तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

DC vs MI, Match 13: दिल्ली कैपिटल्स ने मारी बाजी, मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया

IPL 2021: DC vs MI Match 13 Live Cricket Score, Delhi Capitals vs Mumbai Indians

चेन्नईः एमए चिंदबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस हो हरा दिया हैं। दोनों ही टीम अच्छी फॉर्म में चल रही थी और यह मुकाबला रोमांचक हुआ जिसमें अंतिम ओवर में दिल्ली बाजी मारने में कामयाब रही। दिल्ली की टीम अभी तक वानखेड़े में खेल रही थी लेकिन डीसी ने चेन्नई में भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला करते हुए 137 रन बनाए थे जिसको दिल्ली ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।

दिल्ली की पारी में टॉप ऑर्डर में शिखर धवन ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 33 रनों की बढ़िया पारी खेली। इसके अलावा ललित यादव ने नाबाद 22 और हेटमायर ने 9 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए।

दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंनें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड और ईशान किशन जैसे मुंबई के सबसे बड़े हिटरों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित शर्मा ने 30 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली।

DC vs MI: मिश्रा का विकेटों का चौका, धवन की पारी, कांटे के मुकाबले में दिल्ली ने मारी बाजीDC vs MI: मिश्रा का विकेटों का चौका, धवन की पारी, कांटे के मुकाबले में दिल्ली ने मारी बाजी

दिल्ली की ओर से शिखर धवन धवन बेहरीन फॉर्म में चल रहे हैं और पृथ्वी शॉ व ऋषभ पंत भी बढ़िया लय में हैं जबकि मुंबई इंडियंस चारो ही बार 160 से ऊपर का स्कोर करने में नाकामयाब साबित हुई। यह टीम डेथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के दम पर अपने पिछले दो मैच जीत पाई थी।

ICC कर सकती है साउथ अफ्रीका क्रिकेट को सस्पेंड, प्रोटियाज कप्तानों ने जताई गहरी चिंताICC कर सकती है साउथ अफ्रीका क्रिकेट को सस्पेंड, प्रोटियाज कप्तानों ने जताई गहरी चिंता

1
50821

ईशांत शर्मा यह मैच नही खेल रहे हैं। मैच से पहले जानकारी आ चुकी है कि शर्मा आईपीएल के बाकी मुकाबलों के लिए फिट हो चुके हैं। उनकी अनुपस्थिति में आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करके सबका दिल जीता है। एनरिक नॉर्खिया को भी अभी तक एक्शन में नहीं देखा गया है। उन्होंने पिछले सीजन में कैगिसो रबाडा के साथ मिलकर बेहतरीन पेस अटैक जोड़ी का निर्माण किया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

डीसी: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (w / c), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, अवेश खान।

एमआई: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), रोहित शर्मा (सी), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

मैच की हाईलाइट्स को पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें-

11:41 PM

मैच का अंतः यह एक बराबरी का मुकाबला था लेकिन मुंबई के पास कई सवालों के जवाब नहीं हैं. उनकी टीम लगातार चौथी बार 160 से ऊपर का स्कोर नहीं कर पाई. वे सीजन के सबसे कम स्कोर 137 रनों पर आउट हो गए. गेंदबाजी में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मीडिल-ऑर्डर को लेकर चिंता बढ़ गई है. दूसरी और दिल्ली की टीम बहुत अच्छी स्थिति में है. उन्होंने चेन्नई में अच्छी शुरुआत कर दी है. हां, पृथ्वी शॉ की अनिरंतरता टॉप ऑर्डर में एक मुद्दा है लेकिन धवन बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में हैं.

11:25 PM

दिल्ली कैपिटल्स ने मारी बाजी, मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया. पोलार्ड का अंतिम ओवर केवल एक गेंद तक चला.

11:22 PM

अंतिम ओवर में जीत के लिए केवल 5 रनों की दरकार

11:19 PM

इस पर भी केवल एक रन बना.

11:19 PM

बुमराह ने एक और नो-बॉल फेंक दी है.

11:17 PM

1 ही रन बना है फ्री हिट पर.

11:16 PM

बुमराह बॉलिंग करने आए हैं. पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना. लेकिन यह नो-बॉल थी. फ्री हिट

11:16 PM

18 ओवर के बाद स्कोर-123-4

11:12 PM

हेटमायर ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया

11:09 PM

बोल्ट-बुमराह का जादू फिर चलता हुआ.

11:08 PM

पंत 7 रनों पर आउट होकर मैच फिनिश नहीं कर पाए. हेटमायर बैटिंग पर हैं. पंत का विकेट बुमराह को मिला

11:02 PM

जयंत यादव ने बुमराह की पहली ही गेंद पर घुमाकर चौका लगाया. जबरदस्त शुरुआत.

11:01 PM

16 ओवर के बाद स्कोर- 107-3

10:59 PM

पंत काफी रिस्क ले रहे हैं. यदि वे आउट होते हैं तो दिल्ली के लिए मैच फंस जाएगा.

10:58 PM

ऋषभ पंत ही यहां से मैच जिता सकते हैं. वर्ना सभी जानते है कि बुमराह-बोल्ट डेथ ओवर में क्या कर रहे हैं.

10:57 PM

दिल्ली की टीम थोड़ी घबराई हुई लग रही है क्योंकि ललित यादव ने अभी खुद को लगभग रन आउट करा लिया था.

10:55 PM

एक और स्पिनर का कोटा पूरा हुआ. राहुल चाहर ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 29 रन दिए.

10:54 PM

करामाती बल्लेबाज ऋषभ पंत बैटिंग करने आए हैं.

10:53 PM

आखिर चाहर ने फिर मुंबई की वापसी करा दी. धवन एक और छक्का लगाने के फेर में बाउंड्री पर क्रुनाल के हाथों लपके गए. उन्होंने 45 रन बनाए.

10:51 PM

इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 100 रन हुआ.

10:51 PM

राहुल चाहर की इस गेंद पर फिर चौका लगा. यहां मुंबई इंडियंस धवन के सामने बाद में वापसी करने का अपना जादू शायद खो रही है.

10:50 PM

धवन ने दिल्ली की पारी का पहला छक्का लगा दिया है.

10:47 PM

जयंत यादव का अच्छा स्पैल खत्म हो गया है. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया. 14 ओवर के बाद स्कोर 90-2

10:42 PM

गेंद बदली गई है. देखना होगा गेंदबाजी पर क्या फर्क पड़ता है.

10:41 PM

दिल्ली धीरे-धीरे मैच जीतने की ओर बढ़ती हुई लेकिन मुंबई ऐसी स्थितियों से पहले भी दो मैच जीत चुकी है.

10:41 PM

13 ओवर के बाद स्कोर 86-2

10:36 PM

12 ओवर के बाद स्कोर- 83-2. धवन 31 गेंदों पर 32 रन बनाकर क्रीज पर. वे 4 चौके लगा चुके हैं.

10:29 PM

11 ओवर के बाद स्कोर- 76-2

10:26 PM

शिखर धवन यहां पर जीत की ओर लेकर जाते हैं तो उनको अंत तक रहना होगा. धवन ने चाहर पर शानदार चौका लगाया.

10:24 PM

10 ओवर के बाद स्कोर 68-2

10:23 PM

पोलार्ड ने मुंबई को बड़ा विकेट दे दिया है. स्टीव स्मिथ जम चुके थे लेकिन वे पोलार्ड की गेद पर पगबाधा हो गए. उन्होंने 29 गेंदों पर 33 रनों की बढ़िया पारी खेली.

10:14 PM

स्मिथ-धवन के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई.

10:13 PM

स्टीव स्मिथ काफी अच्छे दिख रहे हैं. वे 26 रनों पर पहुंच चुके हैं और धवन 20 रनों पर बैटिग कर रहे हैं.

10:10 PM

8 ओवर के बाद स्कोर 52 रन.

10:04 PM

पिछले दो मैचों में मुंबई के ट्रंप कार्ड साबित हुए राहुल चाहर आए हैं.

10:00 PM

पॉवरप्ले के बाद स्कोर 39-1

09:56 PM

5 ओवर के बाद स्कोर 34 रन.

09:52 PM

बुमराह बॉलिंग पर आए हैं.

09:51 PM

स्मिथ अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं. 4 ओवर के बाद स्कोर 28-1

09:47 PM

3 ओवर के बाद स्कोर 22 रन, 1 विकेट

09:44 PM

स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी का पहला चौका लगाया. बोल्ट की गेंद पर विकेट के पीछे शानदार दिशा दिखाई

09:43 PM

स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए हैं. 2 ओवर के बाद 16-1

09:39 PM

जयंत यादव को पृथ्वी शॉ का विकेट जरूर मिल गया है. पृथ्वी ने केवल 7 रन बनाए.

09:37 PM

हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त कैच लेकर शिखर धवन को चलता करने का दावा किया जो थर्ड अंपायर ने झूठा साबित कर दिया. यह अच्छा प्रयास था लेकिन कैच नहीं था. 1 ओवर के बाद स्कोर 5-0

09:33 PM

बोल्ट के पहले ही ओवर में चौका लगाया है धवन ने और खाता खोला

09:32 PM

शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी क्रीज पर

09:14 PM

दिल्ली की शानदार गेंदबाजी. मुंबई इंडियंस को 137 रनों पर रोका.

09:13 PM

राहुल चाहर अंतिम ओवर में आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए. 9वां विकेट गिरा है. चाहर ने 6 गेंदों पर 6 रन बनाए.

09:09 PM

रबाडा ने जयंत यादव को चलता कर दिया. उन्होंने 22 गेंदों पर 23 रनों की उम्दा पारी खेली. 19 ओवर के स्कोर 130-8

09:04 PM

अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए.

09:03 PM

अमित मिश्रा को चौथा विकेट मिला. ईशान किशन 28 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए.

08:59 PM

ओवर से 6 रन आए. 17 ओवर के बाद स्कोर 120-6

08:57 PM

कैगिसो रबाडा ओवर कर रहे हैं. ईशान किशन ने चौका लगाया है.

08:54 PM

16 ओवर के बाद स्कोर 114-6

08:50 PM

आखिर ईशान किशन ने छक्के के साथ मुंबई को कुछ राहत दी.

08:45 PM

14 ओवर के बाद स्कोर- 96-6

08:41 PM

मार्कस स्टोइनिस बॉलिंग करने आए हैं.

08:38 PM

13 ओवर के बाद स्कोर 6 विकेट पर 89 रन

08:35 PM

पोलार्ड 2 रन पर चलते बने. अब जयंत यादव आए हैं.

08:32 PM

अमित मिश्रा यहां पर कहर ढाते हुए. पोलार्ड को उन्होंने गजब की गुगली पर पगबाधा कर दिया है.

08:28 PM

11 ओवर के बाद 85-5

08:27 PM

केवल 1 रन बनाकर आउट हुए क्रुणाल. पोलार्ड बैटिंग के लिए आए हैं.

08:26 PM

ललित यादव को पहला विकेट मिला है. क्रुनाल पांडया प्लेड-ऑन हो गए. फिर से मुंबई खराब बैटिंग करती हुई.

08:23 PM

10 ओवर के बाद स्कोर 78-4

08:22 PM

क्रुनाल पांड्या बैटिंग के लिए आए हैं. दोनों ही छोर पर लेप्ट हेंडर मौजूद.

08:20 PM

अमित मिश्रा ने एक और विकेट इसी ओवर में ले लिया. हार्दिक पांड्या पहली ही गेंद पर जीरो रन बनाकर आउट हो गए. 9 ओवर के बाद स्कोर 77-4

08:17 PM

रोहित शर्मा अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 44 रनों के स्कोर पर अमित मिश्रा पर सीधा छक्का मारने के प्रयास में आउट हो गए. 30 गेंदों पर यह पारी खेली.

08:12 PM

15 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए सूर्यकुमार. बैटिंग के लिए ईशान किशन आए है

08:10 PM

आवेश खान ने छक्का खाने के बाद वापसी की और सूर्यकुमार यादव को विकेट के पीछे एज कराकर आउट कर दिया. 7 ओवर के बाद स्कोर 67-2

08:08 PM

रोहित शर्मा ने आवेश खान पर छक्का जड़कर तीसरा सिक्स लगा दिया है.

08:05 PM

आवेश खान बॉलिंग पर आए हैं.

08:01 PM

6 ओवर के बाद 55-1. पॉवरप्ले समाप्त हुआ.

07:59 PM

यादव का एक और शानदार स्वीप. एक और चौका.

07:59 PM

सूर्यकुमार यादव का एक और चौका. 50 रन पूरे हुए.

07:57 PM

अमित मिश्रा बॉलिंग करने आए हैं.

07:57 PM

5 ओवर के बाद स्कोर 45-1

07:56 PM

रोहित ने रबाडा को सीधे शॉट पर छक्का के लिए उड़ा दिया. यह उनकी पारी का दूसरा छक्का है.

07:54 PM

यादव को फिर विकेट के पीछे चौका मिला.

07:53 PM

कैगिसो रबाडा को गेंदबाजी दी गई है.

07:53 PM

चौथा ओवर समाप्त करते हुए रोहित ने छक्का लगाया. स्कोर 31-1. रोहित 14 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद हैं. 2 चौके 1 छक्का लगा चुके हैं.

07:51 PM

रोहित ने स्वीप करके चौका लगाया.

07:50 PM

यादव का एक रिकॉर्ड है. वे अश्विन की गेंद पर कभी भी आउट नहीं हुए है.

07:49 PM

चौथे ओवर की शुरुआत भी चौके से हुई. यादव ने विकेट के पीछे चौका लेने में कामयाबी हासिल की. यह एक मोटा एज था.

07:48 PM

बाउंड्री के साथ तीसरा ओवर समाप्त हुआ. स्कोर हुआ 16-1

07:45 PM

सूर्यकुमार यादव बैटिंग पर आए हैं. वे दिलकश फॉर्म में हैं और देसी एबी डिविलियर्स जैसे लगते हैं.

07:42 PM

आखिर पहला विकेट गिरा. स्टोईनिस ने डिकॉक को विकेट के पीछे एज निकलवाकर चलता कर दिया.

07:41 PM

बढ़िया ओवर. 2 ओवर के बाद 9-0

07:40 PM

इस ओवर में भी पगबाधा की तगड़ी अपील हुई. अंपायर ने फिर नकार दिया. बल्लेबाज फिर रोहित थे.

07:38 PM

आर अश्विन अगला ओवर कर रहे है.

07:37 PM

पहले ओवर में पगबाधा की अपील भी हुई और अंतिम गेंद पर हेटमायर की चौका बचाने वाली फील्डिंग भी देखी गई. दोनों ही मौकों पर रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे. 1 ओवर के बाद स्कोर 6-0

07:33 PM

मार्कस स्टोइनिस के ओवर के साथ दिल्ली की गेंदबाजी शुरू हुई है.

07:30 PM

मुंबई के लिए ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा के साथ क्विंटन डी काॅक आ चुके हैं.

07:11 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

07:10 PM

मुंबई इंडियंस ने एडम मिल्ने की जगह पर जयंत यादव को लिया है.

07:09 PM

दिल्ली की टीम ने अमित मिश्रा और शिमरोन हेटमायर को लिया है. मेरीवाला और क्रिस वॉक्स नहीं खेल रहे हैं.

07:02 PM

DC के खिलाफ MI ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

05:17 PM

दिल्ली कैपिटल्स की टीम सीजन 2021 में पहली बार चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में खेलने जा रही है. मुंबई की टीम पहले से ही यहां मौजूद है और 3 में से दो मैच जीत चुकी है.

Story first published: Tuesday, April 20, 2021, 23:42 [IST]
Other articles published on Apr 20, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X