तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021: 5 धाकड़ पेसर जो रह गए अनसोल्ड, पर अब भी ले सकते हैं किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है जो 30 मई तक चलेगा। आईपीएल एक लंबी प्रतियोगिता है और कई बार खिलाड़ी इसमें चोटिल भी हो जाते हैं। इसके अलावा आईपीएल सीजन शुरू होने के आसपास भी कई अंतरराष्ट्रीय मैच चल रहे होते हैं जिनमें खिलाड़ियों को चोट लगने की संभावनाएं बनी रहती है। ऐसे में उन खिलाड़ियों के पास हमेशा मौका मौजूद रहता है जो प्रतिभाशाली होने के बावजूद किसी वजह से आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रह गए।

आइए देखते हैं इस बार ऐसे कौन से पांच गेंदबाज है जो आईपीएल 2021 नीलामी में तो नहीं दिखे लेकिन अगर किसी मुख्य खिलाड़ी को चोट लग जाती है तो यह गेंदबाज उनके इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर सीजन में एंट्री कर सकते हैं-

इसरू उदाना-

इसरू उदाना-

बाएं हाथ के इस गेंदबाज के पास कई तरह की वैरिएशन हैं और धीमी गेंदबाजी करने में भी इस श्रीलंकन को महारत हासिल है। यह तेज गेंदबाज खास तौर पर T20 क्रिकेट के लिए ही जाना जाता है। उन्होंने श्रीलंका में कई टी20 टूर्नामेंट खेले हैं। आईपीएल 2020 में उदाना ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया था और 10 मैच खेले थे। उडाना की स्विंग करवाने की क्षमता के चलते उनका इस्तेमाल या तो शुरू में किया जाता था या फिर बाद में ताकि कप्तान कोहली को महत्वपूर्ण विकेट मिलते रहे। हालांकि बीच के ओवरों में भी उन्होंने अपनी टीम को कुछ सफलता दिलाई है। प्रतिभा के धनी होने के बावजूद उदाना 9 ही विकेट लिए और उनका इकोनामी रेट 10 के करीब रहा। लेकिन इस तेज गेंदबाज ने पहले सीजन से काफी कुछ सीखा है और अपनी स्किल में इजाफा किया है ऐसे में अगर फ्रेंचाइजी को इमरजेंसी में किसी बाएं हाथ के गेंदबाज की जरूरत पड़ती है तो यह एक अच्छा विकल्प है।

इंडिया का अपना मंत्रा- IPL एंथम हुआ रिलीज, एक साथ थिरके रोहित और कोहली- VIDEO

जेसन बेहरेनडॉर्फ-

जेसन बेहरेनडॉर्फ-

विश्व में एक और तेज गेंदबाज है जो बाएं हाथ के हैं और यह है ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरेनडॉर्फ। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है और आईपीएल के आने वाले सीजन के लिए उनकी अच्छी नीलामी होनी अपेक्षित थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जेसन ने बिग बैश लीग में 16 मैचों में 16 विकेट लिए और उनका इकोनामी रेट 7.04 रहा। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो वह काफी बड़े ब्रेक थ्रू भी दिलवा सकते हैं और उनकी गेंदबाजी में स्विंग है। कुछ समय पहले वे एक ही किस्म से ही गेंदबाजी करने वाले बॉलर लगते थे लेकिन उन्होंने अपने आपको काफी सुधारा है। इस गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व 2017 के आईपीएल सीजन में किया था और 5 मैचों में 5 विकेट लिए थे।

भारतीय टीम मैनेजमेंट पर वीरेंद्र सहवाग ने उठाया सवाल- टीम चयन में हो रहा है भेदभाव

मोहित शर्मा-

मोहित शर्मा-

मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग के चमकदार दिनों के ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टीम की सफलता में वैल्युएबल योगदान दिया है लेकिन आज यह देखना निराशाजनक है कि इस गेंदबाज पर कोई दांव नहीं लगाता। T20 क्रिकेट में अब युवाओं का दौर है और मोहित शर्मा को दरकिनार कर दिया गया है। हालांकि मोहित शर्मा की गेंदबाजी में सबसे बड़ी खासियत उनका अनुभव है ऐसे में अगर किसी को चोट लगती है तो मोहित जरूर एक रिप्लेसमेंट के तौर पर खेल सकते हैं। अपने आईपीएल करियर में मोहित शर्मा ने 2013 में शुरुआत की थी और उन्होंने 86 मैचों में 92 विकेट लिए थे जहां उनका इकोनामी रेट 8.44 रहा। वह विकेट टेकिंग बॉलर समझे जाते हैं जिनके पास कुछ वेरिएशंस भी मौजूद है।

शेल्डन कॉट्रेल-

शेल्डन कॉट्रेल-

हम इस गेंदबाज को सैल्यूट करने वाले बॉलर के तौर पर जानते हैं जो विकेट लेने के बाद खास तरीके से जश्न मनाता है। पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने 8.5 करोड रुपए में उनको खरीदा था लेकिन यह सौदा पंजाब की टीम को काफी महंगा पड़ा क्योंकि बाद में वह किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन में भी नहीं दिखाई दिए थे। उन्होंने अपने 6 मैचों में 6 विकेट लिए और उनका इकोनामी रेट 9.00 के करीब रहा लेकिन शेल्डन के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव है और वह किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए काम चलाऊ विकल्प हो सकते हैं जो अपने किसी मुख्य गेंदबाज की चोट से जूझ रही है। शेल्डन कॉट्रेन कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक हाई क्लास परफॉर्मर रहे हैं और उनको आईपीएल में भी इसी तरह का प्रदर्शन बढ़ाने की जरूरत है। उनके पास बहुत अच्छी योर्कर है और उनकी फील्डिंग भी किसी एथलीट के जैसी है जो आईपीएल की किसी भी टीम में उनको अच्छा खिलाड़ी बनाती है।

बिली स्टेनलेक

बिली स्टेनलेक

यह गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की टीम में लिया गया था और उसके बाद आईपीएल की टीम में इनका चयन हुआ। अपने दो आईपीएल सीजन में बिली पहले तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में खेले और बाद में सनराइजर्स हैदराबाद के कैंप में गए। उनकी ऊंचाई काफी है और उनके पास गति भी है जिसके चलते बेहतर उछाल उनको मिलता है लेकिन यह गेंदबाज अपनी अनिरंतरता के लिए भी जाना जाता है जिस पर उनको काम करने की जरूरत है। आईपीएल की बात करें तो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चार मैच खेले जहां पर 8.33 के इकोनामी रेट के साथ 5 विकेट चटकाए। हाल ही में उन्होंने बिग बेस लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेला जहां पर उनको 12 मैचों में 10 विकेट मिले और इकोनामी रेट आईपीएल के जैसा ही रहा। उनकी कद काठी गति और बाउंस एक ऐसी स्किल है जिसकी जरूरत टीमों को पड़ती है और जब आप तेज रन बनाने की कोशिश करते हो तो इस तरह के गेंदबाज आपके सामने दिक्कतें खड़ी करते हैं। दिल्ली कैपिटल्स या फिर मुंबई इंडियंस की टीम अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो बिली को ले सकती है।

Story first published: Wednesday, March 24, 2021, 14:36 [IST]
Other articles published on Mar 24, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X