तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021: मुंबई ने अर्जुन को खरीदा तो आकाश चोपड़ा बोले- इसी तेंदुलकर को खरीद सकती थी MI

IPL Auction 2021: Arjun Tendulkar son of Sachin Tendulkar was bought by the MI | वनइंडिया हिंदी

IPL 2021 Aakash chopra on Arjun Tendulkar Purchase of Mumbai Indians Says MI bought that tendulkar whom they can Afford: नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिये गुरुवार को आयोजित खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हो चुकी हैं और टीमों के पूरा होने के साथ ही फ्रैंचाइजियां जोरों शोरों से तैयारी में जुट गई हैं। इस नीलामी के दौरान कई हैरान कर देने वाली बोलियां लगी, जिसमें से एक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की खरीदारी भी रही। आईपीएल के इतिहास में 5 बार की खिताबी विजेता टीम मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को नीलामी के दौरान उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदकर अपने साथ जोड़ने का काम किया।

उल्लेखनीय है कि अर्जुन तेंदुलकर को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि मुंबई इंडियंस की टीम नीलामी के दौरान उन पर दांव लगाती नजर आयेगी। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का बेटा होने के चलते अर्जुन तेंदुलकर पर लोगों की आशाओं का काफी बोझ देखने को मिलता है और जब से उन्होंने घरेलू स्तर पर खेलना शुरू किया तभी से वह मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं।

और पढ़ें: वसीम जाफर ने इंग्लैंड टीम को किया ट्रोल, नासा की तस्वीर शेयर कर बताई कैसी है भारतीय पिचें

वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से खरीदे जाने के बाद सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर को ट्रोल भी किया जाने लगा और कहा गया कि उन्हें यह जगह सिर्फ इसलिये मिल सकी क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। हालांकि भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और आकाश चोपड़ा ने इस बात को नकारते हुए कहा कि अर्जुन भले ही अभी जाकर आधिकारिक रूप से मुंबई की टीम से जुड़े हैं लेकिन वह काफी समय से इसका हिस्सा रहे हैं जिन्होंने उनके विकास में अहम रोल निभाया है।

स्टार स्पोर्टस के साथ बात करते हुए चोपड़ा ने कहा,'मुंबई की टीम ने उस तेंदुलकर को खरीदा जिसे शायद पैसा खरीद सकता है क्योंकि दूसरे तेंदुलकर नीलामी का हिस्सा ही नहीं थे। अर्जुन उपलब्ध थे तो उन्होंने खरीद लिया। यह बिल्कुल ठीक है कि वह घर में ही काफी कुछ सीख सकते हैं। उनके पास एक ऐसे पिता हैं जो कि उन्हें खेल के बारे में बारीकियां सिखा सकते हैं। लेकिन अब वो एक बेहद ही सफल फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनने जा रहे हैं जो कि उनके विकास में काफी अहम भूमिका निभायेगी।'

और पढ़ें: IPL 2021: संगाकारा ने खोला राज, बताया क्यों इतना महंगा होने के बाद राजस्थान ने क्रिस मॉरिस को खरीदा

चोपड़ा ने आगे कहा कि अर्जुन मुंबई के लिये पहले भी विकेट लेते रहे हैं और यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि उन्हें सिर्फ इसलिये खरीदा गया क्योंकि उनका सरनेम तेंदुलकर है। वह कुछ न कुछ करते रहे हैं, जिसके चलते मुंबई उन्हे खरीदना चाहती थी और खरीद भी लिया। आपको बता दें कि मुंबई की टीम ने तेंदुलकर के अलावा एडम मिल्ने, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जॉन्सन को भी खरीदने का काम किया।

Story first published: Friday, February 19, 2021, 21:48 [IST]
Other articles published on Feb 19, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X