तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टी20 की डिमांड, चेतेश्वर पुजारा ने किए बैटिंग में अहम बदलाव, नेट्स में लगाए छक्के- VIDEO

IPL 2021: Cheteshwar Pujara adjusted his batting style for t20, hit sixes in CSK nets- Watch
Photo Credit: Cheteshwar Pujara Twitter
IPL 2021: CSK’s Cheteshwar Pujara is hitting sixes at will during net practice | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्लीः चेतेश्वर पुजारा को एक धीमा बल्लेबाज माना जाता है और इसी वजह से वह टेस्ट विशेषज्ञ के तौर पर ही जाने जाते हैं। इस बात को लेकर किसी को कोई आश्चर्य भी नहीं होता कि चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में अभी तक इतने मैच क्यों नहीं खेले हैं। अक्सर जब नीलामी होती है तो आप अपेक्षा नहीं करते कि पुजारा को कोई टीम खरीदेगी लेकिन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने मिथक को तोड़ते हुए भारत के इस बेजोड़ टेस्ट बल्लेबाज को अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल कर लिया है।

क्रिकेट की नई डिमांड के अनुसार खुद को ढालने लगे पुजारा-

क्रिकेट की नई डिमांड के अनुसार खुद को ढालने लगे पुजारा-

ऐसा लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स का यह बल्लेबाज अब क्रिकेट की नई डिमांड के अनुसार खुद को ढालने भी लगा है। T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करना चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज के लिए बहुत आसान काम नहीं है लेकिन उन्होंने इसके लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। चेतेश्वर पुजारा ने बैटिंग करते हुए अपने खड़े होने का अंदाज भी थोड़ा सा बदला है और उन्होंने उसी अंदाज में छक्का भी जड़ा है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

पुजारा इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स के नेट में बैटिंग कर रहे हैं। यह वीडियो ट्विटर पर एक यूजर के द्वारा पोस्ट किया गया है जहां पर आप 33 साल के बल्लेबाज को गेंदबाजों का सामना करते हुए और उनको हिट करते हुए देख सकते हैं।

पुरानी यादें, दो कट्टर प्रतिद्वंदी, शोएब ने इस अंदाज में सचिन के लिए की रिकवरी की दुआएं

ऊंची बैकलिफ्ट के साथ खेल रहे हैं पुजारा-

ऊंची बैकलिफ्ट के साथ खेल रहे हैं पुजारा-

पहले तो पुजारा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को डीप मिडविकेट के ऊपर मारते हैं। अगली गेंद को वह स्लॉग स्वीप कर देते हैं जो कि स्पिनर करण शर्मा की बॉल थी। इस दौरान पुजारा को ट्रैक पर आकर बल्ला चलाते हुए भी देखा जा सकता है। और इस वीडियो के आखिरी शॉट में आप देख सकते हैं कि पुजारा एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र पर एक हवा में शॉट भी लगाते हैं।

पुजारा के शॉट्स की वीडियो को आप यहां पर क्लिक करके देख सकते हैं

इस बार देखना दिलचस्प होगा कि पुजारा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे या फिर नहीं। जहां तक इस वीडियो की बात है तो आप पुजारा को बैटिंग में कुछ बदलाव करते हुए देख सकते हैं क्योंकि वे टेस्ट क्रिकेट में अपनी बैकलिफ्ट को काफी लो रखना पसंद करते हैं साथ ही गेंद को भी अपने शरीर के करीब से खेलते हैं। लेकिन इस बार आप देख सकते हैं कि पुजारा ने शॉट को खेलने के लिए ऊंची बैकलिफ्ट अपनाई हुई है ताकि जब गेंद बल्ले पर लगे तो प्रहार तेज हो सके।

मुंबई में है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम-

मुंबई में है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम-

जाहिर है T20 क्रिकेट में यह चीजें मायने रखती है कि गेंद और बल्ला कितनी स्पीड के साथ आ रहा है और उसमें आपने कितनी मसल्स पावर जनरेट की है।

चेतेश्वर पुजारा ने के कैश रिच लीग में 30 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 22 पारियां खेलते हुए 390 रन बनाए हैं और उनके नाम इस फॉर्मेट में एक ही अर्धशतक है। आपको बता दें कि पुजारा चेन्नई में ट्रेनिंग नहीं कर रहे हैं क्योंकि सीएसके की टीम इस समय मुंबई में है जहां पर उनको अपने शुरुआती पांच मुकाबले खेलने हैं। मुंबई में ही चेन्नई की टीम ट्रेनिंग कर रही है। 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगे।

Story first published: Wednesday, March 31, 2021, 12:31 [IST]
Other articles published on Mar 31, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X