तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SRH vs RCB: वार्नर ने बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट, अपने रन-आउट होने के तरीके पर कही ये बात

नई दिल्लीः आरसीबी के हाथों 10 रनों से अपना सीजन का पहला मैच गंवाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर का मानना है कि कई बार चीजें दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं लेकिन उनको याद रखने की जरूरत नहीं है। आईपीएल 2020 के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को शुरुआत में ही दुर्भाग्य का सामना तब करना पड़ा जब उनके कप्तान अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे।

डेविड वार्नर का दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट-

डेविड वार्नर का दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट-

आरसीबी की ओर से औसत गेंदबाजी कर रहे उमेश यादव को देख लग नहीं रहा था कि वे वार्नर को बड़ी पारी खेलने से रोकने के लिए तैयार हैं लेकिन तभी स्ट्रारक पर मौजूद जॉनी बेयरस्टो ने यादव की फुल लेंथ बॉल पर तेज स्टेट ड्राइव मारा जो बॉलर की अंगुलियों को छूता हुआ सीधे नॉन स्ट्राइकर एंड के विकेट पर जा लगा।

RCB vs SRH: कोहली ने कहा- चहल ने पूरी तरह पलट दिया मैच, देवदत्त-फिंच की जोड़ी को सराहा

विकेट के उस छोर पर डेविड वार्नर मौजूद थे और गिल्लियों के बिखरने से पहले तक ही वे क्रीज से काफी बाहर आ चुके थे। इसके साथ ही वार्नर की पारी का अंत हो गया। उन्होंने 6 गेंदों पर 1 चौका मारा और 6 ही रन बनाए। शायद वार्नर के टिकने से कहानी कुछ और भी हो सकती थी।

मिशेल मार्श के जज्बे की तारीफ की-

मिशेल मार्श के जज्बे की तारीफ की-

इस पर बात करते हुए वार्नर ने मैच के बाद कहा-

"देखिए, मैं ये याद नहीं कर सकता कि ऐसे हुआ था। ये हमारे लिए अजीबोगरीब खेल था। निश्चित तौर पर आरसीबी ने अच्छा खेल दिखाया। मिशेल मार्श ने काफी साहस दिखाया, वे पैर पर अपना वजन नहीं रख पा रहे हैं फिर भी उन्होंने बल्लेबाजी करने का साहस दिखाया।"

वार्नर ने चहल को पूरी तरह से मैच बदलने का श्रेय दिया जिन्होने अपने 4 ओवरों में मात्र 18 रन खर्च करके सनराइजर्स के जमे हुए बल्लेबाजों को चलता किया और कुल मिलाकर 3 विकेट लिए।

चहल के अंतिम ओवर को बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट-

चहल के अंतिम ओवर को बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट-

वार्नर ने कहा, "ये शायद चहल का अंतिम ओवर था जिसको मैच का टर्निंग प्वाइंड कहा जा सकता है। जो हुआ हम उसको बदल नहीं सकते। सब जानते हैं कि चहल के प्रदर्शन को लेकर बातें हो रही हैं लेकिन हमारे लड़कों को यह सब याद दिलाने की जरूरत नहीं है।"

बता दें कि सनराइजर्स के लिए जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे जीत की आधारशिला तैयार करते हुए जब आउट हुए तब मैच पूरी तरह बराबरी पर था लेकिन 61 रन बनाने वाले बेयरस्टो के विकेट के बाद चहल ने अगली ही गेंद पर विजय शंकर को बोल्ड कर वार्नर एंड कंपनी के खेमे में जो खलबली मचाई उससे सनराइजर्स आखिर तक उभर नहीं पाई और टीम का मध्यक्रम, निचला मध्यक्रम धराशाई हो गया।

Story first published: Tuesday, September 22, 2020, 9:49 [IST]
Other articles published on Sep 22, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X