तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'सिर्फ यह खिलाड़ी ही छुड़ा सकता है बुमराह की गेंदबाजी के छक्के', गौतम गंभीर ने बताया बल्लेबाज का नाम

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक एक भी खिताब न जीत पाने वाली टीमों में एक नाम विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी है, जिसे 2016 सीजन के फाइनल में हार का सामना करने के बाद लगातार संघर्ष करना पड़ा है। 2016 की हार के बाद आरसीबी की टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा कि 3 सीजन तक वो प्लेऑफ में भी जगह बना पाने में नाकाम रही, हालांकि आईपीएल 2020 में आरसीबी ने वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन सनराईजर्स हैदराबाद के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा।

और पढ़ें: 'धोनी के आने से रवि और विराट भाई को मिलेगी मदद', विश्वकप में माही के जुड़ने से खुश हैं शार्दुल ठाकुर

Gautam Gambhir praises ABD, Says only he can take on someone like Jasprit Bumrah | वनइंडिया हिंदी

वहीं 14वें सीजन में भी आरसीबी की टीम ने शानदार आगाज किया है और प्लेऑफ में जगह बनाने की ओर नजर आ रही है। आईपीएल 2021 के पहले चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने शानदार आगाज करते हुए 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है और फिलहाल 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज हैं।

और पढ़ें: T20 World Cup के बाद कोच पद पर बने रहने से रवि शास्त्री ने किया इंकार, BCCI जल्द मांगेगा नये आवेदन

सिर्फ यह खिलाड़ी छुड़ा सकता है बुमराह के छक्के

सिर्फ यह खिलाड़ी छुड़ा सकता है बुमराह के छक्के

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में विराट कोहली अपनी टीम के साथ इस लय को बरकरार रखने के लिये उतरेंगे और कोशिश करेंगे कि उनकी टीम को पहला आईपीएल खिताब दिलाने में कामयाबी मिल सके। केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर का मानना है कि आरसीबी की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो विपक्षी टीम पर एकतरफा दबाव बनाकर उनके इस सपने को साकार कर सकते हैं।

स्टार स्पोर्टस नेटवर्क के साथ बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा,'उसके (विराट) पास एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी हैं जो सभी टीमों पर भारी पड़ सकते हैं। अगर मैक्सवेल नहीं चलते हैं तो डिविलियर्स ऐसे खिलाड़ी हैं जिसका बड़ा फायदा उन्हें हो सकता है क्योंकि आईपीएल में सिर्फ एक ही खिलाड़ी है जो कि जसप्रीत बुमराह जैसे खतरनाक गेंदबाज के छक्के छुड़ा सकता है और वो हैं डिविलियर्स। मैंने किसी और बल्लेबाज को बुमराह के खिलाफ लगातार ऐसा करते हुए नहीं देखा है लेकिन एबी डिविलियर्स का स्तर ही अलग है।'

विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी आरसीबी

विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी आरसीबी

उल्लेखनीय है कि गौतम गंभीर यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिये स्टार स्पोर्टस की हिंदी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा बने हुए हैं। गंभीर का मानना है कि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर लगातार जमा हो रहा दबाव इस बार उन्हें विजेता बना सकता है।

उन्होंने कहा,'विराट कोहली के स्टैंडर्ड से देखें तो वो विपक्षी टीम पर खुलकर वार करना चाहेंगे और सामने वाली टीम पर दबाव बनाना चाहेंगे, खासतौर से आईपीएल में। पिछले कई सालों से खिताब न जीत पाने का दबाव कोहली और डिविलियर्स पर लगातार बढ़ता जा रहा है जो कभी न कभी जरूर फूटेगा और जिस लय में आरसीबी अभी है, वो इस बार खिताब को जरूर अपने नाम कर सकती है।'

आईपीएल में होते हैं सिर्फ 2-3 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज

आईपीएल में होते हैं सिर्फ 2-3 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज

गौतम गंभीर ने आगे बात करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आपके पास 5 से 6 विश्वस्तरीय गेंदबाज होते हैं लेकिन आईपीएल में यह विकल्प आपके पास नहीं होता है जिसके चलते वो एकतरफा दबाव आप आईपीएल में नहीं बना पाते हैं और दबाव बल्लेबाजों पर भी देखने को मिलता है।

उन्होंने कहा,'आईपीएल में आपके पास 2 से 3 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज होते हैं और बाकी के गेंदबाज घरेलू स्तर के होते हैं जिनके जरिये न सिर्फ आपको दबाव बनाना होता है बल्कि इन गेंदबाजों की वजह से आप पर भी दबाव बनता है। विराट और डिविलियर्स की बात करें तो वो इन गेंदबाजों के खिलाफ चार्ज लेकर दबाव बना सकते हैं। आप लगातार खिताब नहीं जीत पा रहे हैं इसका दबाव भी नजर आता है लेकिन कभी-कभी यह दबाव आपको खिताब जीतने में भी मदद गार होता है।'

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 का बचा हुआ सीजन 19 सितंबर से दुबई में खेला जाना है, वहीं आरसीबी की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 सितंबर से अबुधाबी में अपने कैंपेन का आगाज करेगी।

Story first published: Thursday, September 16, 2021, 17:43 [IST]
Other articles published on Sep 16, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X