तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021 CSK vs DC: 7 विकेट से जीती दिल्ली कैपिटल्स, धवन-शॉ ने किया बल्ले से कमाल

IPL 2021 CSK vs DC, LIVE cricket Score, Match update, Live commentary

मुंबईः आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर अपने सीजन की शुरुआत की। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया और सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के जबरदस्त खेल के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी से मात दे दी। इस मैच में पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था और चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको 189 रनों का टारगेट दिया जिसको दिल्ली कैपिटल्स के ओपनरों ने धमाकेदार पारियों के दम पर हासिल कर लिया।

अच्छे चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ और धवन ने 138 रनों की तेज साझेदारी करके धोनी एंड कंपनी से मैच छीन लिया। शॉ को हालांकि दो बार जीवनदान मिला जिसका बखूबी उन्होंने फायदा उठाया। इसके बावजूद हम कहेंगे की शॉ की पारी बहुत ही खूबसूरत रही और यह आने वाली टीमों के लिए भी एक खतरे की घंटी बज गई है। शॉ ने आउट होने से पहले 38 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 3 छक्के लगाए।

IPL 2021: सुरेश रैना ने कहा फैंस को स्पेशल थैंक्यू, CSK में वापस आकर हो रहा है फील गुडIPL 2021: सुरेश रैना ने कहा फैंस को स्पेशल थैंक्यू, CSK में वापस आकर हो रहा है फील गुड

इसके बाद शिखर धवन का शो जारी रहा लेकिन वे अपने शतक से चूक गए क्योंकि उनको शार्दुल ठाकुर ने 85 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया। धवन ने 10 चौके और 2 छक्के लगाकर केवल 54 गेंदों का सामना किया। इसके बाद जीत महज औपचारिकता थी जिसको ऋषभ पंत और मार्कस स्टोइनिस ने और आसान कर लिया।

इससे पहले सीएसके की ओर से रैना की बेहतरीन वापसी हुई जिन्होंने 54 रनों की शानदार पारी खेली। चेन्नई के ओपनरों को जल्दी आउट करने के बाद दिल्ली ने येलो आर्मी को दबाव में ला दिया था लेकिन मोइन अली ने रैना के साथ बढ़िया साझेदारी की और 36 रन बनाए। धोनी हालांकि खाता नहीं खोल सके लेकिन अंतिम ओवरों में सैम करन और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।

दिल्ली की टीम को हालांकि अपने दो प्रीमियर ओवरसीज पेसर कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्जे की सेवाएं नहीं मिल पाई थी क्योंकि ये प्रोटियाज गेंदबाज अभी भी अनिवार्य क्वारेंटाइम से गुजर रहे हैं। दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले में चार ओवरसीज खिलाड़ियों को चुना है जिसमें शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वॉक्स और टॉम करन हैं। स्टीव स्मिथ को जगह नहीं मिली है।

1
50810

IPL 2021 के पहले मैच के दौरान रोहित शर्मा ने अपने जूते पर क्या लिखा?IPL 2021 के पहले मैच के दौरान रोहित शर्मा ने अपने जूते पर क्या लिखा?

दूसरी और चेन्नई सुपर किंग्स ने फॉफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सैम करन और ड्वेन ब्रावो को ओवरसीज खिलाड़ी के तौर पर चुना है।

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, एमएस धोनी (w / c), मोइन अली, रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (w / c), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, टॉम कुरेन, अमित मिश्रा, अवेश खान

11:29 PM

मैच का अंत: दिल्ली ने वहीं से शुरू किया है जहां से उन्होंने पिछले सीजन में छोड़ दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स पर सात विकेट की जीत ऋषभ पंत की कप्तानी की शुरुआत है। चेन्नई सुपर किंग्स को कई जवाबों की तलाश होगी। सुरेश रैना की शानदार वापसी के अलावा, सीएसके सीजन के अपने शुरुआती खेल में प्रभावित करने में विफल रही।

11:10 PM

दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से मुकाबला जीतकर कमाल की शुरुआत की. यह ऋषभ पंत की कप्तानी की भी शानदार शुरुआत है.

11:08 PM

इसी बीच शार्दुल ठाकुर ने एक और विकेट ले लिया है. स्टोइनिस छक्के के साथ मैच खत्म करना चाहते थे लेकिन कैच आउट हो गए.

11:04 PM

स्टोइनिस ने ब्रावो पर गोली की तरह चौका मारकर जीत पर लगभग मोहर लगा दी है.

10:58 PM

क्रीज पर अब मार्कस स्टोइनिस आए हैं.

10:57 PM

85 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए धवन! धवन शतक से चूक गए, उनको शार्दुल ठाकुर ने पगबाधा कर दिया.

10:50 PM

16 ओवर के बाद स्कोर 158 रनों पर 1 विकेट.

10:44 PM

दिल्ली कैपिटल्स के 150 रन पूरे हुए. धवन मैच के सर्वोच्च स्कोरर बन चुके हैं.

10:44 PM

ऋषभ पंत ने खुद को प्रमोट करते हुए तीसरे नंबर पर उतारा है. शिखर धवन अभी भी चौके बरसा रहे हैं. दिल्ली आराम से लक्ष्य की ओर बढ़ती हुई.

10:38 PM

पृथ्वी शॉ की 38 गेंदों पर 72 रनों की चमत्कारी पारी का अंत हुआ. उनको ब्रावो की गेंद पर अली ने लपक लिया.

10:31 PM

एक और छक्का और फिर चौका! पृथ्वी शॉ ने मोइन अली पर निर्मम प्रहार करके बल्लेबाजी को मजाक बना कर रख दिया है. दिल्ली कैपिटल्स एक आसान जीत की और बढ़ती हुई.

10:28 PM

डीसी ने 10 के औसत से अब तक रन बनाए हैं. 12 ओवर के बाद स्कोर 121 रन. चेन्नई सुपर किंग्स एक बड़ी हार की और बढ़ती हुई.

10:25 PM

धोनी ने ब्रावो को गेंदबाजी पर लगा दिया है लेकिन नतीजा वही है जो पहले था. दिल्ली के बल्लेबाज रोके नहीं रुक रहे हैं.

10:19 PM

गब्बर ने भी 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई.

10:17 PM

पृथ्वी शॉ का शानदार अर्धशतक पूरा! केवल 27 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाकर यह पारी खेली गई. 10 ओवर में 99 रन बिना किसी नुकसान के पूरे हुए.

10:15 PM

एक और कैच छूटा! इस बार पृथ्वी शॉ का कैच ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ दिया.

10:12 PM

एक और छक्का! पृथ्वी शॉ यहां पर गेम को बदलते हुए नजर आ रहे हैं और धोनी एंड कंपनी उनके सामने मजबूर दिख रही है.

10:08 PM

स्पिनरों के बाद पिछले 2 ओवरों में केवल 10 ही रन आए हैं.

10:07 PM

इसी बीच पृथ्वी शॉ का कैच मोइन अली की गेंद पर छूट गया है. यह मिशेल सेंटनर थे जो फील्डिंग कर रहे थे.

10:04 PM

7वें ओवर से 5 ही रन आए.

09:59 PM

धवन 18 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं और शॉ इतनी ही गेंदों पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. सीएसके के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी बेहतरीन नजर आ रहे हैं.

09:58 PM

पहले पॉवरप्ले में स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन हो चुका है.

09:54 PM

5 ओवर में ही दिल्ली कैपिटल्स के 58 रन बन गए हैं.

09:51 PM

4.4 ओवर में ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं.

09:46 PM

धवन के बल्ले से चौके निकलना जारी था और अब उन्हें चौके के बाद सीधा छक्का मार दिया है. सैम करन महंगे साबित होते हुए.

09:42 PM

अभी तक सही शुरुआत हुई है. 3 ओवरों के बाद 24 रन.

09:39 PM

पृथ्वी शॉ ने लगाया दिल्ली की पारी का पहला छक्का!

09:38 PM

2 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 16 रन.

09:36 PM

धवन के बल्ले से दूसरा चौका. 8 रन अभी तक बाउंड्री से ही आए हैं.

09:33 PM

सैम करन दूसरा ओवर फेंकने आए हैं.

09:32 PM

पहले ओवर से 9 रन आए.

09:31 PM

धवन ने भी चौके के साथ खाता खोला.

09:30 PM

पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की जोड़ी ओपनिंग पर. शॉ ने दीपक चाहर पर चौके के साथ की शुरुआत

09:13 PM

सीएसके ने 20 ओवर में बनाए 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन. सैम 15 गेंदों पर 34 रन बनाकर अंतिम गेंद पर आउट. यह एक बढ़िया स्कोर है. सुरेश रैना, सैम करन और जडेजा की बढ़िया बैटिंग रही.

09:11 PM

50 रनों की पार्टनरशिप! सैम करन और रविंद्र जडेजा के बीच 26 गेंदों पर ये साझेदारी बनी.

09:09 PM

वॉक्स की पहली ही गेंद पर चौका. सैम करन अंतिम ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन लेना चाहेंगे.

09:06 PM

23 रन का बड़ा ओवर!

09:06 PM

भाई टॉम की बखिया उधेड़ते हुए सैन ने दो छक्के और एक चौका लगातार मार दिया है.

09:05 PM

दो भाईयों के बीच मुकाबला! टॉम की गेंद पर सैम ने जड़े लगातार दो छक्के.

09:02 PM

आवेश खान की बेहतरीन गेंदबाजी. 4 ओवर में केवल 23 रन देकर 2 विकेट लिए. 18 ओवर के बाद स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन.

08:57 PM

सीएसके के 150 रन भी पूरे हो गए हैं.

08:56 PM

17वे ओवर में सात रन आए.

08:52 PM

सैम करन क्रीज पर आए हैं.

08:48 PM

धोनी जीरो पर आउट! आवेश खान ने किया बोल्ड. छठा विकेट गिरा.

08:44 PM

धोनी क्रीज पर आए हैं.

08:44 PM

रैना आउट हुए! जडेजा के साथ गलतफहमी के चलते वे 54 रन बनाकर रन आउट हुए.

08:39 PM

रविंद्र जडेजा की चोट के बाद वापसी, स्टोइनिस के ओवर में लगातार दो चौके लगा दिए.

08:38 PM

रविंद्र जडेजा बैटिंग के लिए आए हैं. 14 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन.

08:36 PM

रायडू आउट हुए! दिल्ली कैपिटल्स को इस विकेट की जरूरत थी. शिखर धवन ने मैच का तीसरा कैच पकड़ा. राय़डू 23 रन बनाकर टॉम करन का शिकार हुए.

08:32 PM

रैना ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 32 गेंदों पर फिफ्टी लगाई.

08:29 PM

रैना-राडयू के बीच 24 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

08:28 PM

मार्क स्टोईनिस अपना पहला ओवर फेंकने आए हैं लेकिन अब दोनों बल्लेबाज सेट हो चुके हैं. रायडू ने उनकी नो-बॉल को छक्के के लिए जड़ दिया. फ्री हिट पर भी सीएसके को चार रन मिल गए हैं.

08:25 PM

मिश्रा का महंगा ओवर. 17 रन बने. 12 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर स्कोर 98 रन हो चुका है.

08:22 PM

रैना ने स्पिन के साथ खेलते हुए एक और लंबा छक्का लगाया.

08:21 PM

अमित मिश्रा का स्वागत इस बार रैना ने छक्के से किया!

08:20 PM

अश्विन के चार ओवरों में 47 रन बने और उन्होंने एक विकेट लिया.

08:19 PM

अश्विन का बेहद महंगा होना लगातार जारी है क्योंकि रायडू ने भी इस ऑफ स्पिनर के स्पैल के अंतिम ओवर की शुरुआत छक्के के साथ की है.

08:17 PM

पृथ्वी शॉ ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर बाउंड्री पर कमाल की फील्डिंग करते हुए रैना का दमदार शॉट रोक दिया और टीम के लिए दो रन बचाए. 10 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 3 विकेट पर 70 रन जा चुका है.

08:14 PM

हालांकि अश्विन का महंगा होना लगातार जारी है. रैना ने इस ओवर की अंतिम गेंद पर भी छक्का मार दिया है. 9 ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट पर 66 रन. दूसरे छोर पर बैटिंग करने अंबाती रायडू आए हैं.

08:10 PM

अली ने रिवर्स स्वीप मारने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया है. उनको शिखर धवन ने लपक लिया. अली ने 24 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली और अश्विन को आखिर उनका पहला शिकार मिल ही गया.

08:08 PM

आर अश्विन का महंगा होना लगातार जारी है. उनको मोइन अली ने लगातार दो छक्के जड़ दिए हैं.

08:07 PM

मिश्रा के ओवर से केवल 5 रन आए. उनका भी पहला ओवर बढ़िया रहा.

08:05 PM

दूसरे छोर से भी बेहद अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा को बुलाया गया है.

08:03 PM

7 ओवर के बाद चेन्नई की टीम का स्कोर 2 विकेट पर 43 रन.

08:02 PM

अश्विन एक बार फिर से महंगे साबित होते हुए. उनके ओवर से दो चौके आ चुके हैं.

08:00 PM

टॉम का ओवर अच्छा रहा. इसमें 3 ही रन बने.

07:57 PM

अब टॉम करन अपना पहला ओवर फेंकने के लिए आए हैं. ये टॉम का दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू मुकाबला है.

07:56 PM

5 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 30 रनों पर दो विकेट. सुरेश रैना और मोइन अली ने पिछले ओवरों में कुछ बढ़िया चौके लगाकर लय पाने के संकेत दिए हैं.

07:53 PM

आखिरकार सबसे अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी के लिए आ गए हैं. उनका स्वागत सुरेश रैना ने आते ही चौके के साथ किया.

07:52 PM

चौथे ओवर में दो चौके के साथ मोइन अली ने 9 रन बटोरे हैं. इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 20 रन हो गया है.

07:49 PM

चौथे ओवर में मोइन अली ने चौके के साथ अपना खाता खोला है. दूसरे छोर पर सुरेश रैना मौजूद हैं.

07:47 PM

क्रिस वॉक्स ने दिल्ली को दूसरी सफलता दिला दी है. ऋतुराज गायकवाड़ केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने स्लिप में शिखर धवन को कैच थमा दिया है. इसके साथ ही दिल्ली ने सीएसके के दोनों ओपनर आउट कर दिए हैं.

07:39 PM

सीएसके का पहला विकेट गिर गया है. आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स को पहली सफलता दिलाते हुए फाफ डु प्लेसिस को LBW आउट कर दिया है.

07:36 PM

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से दूसरा ओवर आवेश खान फेंकने आए हैं.

07:35 PM

पहला ओवर समाप्त होने के बाद सीएसके ने एक ओवर में 5 रन बना लिए हैं.

07:31 PM

क्रिस वॉक्स दिल्ली कैपिटल्स की टीम का पहला ओवर फेंकने के लिए आए हैं.

07:12 PM

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (w / c), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, टॉम कुरेन, अमित मिश्रा, अवेश खान

07:12 PM

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, एमएस धोनी (w / c), मोइन अली, रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

07:02 PM

ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर लिया बॉलिंग का फैसला

07:01 PM

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में दो डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों और अमित मिश्रा को 100वें टी20 मुकाबले के लिए स्पेशल कैप दी गई.

06:24 PM

ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अधिकांश गुर धोनी से ही सीखे हैं.

06:21 PM

इस मुकाबले को भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने गुरु बनाम चेले का मुकाबला कहा है. यह ऋषभ पंत और धोनी के बीच बतौर कप्तान मैच है.

06:13 PM

आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी.

Story first published: Saturday, April 10, 2021, 23:29 [IST]
Other articles published on Apr 10, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X