तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021 : जीता हुआ मैच हार गया हैदराबाद, सुपर ओवर में हुई बड़ी गलती

IPL 2021:
Photo Credit: BCCI/IPL

स्पोर्ट्स डेस्क (राहुल)। कोरोनावायरस के चलते स्टेडियम में भले ही दर्शकों की भीड़ देखने को नहीं मिल रही, लेकिन टीवी के सामने बैठकर भी आईपीएल का रोमांच देखने को भरपूर मिल रहा है। आईपीएल सीजन-14 का 20वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच देखने को मिला जो सुपर ओवर तक गया। मुकाबला इतना रोमांचक था कि अंतिम समय तक दोनों टीमों की सांसें अटकी रहीं, लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मार ली। हालांकि, एक समय ऐसा लगा था कि हैदराबाद बाजी मार जाएगा, लेकिन अंतिम ओवर की अंतिम 3 गेंदों पर कागिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच सुपर ओवर तक पहुंचा दिया।

IPL 2021 : चेन्नई के लिए बुरी खबर, टीम से जुड़े इस शख्स का दिल का दाैरा पड़ने से निधनIPL 2021 : चेन्नई के लिए बुरी खबर, टीम से जुड़े इस शख्स का दिल का दाैरा पड़ने से निधन

जीता हुआ मैच हार गया हैदराबाद

जीता हुआ मैच हार गया हैदराबाद

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में उतरी हैदराबाद टीम ने 28 के स्कोर पर डेविड वार्नर(6) का विकेट गंवाने के बाद केन विलियमसन व जाॅनी बेयरस्टो की मदद से आगे बढ़ने की कोशिश की। एक समय हैदराबाद का स्कोर 16 ओवर में 117 था। उसके पास 6 विकेट बचे थे, क्रीज पर विलियमसन के साथ अभिषेक शर्मा थे। ऐसे लगा कि मैच हैदराबाद जीत जाएगा क्योंकि एक छोर से विलियमसन अच्छे टच में थे। लेकिन अमित मिश्रा व अक्षर पटेल की सटीक गेंदबाजी पर हैदराबाद के बल्लेबाज रन बटोरने में असफल रहे। जो मैच एक समय हैदराबाद की पकड़ में था वो आखिरी 2 ओवरों तक रोमांचक मोड़ पर आ गया। 19वें ओवर में 12 रन आए, अब आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। लेकिन विलियमसन व सुचिथ मिलकर 15 रन बना सके, तथा मैच बराबरी पर लगाकर सुपर ओवर तक पहुंचा दिया। आखिरी ओवर की पहली गेंद वाइड रही थी। फिर पहली गेंद पर विलियमसन ने रबाडा को चाैका जड़ा। दूसरी गेंद पर 1 रन चुराया। तीसरी गेंद पर सुचिथ ने छक्का जड़ दिया। ऐसे में अब आखिरी 3 गेंदों में जीत के लिए हैदराबाद को 4 रन चाहिए थे। लगा कि मैच दिल्ली हार गया, लेकिन रबाडा ने सूझबूझ से गेंदबाजी करते हुए तीनों गेंदों पर एक-एक रन देकर मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया।

फिर सुपर ओवर में हुई गलती

फिर सुपर ओवर में हुई गलती

हैदराबाद आखिरी 3 गेंदों में 4 रन नहीं बना सकी। इसका दुख उन्हें रहेगा। साथ ही खिलाड़ी भी मायूस दिख रहे थे, तो वहीं रिषभ पंत खुश हो गए जिन्हें जीत की उम्मीद कम लग रही थी। मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा तो यहां भी हैदराबाद से गलती हो गई। सुपर ओवर में हैदराबाद के खाते में 8 रन होते, लेकिन एक गलती के कारण सिर्फ 7 ही बने। हुआ ऐसा कि डेविड वार्नर और विलियमसन सुपर ओवर में उतरे। वहीं अक्षर पटेल ने यह ओवर किया। पहली गेंद डॉट रही। दूसरी पर वार्नर ने एक रन लिया तो तीसरी पर विलियमसन ने चौका जड़ दिया। चौथी गेंद डॉट रही तो 5वीं पर एक रन बाई से बने तो आखिरी गेंद पर दो रन के लिए दोनों बल्लेबाज दौड़े, लेकिन बाद में हैदराबाद का एक रन काट लिया गया क्योंकि वार्नर ने शॉर्ट रन लिया था। ऐसे में जहां हैदराबाद ने सुपर ओवर में 8 रन बनाने थे वहां 7 ही बने।

दिल्ली भी आखिरी गेंद पर जीता

दिल्ली भी आखिरी गेंद पर जीता

वहीं सुपर ओवर भी काफी रोमांचक रहा। दिल्ली के लिए यहां जीतना भी आसान नहीं रहा क्योंकि मैच का परिणाम आखिरी गेंद पर ही निकला। दिल्ली की ओर से कप्तान पंत और ओपनर शिखर धवन आए। वहीं वार्नर ने उनको रोकने के लिए राशिद खान को गेंद थमाई। पहली गेंद पर पंत ने एक रन लिया तो दूसरी गेंद पर लेग बाई से एक रन लिया। तीसरी गेंद पर पंत ने चौका मार दिया। चौथी गेंद कोई रन नहीं आया। यहां फिर मैच दिलचस्प बना। पांचवी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई तो फील्ड अंपायर ने नकार दिया। मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा। रिप्ले में देखा गया तो फैसला दिल्ली के पक्ष में ही गया, लेकिन इस गेंद पर लेगबाई से एक रन बना। अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन चाहिए था जिसे बल्लेबाजों ने पूरा कर लिया। अगर हैदराबाद का एक रन शाॅर्ट ना जाता तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था।

Story first published: Monday, April 26, 2021, 0:49 [IST]
Other articles published on Apr 26, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X