगा कि टेस्ट में जरा भी स्पिन वाली पिचें नहीं थीं। साथ ही यह लंबी टेस्ट सीरीज भी नहीं थी।'

वापसी के लिये आईपीएल का प्रदर्शन रहेगा अहम

वापसी के लिये आईपीएल का प्रदर्शन रहेगा अहम

ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिये कुलदीप यादव ने कहा कि आईपीएल एक ऐसा मंच है जो उन्हें टीम में वापसी करने में मदद करेगा। भारतीय टीम के लिये कुलदीप यादव ने टेस्ट मैचों में आखिरी बार जनवरी 2018 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था, जबकि उनका पिछला टी20 मैच इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ था। भारत के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंचे कुलदीप यादव को 3 मैचों की वनडे सीरीज में सिर्फ एक मैच में ही मौका मिला। इस सीरीज में टीम इंडिया 0-3 से हार गई थी।

उन्होंने कहा, 'आईपीएल ऐसा स्टेज है, जो हर साल बदलता है। आपको हर समय सक्रिय रहना होता है और बदलावों के हिसाब से ढलना होता है। मैं इस समय आईपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे योजना बनाने के लिए भी काफी समय मिला। आईपीएल भारतीय टीम में वापसी के लिए काफी अहम हैं।'

रवि शास्त्री से मिलता है भरपूर समर्थन

रवि शास्त्री से मिलता है भरपूर समर्थन

कुलदीप अब 29 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, 'टीम में वापसी के लिये कोच और कप्तान दोनों का भरपूर समर्थन मिलता है। (कोच) रवि भाई (शास्त्री) मेरा काफी उत्साह बढ़ाते हैं। वो हर चीज के बारे में खुलकर बात करते हैं। मैंने अब तक जितना भी क्रिकेट खेला है, उन्होंने मेरा काफी समर्थन किया है। परिस्थितियों को देखते हुए यह टीम का फैसला था।'

Story first published: Saturday, March 7, 2020, 6:23 [IST]
Other articles published on Mar 7, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X