तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021: अवॉर्ड विजेताओं को इनाम में मिली बड़ी रकम, जानिए किसको क्या मिला

नई दिल्लीः इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से फाफ डु प्लेसिस और रितुराज गायकवाड़ जैसे प्लेयर्स ने मानो पहले से ही कोई कसम खाई थी कि सीएसके को उसका रुतबा लौटाकर ही दम लेना है। यह टीम धोनी के इर्द-गिर्द घूमती है, चाहे वे बल्ले से कुछ ना करें लेकिन धोनी की विचार प्रणाली टीम के साथ हरपल रहती है। पिछले सीजन में बुरी हार के बाद इस बार सीएसके ने शायद जानबूझकर चीजों को ऐसे बदला है कि हमको फिर से वो नतीजा देखने को मिला जिसके हम आदी होने लगे हैं। आईपीएल की बात हो तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का ही जलवा है। बाकी टीमें जैसे महज औपचारिकताएं पूरी करती हैं, हालांकि इस बार केकेआर बढ़िया थे।

बिना शोर-शराबे के सीएसके बना बड़ा विजेता

बिना शोर-शराबे के सीएसके बना बड़ा विजेता

केकेआर जीत जाता तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को थोड़ा और ड्रामा मिल जाता लेकिन धोनी ने सुनिश्चित किया कि कोई उलटफेर नहीं होगा और एक क्लासिक जीत आएगी, कोई शोरगुल नहीं होगा और चुपचाप एक और खिताब टीम के सिर पर सज जाएगा। धोनी वास्तव में शोरगुल नहीं करते हैं और ऐसी ही सीएसके बन चुकी हैं। ये लोग बस अपना काम करते हैं और नतीजा सामने है। यह वास्तव में एक चौंका देने वाला अभियान था क्योंकि सीएसके ने पिछले सीजन में एक भयानक अभियान का सामना किया था, जिसने लीग चरण को अंतिम स्थान पर समाप्त कर दिया था।

सौराष्ट्र के विकेटकीपर अवि बरोट का महज 29 साल की उम्र में निधन, क्रिकेट बिरादरी सदमें में

इनाम की बौछार-

इनाम की बौछार-

अब जब चेन्नई सुपर किंग्स ने टाइटल के साथ सीजन 2021 का समापन कर दिया है तो हम कई सारे व्यक्तिगत अवार्ड की भी बात कर लेते हैं। यहां पर सीएसके की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले ऋतुराज गायकवाड ने ऑरेंज कैप हासिल की है जबकि पर्पल कैप हर्षल पटेल को मिली है। इन दोनों को इसके लिए ₹10 लाख रुपये का इनाम मिला है। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड को इमर्जिंग प्लेयर का भी अवार्ड मिला है और हर्शल पटेल ने गेम चेंजर ऑफ द सीजन का भी अवार्ड पाया है जिसके चलते फिर से 10 लाख रुपए का इनाम इनको मिला है।

किसको कितना पैसा मिला-

किसको कितना पैसा मिला-

सबसे बड़ा इनाम चेन्नई सुपर किंग्स को मिला है क्योंकि वह विजेता है और उनको इसके एवज में ₹20 करोड़ रुपए की राशि मिली है जबकि रनर-अप टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को साढ़े ₹12 करोड़ मिले हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8.75 करोड रुपए मिले हैं। यहां पर आईपीएल 2021 सीजन में अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम के सामने उनकी पुरस्कार राशि भी दी गई है-

इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड- ऋतुराज गायकवाड- 10 लाख रुपए

आईपीएल फेयर प्ले अवॉर्ड- राजस्थान रॉयल्स 10 लाख रुपए

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- सिमरोन हिटमायर 10 लाख रुपए

सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अवार्ड- केएल राहुल 10 लाख

पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- वेंकटेश अय्यर -10 लाख

परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन- रवि बिश्नोई- 10 लाख

पर्पल कैप- हर्षल पटेल- 10 लाख

ऑरेंज कैप- ऋतुराज गायकवाड 10 लाख

विजेता- चेन्नई सुपर किंग्स 20 करोड़ रुपए

उपविजेता- कोलकाता नाइट राइडर्स 12.5 करोड

तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स- 8.75 करोड़

चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़

Story first published: Saturday, October 16, 2021, 11:52 [IST]
Other articles published on Oct 16, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X