तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'IPL 2020 की बेस्ट परफॉरमेंस'- RCB के इस गेंदबाज के लिए रवि शास्त्री ने कही ये बात

नई दिल्लीः दुबई में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच संघर्ष के दौरान दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी एक यादगार मैच के गवाह बने। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मंच पर आग लगा दी, लेकिन गेंदबाजों को हास्य का पात्र बना चुके बल्लेबाजों के इस मैच में एक खिलाड़ी था जो सबसे ज्यादा सम्मान बटोर कर ले गया। यह वाशिंगटन सुंदर थे, जिन्होंने अपने शानदार स्पेल के साथ शो को चुरा लिया क्योंकि उन्होंने ऐसे गेम में 4 ओवरों में 12 रन देकर एक विकेट लिया जहां कुल मिलाकर 40 ओवरों में 400 का स्कोर बना।

'बल्लेबाजों की दुनिया में - चेन्नई से वाशिंगटन तक'

'बल्लेबाजों की दुनिया में - चेन्नई से वाशिंगटन तक'

सुंदर के प्रयासों ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने बल्लेबाजों को कड़ी टक्कर देने के लिए गेंदबाज की सराहना की।

'जिसका हकदार था, वो नहीं मिला'- IPL के दूसरे टॉप विकेट लेने वाले बॉलर को है इस बात की निराशा

"बल्लेबाजों की दुनिया में - चेन्नई से वाशिंगटन तक। 2020 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्रदर्शन। स्पेशल, "शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा।

सुंदर की गेंदबाजी ने एमआई के टॉप-ऑर्डर को परेशान किया, खासकर रोहित शर्मा को। मुंबई के कप्तान ने सुंदर को दूसरे ओवर में एक बड़े स्कोर के लिए मारने की कोशिश की, लेकिन अंत में पवन नेगी ने डीप मिड विकेट पर कैच आउट कर दिया।

पूरे स्पेल में एक भी बाउंड्री नहीं लगवाई-

पूरे स्पेल में एक भी बाउंड्री नहीं लगवाई-

सुंदर ने अगले तीन ओवरों तक अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखी और अपने पूरे स्पेल में एक भी बाउंड्री नहीं लगवाई। यह असाधारण गेंदबाजी शो MI के रन-चेस में सबसे बड़ा बैरियर था जिसे बाद में इशान किशन (99) और किरोन पोलार्ड (60 *) ने संभाल लिया।

202 रन का पीछा करते हुए, 12 वें ओवर में MI ने खुद को 78/4 पर पाया। लेकिन तब किशन और पोलार्ड एक साथ क्रीज पर उतरे और 119 रनों की साझेदारी खेलकर मैच को सुपर ओवर तक ले गए। हालांकि MI ने जीत हासिल नहीं की, क्योंकि नवदीप सैनी ने उन्हें सिर्फ 7 रन पर रोक दिया, जिसे RCB ने अपने सुवर ओवर की अंतिम गेंद पर हासिल किया।

RCB में अभी निरंतरता की दरकार-

RCB में अभी निरंतरता की दरकार-

यह मुंबई को तीन मैचों में दूसरी हार मिली है और ठीक यही स्थिति चेन्नई सुपर किंग्स की है। प्रतियोगिता की दो सबसे मजबूत टीम फिलहाल एक जैसी स्थिति में दिखाई दे रही हैं। दूसरी और बेंगलुरु की टीम ने 3 में से दो मैच जीते हैं लेकिन इस टीम में अभी वो विश्वास नहीं दिख रहा है जो दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन के पास है। विराट कोहली को अपना बल्ला चलाकर आगे टीम के प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी क्योंकि नाखून चबाने वाले मुकाबलों में जीत किसी टीम की नहीं बल्कि क्रिकेट की होती है। हालांकि अंक तालिका में अहम दो प्वॉइंट लेकर जरूर कोहली एंड कंपनी कुछ संतोष कर रही होगी।

Story first published: Tuesday, September 29, 2020, 14:43 [IST]
Other articles published on Sep 29, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X