तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SRH vs DC: प्लेऑफ में अंदर और बाहर होने का मुकाबला, संभावित XI, हेड टू हेड रिकॉर्ड

नई दिल्लीः अंक तालिका में इस समय टॉप की तीन टीमें केवल नेट रन रेट के आधार पर एक दूसरे से आगे पीछे हैं और कोई फर्क नहीं है। तीनों टीमों ने 11-11 मैच खेले, 7 जीते और 4 हारे जिसके चलते 14-14 अंक सभी के पास हैं।

ये तीन टीमें हैं मुंबई इंडियंस (टॉप), दिल्ली कैपिटल्स (नंबर दो) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (तीन)। तीनों ही इस समय खुद को काफी सुरक्षित महसूस कर रही हैं क्योंकि नंबर चार पर मौजूद टीम (जो कि किंग्स इलेवन पंजाब है) इनसे एक मैच ज्यादा खेलकर भी 12 ही अंक हासिल करके बैठी हुई है और यही हाल नंबर पांच पर मौजूद केकेआर का है। जबकि निचले स्थान पर मौजूद हैदराबाद और राजस्थान को कोई नहीं पूछ रहा है।

लेकिन इन टीमों को भी पूछना शुरू हो जाएगा अगर आज हैदराबाद की टीम दिल्ली को हरा देती है तो। टॉप तीन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन निचले क्रम पर एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ अभी समाप्त नहीं होगी। प्रतियोगिता के लिए तो अच्छा ही है ये होड़ अभी बनी रहे।

IPL 2020: पापा हमेशा कहते थे नॉट आउट रहना- मनदीप ने अपनी पारी को बताया स्पेशलIPL 2020: पापा हमेशा कहते थे नॉट आउट रहना- मनदीप ने अपनी पारी को बताया स्पेशल

कुल मिलाकर यह मुकाबला रोचक होगा क्योंकि दिल्ली की जीत जहां उनको प्लेऑफ का टिकट थमा देगी तो वहीं हैदराबाद की हार उनको प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगी।

दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले हारकर आ रही हैं। अब दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में हैदराबाद के सामने अपने निचले बैटिंग ऑर्डर को मजबूत करने के तरीके हैं अगर वे ऐसा करने की सोच रहे हैं तो। आप चाहें तो अभिषेक शर्मा को वापसी करा सकते हैं या फिर अब्दुल समद की जगह पर विराट सिंह को डेब्यू कैप थमा सकते हो। इसका कारण यह है क्योंकि विजय शंकर की बॉलिंग कहीं ना कहीं उनको एक बल्लेबाज लेने का विश्वास दे रही है।

दिल्ली की टीम में हमने पिछले मैच में रबाडा को आराम देने पर बात की थी लेकिन टीम ने नहीं दिया और वह मैच भी गंवाना पड़ा। इसलिए इस बार महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली पूरे दमखम से उतरेगी। यहां किसी को आराम नहीं दिया जाएगा। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा तुषार देशपांडे को प्लेइंग इलेवन में फिर जगह दी जाएगी या नहीं-

दोनों टीमें इस प्रकार हो सकती हैं-

दिल्ली कैपिटल्स- शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (C), ऋषभ पंत (WK), शिम्रोन हेटमीर, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, तुषार देशपांडे

सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर (C), जॉनी बेयरस्टो (WK), मनीष पांडे, विजय शंकर, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा / अब्दुल समद, राशिद खान, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन

Story first published: Tuesday, October 27, 2020, 12:04 [IST]
Other articles published on Oct 27, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X