तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020: विराट कोहली की टीम आरसीबी ने शेयर किया नया LOGO, फैन्स ने पूछा- क्या बदला

IPL 2020: RCB launch new Team logo ahead of upcoming season | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। कई बार जब सफलता हाथ नहीं लग रही होती तो देखा गया है कि नाम में थोड़ा सा बदलाव कर रिलॉन्च किया जाता है ताकि वह सफलता जो उसे हासिल नहीं हो पाई है मिल सके। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है इंडियन प्रीमियर लीग में भी जहां पर पिछले सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपना नाम और लोगो बदलकर दिल्ली कैपिटल्स किया और इसका फायदा भी देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही। शायद इसी को देखते हुए आईपीएल की ही दूसरी फ्रैचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी इस साल बदलाव के साथ भाग लेने का सोचा और आईपीएल 2020 से पहले अपने नाम और लोगो में बदलाव कर दिया।

और पढ़ें: मैदान पर एक बार फिर उतरेगी सचिन-सहवाग की जोड़ी, ब्रेट ली- मुरलीधरन की गेंद पर लगायेगी छक्का

आरसीबी की टीम ने आईपीएल के 13वें सीजन के लिये 14 फरवरी (शुक्रवार) को अपना नया लोगो अपने सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर किया है। टीम ने न सिर्फ लोगो बदला है बल्कि टीम का नाम भी बदल दिया है।

और पढ़ें: SA vs ENG: 12 महीने बाद मैदान पर लौटे डेल स्टेन ने पहले मैच में ही बनाया रिकॉर्ड

तो यह होगा आरसीबी का नया नाम और लोगो

11 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से उसकी डिस्पले पिक्चर, बैकग्राउंड पिक्चर और पुरानी पोस्ट को डिलीट कर दिया था। इस दौरान नाम भी चेंज कर दिया गया था। 3 दिन बाद शुक्रवार को काफी सस्पेंस के बाद फ्रैंचाइजी ने नया लोगो शेयर किया है। हालांकि इस दौरान खबरें थी कि आरसीबी की टीम लोगो के साथ अपना नाम भी बदलेगी पर ऐसा हुआ नहीं।

फैन्स को पसंद नहीं आया आरसीबी का नया लोगो

आरसीबी ने अपने नये LOGO को लेकर जिस तरह का हाइप बनाई थी वहीं उसे रिलीज करने के बाद फैन्स में उतनी ही निराशा है। आरसीबी की टीम के नये Logo पर फैन्स ने कई मजेदार रिएक्शन देते हुए ट्रोल कर दिया।

कुछ फैन्स ने ऐसे भी कमेंट किया कि 3 दिन से सस्पेंस बनाने के बाद इतना सा बदलाव। मुझे तो फर्क नहीं समझ आ रहा।

वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि इस चीज के लिये तुमने पुरानी सारी पोस्ट की, आरसीबी के फैन्स ने नाम में बदलाव के बारे में सोचा था।

नये बदलाव के चक्कर में ट्रोल हुए विराट कोहली

वहीं आरसीबी की ओर से सारी पोस्ट को डिलीट किये जाने के बाद कीवी दौरे से लौट रहे युजवेंद्र चहल और टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगे विराट कोहली भी हैरान रह गये। जहां चहल ने ट्वीट कर पूछा की यह क्या गुगली है आरसीबी तो वहीं पर विराट कोहली ने लिखा- कोई मदद चाहिये क्या।

विराट ने ट्वीट में लिखा, 'पोस्ट सारी हट गईं और कप्तान को बताया भी नहीं गया इसके बारे में, आरसीबी मुझे बताइये अगर किसी मदद की जरूरत है।'

हालांकि विराट कोहली का यह ट्वीट उन पर उलटा पड़ गया और फैन्स ने उन्हें जबरदस्त ट्रोल कर दिया। लोगों ने कहा कि आरसीबी को नये कप्तान की जरूरत है तो आप कप्तानी छोड़ दें तो शायद फ्रैंचाइजी को मदद मिल जायेगी।

वहीं आरसीबी ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है कैप्टन, हर पारी की शुरुआत जीरो से होती है। हम बस दोबारा से शुरु करने जा रहे हैं।

आईपीएल की चोकर्स साबित हुई है आरसीबी की टीम

आईपीएल की चोकर्स साबित हुई है आरसीबी की टीम

कागजों पर हमेशा से मजबूत खिलाड़ियों की भरमार वाली आरसीबी की टीम ने साल 2008 से लेकर 2019 तक आईपीएल के सभी सीजनों में हिस्सा लिया है लेकिन यह टीम कभी भी खिताब जीत पाने में सफल नहीं हो सकी है।

आईपीएल 2020 के लिए आरसीबी के टाइटल स्पॉन्सर मुथूट फिनकॉर्प होंगे। मंगलवार को आरसीबी ने मुथूट फिनकॉर्प के साथ तीन साल के करार की घोषणा की। नये LOGO के साथ आरसीबी के खिलाड़ी आने वाले सीजन में नई जर्सी में भी नजर आएंगे।

Story first published: Saturday, February 15, 2020, 8:01 [IST]
Other articles published on Feb 15, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X