तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

3 खिलाड़ी जो भारत की विश्व कप टीम से हो सकते हैं बाहर, जानें कौन करेगा रिप्लेस

नई दिल्ली। आईसीसी की ओर से 5 साल बाद आयोजित कराये जाने वाले मल्टी नेशन टी20 विश्वकप टूर्नामेंट का आगाज 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में कराया जाना है। इस वैश्विक टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाले सभी देशों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है, हालांकि आईसीसी ने बदलाव के लिये सभी को 10 अक्टूबर तक का समय भी दिया है। इस बीच आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन भी यूएई में ही कराया जा रहा है जिसका हिस्सा भारत समेत दुनिया भर के खिलाड़ी बने हैं। ऐसे में टीमें आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर भी अपनी विश्वकप टीमों में बदलाव की ओर देख सकती हैं।

और पढ़ें: 'चैम्पियन्स ट्रॉफी 2017 में रेड अलर्ट पर था इंग्लैंड', पाकिस्तान दौरा कैंसिल करने पर हाफिज ने याद दिलाये एहसान

यूएई में खेले जाने वाले विश्वकप के लिये बीसीसीआई ने विराट कोहली की कप्तानी में भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन चयनकर्ताओं की नजर आईपीएल पर भी जरूर रहेगी, जिसके प्रदर्शन के आधार पर टी20 विश्वकप की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये एक नजर भारतीय टीम के उन 3 खिलाड़ियों पर डालें जिन्हें 10 अक्टूबर से पहले विश्वकप की टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह कौन सा प्लेयर रिप्लेस कर सकता है।

और पढ़ें: मॉर्डन डे वीरेंदर सहवाग है यह भारतीय खिलाड़ी, संजय मांजरेकर ने की जमकर तारीफ

हार्दिक पांड्या (Hardik pandya)

हार्दिक पांड्या (Hardik pandya)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का है जो कि मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल के पहले दो मैच में मैदान पर नजर नहीं आये हैं। कोच महेला जयवर्धने के अनुसार हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट नहीं है जिसके चलते वह प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारत की टी20 विश्वकप टीम में पेस ऑलराउंडर के रूप में जगह बनाने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर पिछले काफी समस्या बरकरार है। श्रीलंका दौरे पर भी वो गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आये थे और न ही उनकी बल्लेबाजी में फॉर्म नजर आयी थी। ऐसे में आईपीएल के दौरान उनसे ज्यादा गेंदबाजी कराने की बात कही गई थी लेकिन फिट न हो पाने की वजह से वह टीम में ही जगह नहीं बना पा रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें विश्वकप की टीम से बाहर करने का फैसला कर सकते हैं।

अगर चयनकर्ता यह फैसला करते हैं तो उनकी जगह सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मौका मिल सकता है जिन्होंने अपने पहले ही मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की है और साफ किया है कि वह क्यों विश्वकप टीम में शामिल होने के हकदार हैं। इतना ही नहीं यूएई के मैदान पर शिखर धवन का प्रदर्शन रहा है और उन्होंने पिछले सीजन लगातार दो मैचों में शतक लगाने का कारनामा किया है, ऐसे में वो हार्दिक के बाहर होने पर टीम में जगह बनाने के सबसे प्रबल दावेदार हैं।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का नाम देखकर आपका चौंकना बिल्कुल जायज है पर आपको हैरान नहीं होगी कि पहली बार टी20 विश्वकप की टीम में जगह बनाने वाले इस खिलाड़ी को अगर टीम से बाहर कर दिया जाये। दरअसल सूर्यकुमार यादव के बल्ले से मार्च 2021 के बाद से कोई बड़ी पारी नहीं आ सकी है। आईपीएल 2021 के पहले चरण, श्रीलंका दौरा और यूएई में खेले जा रहे दूसरे चरण के दौरान सूर्यकुमार यादव का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है।

वहीं पर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जो कि कंधे की चोट के चलते बाहर हो गये थे ने वापसी कर ली है। सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिलने का बड़ा कारण अय्यर की चोट रही थी लेकिन श्रेयस अय्यर ने जिस तरह से हैदराबाद के खिलाफ वापसी करते हुए नाबाद 47 रनों की पारी खेली है उससे साफ किया है कि वो अपनी जगह वापस लेने को पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में चयनकर्ता रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में शामिल श्रेयस अय्यर को 15 सदस्यीय टीम में वापस लाकर सूर्यकुमार यादव को रिजर्व प्लेयर की कैटेगरी में भेज सकते हैं।

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin)

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin)

इस लिस्ट में तीसरा नाम 4 साल बाद सीमित ओवर्स क्रिकेट में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन का है जिन्होंने टी20 विश्वकप की टीम में अपना नाम शुमार कर सभी को हैरान किया है। चयनकर्ताओं ने युजवेंद्र चहल को बाहर बिठा कर अश्विन को तरजीह दी है लेकिन अगर अश्विन को टीम में अपनी जगह बरकरार रखनी है तो आईपीएल के दौरान प्रदर्शन में सुधार करना होगा। उनके साथ टीम में चुने गये राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की है तो उनके मुकाबले अश्विन का पलड़ा थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है।

ऐसे में चयनकर्ता अश्विन को रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में भेजकर उनकी जगह शार्दुल ठाकुर या दीपक चाहर को पेस ऑलराउंडर के रूप में शामिल कर सकते हैं, जो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद कम से कम एक पेस ऑलराउंडर की ओर मैनेजमेंट जरूर देखना चाहेगा।

जानें कैसी है भारत की टी20 विश्वकप टीम

जानें कैसी है भारत की टी20 विश्वकप टीम

15 सदस्यीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

रिजर्व प्लेयर- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर

Story first published: Thursday, September 23, 2021, 22:32 [IST]
Other articles published on Sep 23, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X