तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020 : राजस्थान भी प्लेऑफ से लगभग बाहर, 40 मैचों के बाद ऐसी है अंक तालिका

नई दिल्ली। आईपीएल 2020 का 40वां मैच राजस्थान राॅयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वीरवार (22 अक्टूबर) को खेला गया। हैदराबाद ने यह मैच 8 विकेट से जीता। इस जीत के साथ, उन्होंने 2 अंकों का लाभ उठाया और अंक तालिका में 10 मैचों में 4 जीत के साथ पांचवें स्थान पर आ गए। इसी के साथ अब हैदराबाद की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें कायम हैं तो वहीं राजस्थान अब लगभग बाहर होता दिख रहा है। राजस्थान की यह 11 मैचों में 7वीं हार रही। आइए देखें 40 मैचों के बाद कैसी है अंक तालिका-

IPL 2020 : क्रिकेटर मनदीप सिंह के पिता का निधन, पिछले महीने से चल रहे थे बीमारIPL 2020 : क्रिकेटर मनदीप सिंह के पिता का निधन, पिछले महीने से चल रहे थे बीमार

ऐसी है अंक तालिका -

ऐसी है अंक तालिका -

1- दिल्ली कैपिटल्स: (मैच 10, जीते 7, हार 3, अंक 14, नेट रन रेट + 0.774)

2- राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: (मैच 10, जीते 7, हार 3, अंक 14, नेट रन रेट + 0.182)

3- मुंबई इंडियंस: (मैच 9, जीते 6, हार 3, अंक 12, नेट रन रेट +1.201)

4- कोलकाता नाइट राइडर्स: मैच 10, जीते 5, हार 5, अंक 10, नेट रन रेट -0.828)

5- सनराइजर्स हैदराबाद: (10 मैच, 4 जीते, 6 हार, अंक 8, नेट रन रेट +0.092)

6 किंग्स इलेवन पंजाब: (10 मैच, 4 जीते, 6 हार, अंक 8, नेट रन रेट +0.177)

7- राजस्थान राॅयल्स: (11 मैच, 4 जीते, 7 हार, अंक 8, नेट रन रेट -0.620)

8- चेन्नई सुपर किंग्स: (मैच 10, जीत 3, हार 7, अंक 6, नेट रन रेट -0.463)

38 मैच के बाद ऑरेंज कैप की दौड़ में 5 बल्लेबाज -

38 मैच के बाद ऑरेंज कैप की दौड़ में 5 बल्लेबाज -

1। केएल राहुल - 540 रन, 10 मैच (किंग्स इलेवन पंजाब)

2। शिखर धवन - 465 रन, 10 मैच (दिल्ली कैपिटल)

3। मयंक अग्रवाल - 398 रन, 10 मैच (किंग्स इलेवन पंजाब)

4। फाफ डु प्लेसिस - 375 रन, 10 मैच (चेन्नई सुपर किंग्स)

5। विराट कोहली - 365 रन, 10 मैच (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

38 मैच के बाद पर्पल कैप की दौड़ में 5 गेंदबाज

38 मैच के बाद पर्पल कैप की दौड़ में 5 गेंदबाज

1। कगिसो रबाडा - 21 विकेट, 10 मैच (दिल्ली कैपिटल)

2। मोहम्मद शमी - 16 विकेट, 10 मैच (किंग्स इलेवन पंजाब)

3। जसप्रीत बुमराह - 15 विकेट, 10 मैच (मुंबई इंडियंस)

4। युजवेंद्र चहल - 15 विकेट, 10 मैच (आरसीबी)

5। जोफ्रा आर्चर - 13 विकेट, 10 मैच (राजस्थान रॉयल्स)

Story first published: Thursday, October 22, 2020, 23:30 [IST]
Other articles published on Oct 22, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X