तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जोफ्रा आर्चर के बाद राजस्थान रॉयल्स को नहीं मिलेगा पहले मैच में एक और स्टार गेंदबाज का साथ

नई दिल्लीः आईपीएल के होने वाले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले ही कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जोफ्रा आर्चर के हाथ में हुई चोट के बाद यह माना जा रहा है कि वह कम से कम शुरुआती चार मैच तो अपनी टीम के लिए मिस करेंगे ही और अब रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी उपलब्ध नहीं होंगे।

यह मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 12 अप्रैल को खेला जाएगा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहमान ने हाल ही में न्यूजीलैंड की धरती पर एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली है और वह 4 अप्रैल को बांग्लादेश में वापस लौटने का प्रोग्राम बना रहे हैं। अगर वे उससे अगले दिन भी भारत आते हैं तो भी उनको एक सप्ताह के अनिवार्य क्वारेंटाइम पीरियड से गुजरना होगा।

ऐसे में यह कंफर्म है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दोनों ही प्रीमियर तेज गेंदबाजों की सेवाओं के बिना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी जो कि वानखेड़े स्टेडियम में होना है। इतना ही नहीं अगर रिपोर्ट्स के मुताबिक आगे की बात माने तो मुस्तफिजुर 15 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला दूसरा मुकाबला भी मिस कर सकते हैं।

IPL 2021: वानखेड़े स्टेडियम में पाए गए 8 मैदानकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव, 10 अप्रैल को होना है मैचIPL 2021: वानखेड़े स्टेडियम में पाए गए 8 मैदानकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव, 10 अप्रैल को होना है मैच

हालांकि वे अगर अपना क्वॉरेंटाइन टाइम सही तरीके से गुजार लेते हैं और उनके सभी टेस्ट नेगेटिव आते हैं तो वे इस मुकाबले में जरूर उतरने चाहिए। नीलामी के दौरान रॉयल्स की टीम ने बांग्लादेश के इस बढ़िया गेंदबाज को एक करोड रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था।

जहां तक मुस्तफिजुर की बात है तो उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद यह तेज गेंदबाज मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुका है। राजस्थान रॉयल्स की टीम 2008 के बाद से आईपीएल नहीं जीती है और उन्होंने इस सीजन में क्रिस मॉरिस को रिकॉर्ड तोड़ रकम में खरीद कर आईपीएल में बने रहने की प्रतिबद्धता को जाहिर किया है। पिछले सीजन में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन फिर अपना रास्ता भटक गए और लीग मैचों में ही सबसे नीचे रहकर बाहर हो गए। राजस्थान ने अन्य बदलावों के तहत स्टीव स्मिथ को बाहर कर दिया है और संजू सैमसन को कमान सौंप दी है।

Story first published: Saturday, April 3, 2021, 10:17 [IST]
Other articles published on Apr 3, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X